2025 Dashara kitne tarikh ko hai :- 2025 में दशहरा 04 अक्टूबर को मनाया जाएगा । आश्विन मास के शुक्ल पक्ष के दसवीं तिथि को बनाया जाने वाला दशहरा असत्य पर सत्य का विजय का प्रतीक है ।
Table of Contents
2025 mein dashara kitne tarikh ko hai
दशमी तिथि आरंभ | 01 अक्टूबर 2025 [ संध्या 7:01 ] |
दशमी समापन तिथि | 02 अक्टूबर 2025 [ संध्या 2:09 ] |
श्रवण नक्षत्र प्रारंभ | 02 अक्टूबर 2025 [ सुबह 9:13 ] |
श्रवण नक्षत्र समाप्त | 03 अक्टूबर 2023 [ सुबह 9:34 ] |
दशहरा 2025 शुभ मुहूर्त
- दशावी तिथि प्रारंभ 01 अक्टूबर 2025 को शाम 7 बजकर 5 मिनट से शुरू होता है ।
- दशवी तिथि समाप्त 02 अक्टूबर 2025 को संध्या 7:10 बजे तक है ।
- श्रवण नक्षत्र प्रारंभ 02 अक्टूबर 2025 को सुबह 9:13 से प्रारंभ होकर
- श्रवण नक्षत्र समाप्त 03 अक्टूबर 2025 को सुबह 9:34 तक है ।
- विजय मुहूर्त 02 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2:09 बजे से 2:56 बजे तक है ।
- अमृत काल अक्टूबर 2025 को सुबह 11:33 से दोपहर 1:02 तक है ।
- दुर्मुहूर्त 23 अक्टूबर को सुबह 11:51 से लेकर 12:38 तक है ।
दशहरा क्यों मानते हैं | dashara kyon manate hain
कई पौराणिक कथाओं में से सबसे अधिक लोकप्रिय कथा भगवान राम का है । जब भगवान राम ने लंका ( अभी का श्रीलंका ) में जा कर रावण का वध करके सीता माता को बचाया था , तभी से अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए दशहरा बनाते है ।
हर साल लोग इस दिन रावण के पुतले को जलाते है । बहुत जगहों पर तो रामलीला का भी आयोजन किया जाता है । साथ ही मेले भी लगाए जाते है ।
अच्छाई की बुराई पर जीत का संदेश हमारे समाज में देता है ।
यह त्यौहार मुख्य रूप से बिहार, up , पंजाब , हरियाणा
दशहरा कैसे मनाया जाता हैं | 2025 mein dashara kaise manaye
कोरोना काल मे लोग अपनी खुशियों को वयक्त करने के लिए अपने स्मार्ट फोन का उपयोग कर रहे है । शायरी आज कल भेजकर या अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर अपनी खुशियां बनाते है ।
dashara per nibandh | दशहरा पर निबंध
दशहरा पर निबन्ध लिखना चाहते है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट में से अपनी सुविधा के अनुसार आप लिख ले । हमारी कोशिश है कि सभी को इसका लाभ मिले । जो दशहरा पर निबंध लिखना चाहते है ।
aaj dashara | आज दशहरा कैसे मनाया जाता है ।
सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन के दौड़ में दशहरा मनाने का तरीका भी बदल गया है । लेकिन मान्यता वोही है । लोग अपने तरीके बदले है आस्था नही । आज भी लोग मेला देखने जाते है । रावण का पुलते को जलाया जाता है ।
कोरोना में दशहरा पर्व कैसे बनाया जायेगा ।
कोरोना में सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए । दशहरा बनाया जायेगा । 2025 में हमारा एक मात्र होना चाहिए कि कोरोना को हराना । इसपर विजय प्राप्त कर हम इस त्यौहार को खुशी मन से मनाया जायेगा।
दशहरा: यह त्योहार आपको बेहतर इंसान कैसे बना सकता है?
दशहरा एक ऐसा त्योहार है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह त्योहार लोगों को प्रेरित करता है कि वे अच्छे कर्म करें और बुराई से दूर रहें। दशहरा हमें बेहतर इंसान बनने में मदद कर सकता है।
अन्य त्यौहार के बारे में पढ़े