SSC CHSL 2024 भर्ती परीक्षा के लिए Online form भरने और Exam Date जारी कर दिया गया है । जारी Notification में Total Vacancy 3712 के लिए last date 7 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं ।
SSC CHSL Notification 2024
8 अप्रैल 2024 को देर शाम SSC CHSL Notification 2024 जारी किया गया । जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है । इसमे तीन पोस्ट शामिल हैं ।
SSC CHSL 2024 Total Vacancy
SSC CHSL 2024 में तीन पोस्ट के लिए कुल 3712 सीट दिया गया है । यह सीट जारी कम या ज्यादा हो सकती हैं । जिस भी अभियर्थियों को इस परीक्षा में उतीर्ण होना है उन्हें योग्यता के अनुसार पोस्ट का चयन करना जरूरी है ।
SSC CHSL 2024 Online Application Date
SSC CHSL 2024 ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 8 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुका है और साथ में 2024 तक चलेगी आने जानकारी नीचे तालिका में दिया गया ।
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत | 8 अप्रैल 2024 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 7 मई 2024 |
फॉर्म में सुधार करने के लिए | 10 आउर 11 मई 2024 |
Tier 1 परीक्षा | जून – जुलाई 2024 |
एडमिट कार्ड | परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी होंगे |
SSC CHSL 2024 Eligibility criteria
01 आगस्त 2024 तक 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होगा चाहिए । आयु सीमा में छूट जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दिया जाता है ।
Data Entry Operator (DEO ) / DEO Grade ‘A’ के लिए शैक्षणिक योग्यता 12th Science के साथ Math से पास होना चाहिए । LDC/JSA पोस्ट के लिए किसी भी विषय से पास होना चाहिए।
Document required for SSC CHSL 2024 bharti online Application
SSC CHSL 2024 bharti परीक्षा के लिए फॉर्म भरते समय विद्यार्थियों को फ़ोटो और Sign अपलोड करना होता है । फ़ोटो और Sign JPEG/JPG फॉरमेट में 10 से 20 Kb के बीच होना चाहिए ।
SSC CHSL 2024 Online Application [ Step by Step ]
इस लेख में नीचे जाने पर आवेदन करने का direct link मील जाएगा या आप एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर फॉर्म भर सकते है ।
SSC CHSL 2024 Exam Syllabus
SSC CHSL 2024 में Tre 1 के Syllabus में English , सामान्य ज्ञान , गणित , General intelligence से 25 -25 Questions पूछे जाते है । जिसे हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है । विद्यार्थी किसी प्रश्न का गलत जबाब देता है तो .25 अंक काट लिये जाते है ।
SSC CHSL Syllabus 2024 TIRE 1

SSC CHSL Syllabus TIRE 2
Section-I: | Mathematical Abilities , Reasoning and General Intelligence. |
Section-II: | English Language and Comprehension , General Awareness |
Section-III: | Computer Knowledge Test ,Skill Test/Typing Test |
SSC CHSL online form
Apply online | Click here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Download Notification | Click Here |
SSC CHSL का फॉर्म कब आएगा 2024
एसएससी सीजीएल का फॉर्म आ गया है । जिसे 8 अप्रैल से 7 मई तक भरा जाना है ।