Saturday, September 14, 2024
HomeNewsकिस्मत बिगाड़ सकती है 10 बातें | 10 बातों से रहे...

किस्मत बिगाड़ सकती है 10 बातें | 10 बातों से रहे सावधान

मुश्किलों बढ़ा सकती है 10 बातें साथ ही किस्मत भी बिगाड़ सकती है । आप कौन सी दवा खाते हैं और क्यों खाते हैं किसी को नहीं बताएं

10 बातें दूसरों को बताएंगे तो

  • दुर्भाग्य बढ़ाएंगे
  • दरिद्र हो जाएंगे
  • बड़ा पछताएंगे

10 बातों से रहे सावधान किस्मत बिगड़ सकती है 10 बातें

बॉलीवुड जो गुप्त रखनी चाहिए हर किसी को नहीं बताना चाहिए वह आप की बीमारी , आपकी कमजोरी आपको कौन सा रोग है आपकी क्या कमजोरी है यह दोनों बातें जिसको जरूरी है उसी को बताएं |

आप कौन सी दवा खाते हैं और क्यों खाते हैं किसी को नहीं बताएं

वित्त आपको हर समय एक नहीं बताना चाहिए कि आपके पास कितना बैंक बैलेंस है और कितना कर्ज है ।
ऐसा कहा जाता है कि आप की दवाओं के बारे में हर किसी को बताने से दवाओं का प्रभाव कम हो जाता है ।
कौन सी है वह तीसरी बात जो हमें नहीं बतानी है किसी को । आपने किस गुरु से दीक्षा लिया है आप का गुरु मंत्र क्या है यह सब नहीं बताना चाहिए ।
अगर आप बहुत एकदम को गोपनीय रखते हैं तो यह भी पारलौकिक धन है ।

आप हर रोज किसकी पूजा करते हैं पूजा कैसे करते हैं पूजा में क्या पढ़ते हैं ।

किन मंत्रों का जाप करते हैं । यह सभी बातें गुप्त रखनी चाहिए और किसी को नहीं बतानी चाहिए ।
ऐसी बातें बताने से आपकी पूजा और गुरु दीक्षा निष्फल हो जाते हैं ।
कोई अपने घर में आय उसको ले जाकर अपना आप अपना घर का पूजा घर मत दिखा लीजिए । दअगर रायचंद जाएंगे तो आपके पूजा घर में 4 कमियां निकाल कर आएंगे ।

पांचवी बात दान पुण्य या सामाजिक कार्य के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए ।

दान और पुण्य हमेशा गुप्त रखना चाहिए । दान और पुण्य को गुप्त रखेंगे तो ही उसका फल मिलेगा । गोपनीय दान देवताओं की नजर में रहता है ।

गुप्त बातें और मन के जो भी विचार हैं उनको किसी को ना बताएं । आपके मन में किसी बात को लेकर अवसाद है, क्रोध है या घृणा है, तो यह बातें भी किसी को ना बताएं । लोगों के मन में आपके बारे में वैसे ही विचार बनने लगेंगे ।

बल्कि इस बोझ को उतारने के लिए आपको एकांत पूजा स्थान में बैठकर के दरवाजा पूजा स्थान का बंद करके अपने देवी-देवताओं के सामने अपनी सारी बातें कर देनी चाहिए ।
जब आप अपने मन की सारी पीड़ा अपनी देवी देवताओं के सामने कहेंगे आपको रिप्लाई भी मिलेगा ।

अन्य पढ़े

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments