Saturday, December 7, 2024
Homeजीवन परिचयIshan Kishan Biography Hindi

Ishan Kishan Biography Hindi

ईशान किशन का जीवन परिचय (Ishan Kishan Biography In hindi | Family | Brother | height | Netwoth

Age | Bihar में जन्में क्रिकेटर के बारे ने आपको

बिहार ने जन्मे ईशान किशन (Ishan kishan ) का जीवन परिचय (Biography ) बिहार के पटना के रहने वाले ईशान किशन आज क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयन किया गया है । इस मोकामा को हासिल करने में कड़ी मेहनत और परिवार जनों का सहयोग अहम भूमिका निभाया है ।

Ishan Kishan Biography in hindi

Ishan kishan Birthday18 july 1998
Ishan kishan father’s nameप्रणव पांडे
Ishan kishan Mother’s name
ishan kishan Age24 साल
Ishan kishan Brother Nameराज
Ishan kishan Casteभूमिहार

Ishan kishan Family

ईशान किशन के परिवार के बारे में बात करे तो इनका परिवार व्यसायिक से जुड़ा है । पिता बिल्डर है । इनका पैतृक गांव गोराडीह है जो औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल में है । यहाँ उनकी दादी जिनका नाम सुचित्रा सिन्हा रहा करती थी । जो नवादा में सिविल सर्जन थी । रिटायर होने के बाद नवादा में घर बना कर रहे लगी थी । अभी सभी परिवार पटना में रहता है ।

Ishan Kishan Cricket Career

ईशान किशन ने अपनी क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 2008 -9 में गया अंडर 16 में चयन से होती है । जो उनकी प्रतिभा को दिखाने का एक मंच मिल गया था । उसके बाद से आईपीएल , वन डे , आदी में खेलते हुए अब वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयन कर लिया गया हैं ।

ईशान किशन का आईपीएल कैरियर किस किस टीम के लिए खेल चुके हैं ।

आईपीएल में ईशान किशन ने शुरुआत गुजरात टीम से 2017 में की है । उसके बाद 2019 से अभी तक मुंबई टीम के लिए खेल रहे है ।

 ईशान किशन का जीवन परिचय
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments