Wednesday, May 1, 2024
HomeBihar Newsपीएम पोषम योजना 2024 | PM Poshan Yojana In Hindi

पीएम पोषम योजना 2024 | PM Poshan Yojana In Hindi

PM Poshan Yojana In Hindi | पीएम पोषण योजना 2024 | मिड डे मील 2024 | scheme के लभ्यार्थी |

बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ उनके स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए । सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिड डे मील का नाम अब ‘ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना ‘ कर दिया है ।

PM Poshan Yojana क्या है ?

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है , जिसके द्वारा सरकारी स्कूलों में विद्यालयों में भोजन उपलब्ध कराना है । बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिये यह केंद्र प्रायोजित योजना है ।

योजना का नाम प्रधानमंत्री को संघ शक्ति निर्माण योजना
किसके द्वाराशिक्षा मंत्रालय
लभ्यार्थीस्कूली बच्चे
योजना की शुरुआत सितंबर 2021

PM Poshan Yojana benifit [ पीएम पोषण योजना से लाभ ]

  • इस योजना का लाभ लगभग 12 करोड़ स्कूली बच्चों और करीब 11 लाख सरकारी स्कूलों को लाभ मिलेगा ।
  • पीएम पोषण स्कीम में अब भोजन के साथ साथ नाश्ता देने की योजना है । साथ ही आंगनबाड़ी को भी जोड़ा जा रहा है ।
  • सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में कुपोषण दे प्रभाव को कम करना ।

स्थानीय विकास को लाभ पहुचाना

पीएम पोषण स्कीम से स्थानीय किसानों के उत्पादन का ही बना हुआ भोजन बच्चों को दिया जायेगा । जिसे किसानों को लाभ मिले । और इसे बनाने के लिये स्थानीय महिलाओं को दिया जायेगा जिसे महिलाओं को रोजगार भी मिलेंगा ।

पीएम पोषण योजना में अब 1 से 5 वर्ष के बच्चे भी

बात दे कि मिडे मील में 6 से 14 वर्ष के बच्चे को ही भोजन दिया जाता था । जबकि पीएम पोषण योजना के अंतर्गत 1 से 5 और 6 से 14 वर्ष तक सभी बच्चे इसका लाभ दिया जायेगा ।

बच्चों की स्वास्थ्य की नियमित जांच की भी बात कही गई है । pm poshan scheme की सहायता से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के जीवन मे कितना सुधार लाने की यह कोशिश कितना करगर होगी , यह तो समय ही बताएगा ।

pm पोषण योजन के लिये केंद्र और राज्य सरकार दोनों राशि देगी ।

इस योजना को सफल बनाने के लिए बनाने वाली सामग्री की खरीदारी कैशलेस तरीके से करने जा रही है ।

मिड डे मील कब शुरुआत की कई थी ?

मिड डे मील की शुरुआत 1995 में किया गया था । जिसका लाभ स्कूल के बच्चों को मिल रहा है ।

क्या पीएम पोषण योजना बिहार में है ?

हां , स्कूल में एक से छः क्लास तक के बच्चो को भोजन की व्यवस्था करने या खिलाने के लिये चालू किया गया है ।

पीएम पोषण योजना का मेनू क्या है ?

पीएम पोषण योजना के माध्यम से पोषक तत्वों से भरपूर भोजन की व्यवस्था की गई है । ताकि कुपोषण को दूर किया जा सके ।

Pm पोषण योजना कब शुरू हुई ?

यह बहुत पुराई योजना है जिसकी शुरुआत 2021 में किया गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments