Monday, April 29, 2024
HomeLok Sabha elections 2024RJD Candidates List 2024 : सिवान सीट छोड़ उम्मीदवारो की लिस्ट जारी

RJD Candidates List 2024 : सिवान सीट छोड़ उम्मीदवारो की लिस्ट जारी

RJD Candidates List 2024

सीटप्रत्याशी
गयाकुमार सर्वजीत
नवादाश्रवण कुशवाहा
सारणडॉ. रोहिणी आचार्य
जमुईअर्चना रविदास
बांकाजय प्रकाश यादव
पूर्णियाबीमा भारती
दरभंगाललित यादव
बक्सरसुधाकर सिंह
सुपौलचन्द्रहास चौपाल
पाटलिपुत्रडॉ. मीसा भारती
वैशालीमुन्ना शुक्ला
औरंगाबादअभय कुशवाहा
अररिया शाहनवाज आलम
हाजीपुरशिवचंद्र राम
जहानाबादडॉ. सुरेंद्र प्रसाद
मुंगेरअनीता देवी
उजियारपुरआलोक मेहता
सीतामढ़ीअर्जुन राय
मधुबनीमो. अली अशरफ फातमी
वाल्मीकिनगरदीपक यादव
शिवहररितु जायसवाल
मधेपुराप्रो. कुमार चन्द्र दीप

इंडिया गठबंधन में राजद को 26 सिम मिली थी जिसमें तीन सीट झंझारपुर मोतिहारी और भागलपुर विकासशील इंसान पार्टी को दे दी है शेष 23 सीटों में 22 सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है । जातीय समीकरण को सजाते हुए पाठ यादव तीन कुशवाहा तीन दलित दो रविदास और एक पासवान शामिल है जो कि दो मुसलमान को दिया गया है वही आई पिछड़ा जाति के लिए तीन धार्मिक कर्मी को एक स्वर्ण जाति को दो सेट दिया गया है ।

अररिया और मधुबनी से शाहनवाज आलम और अली अशरफ हातिमी को दिया गया हैं ।

रोहिणीके सामने मां राबड़ी देवी की हार का बदला लेने का मौका

जिस लोकसभा क्षेत्र से रोहिणी आचार्य को खड़ा किया गया है वह सारण क्षेत्र है जहां पहले राबड़ी देवी 2014 में चुनाव भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से 40 हजार से अधिक मतों से हार गई थी । लालू परिवार की राजनीति में यह छठा सदस्य की एंट्री है ।

डॉक्टर निशा भारती को अपने पिता लालू प्रसाद यादव के हार का बदला लेने में कामयाब हो पाएगी ।

2009 के चुनाव में रजत अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था जिसमें उनकी हार हुई थी । जो उनकी ही दोस्त माने जाने वाले रंजन प्रसाद यादव को करीब 25000 से अधिक मतों से जीत मिली थी । 2014 और 2019 में आम चुनाव में पाटलिपुत्र लोकसभा से निशा भारती कोई टिकट दिया गया था लेकिन दोनों बार जीत नहीं पाई इस बार एक बार फिर तीसरी बार निशा भारती को रजत ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है वह देखना यह होगा कि इस बार क्या जीत पाती हैं ।

मधेपुरा से टिकट नहीं मिलने पर छलका शरद यादव के बेटे का दर्द

लोकसभा चुनाव 2024 में सीट बंटवारे में राजा टी ने मधेपुरा से प्रोफेसर कुमार चंद्रदीप को उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है । इस सीट से कई बार शरद यादव ने जीत हासिल की है इस जिसके कारण उनके बेटे शांतनु यादव को भी उम्मीद थी कि रजत उन्हें यहां से उम्मीदवार घोषित करेगी । अपने अधिकारी एक हैंडल पर ट्वीट कर अपना दर्द जाहिर किया । शांतनु यादव ने लिखा है कि पिता का साया सर से उठ जाना जीवन का सबसे कष्ट दी क्षण होता है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments