Bihar iti Admission 2024 : के लिए Online Application Form 7 अप्रैल से 5 मई 2024 तक Entrance Exam के लिए आवेदन कर सकते है । 9 जून 2024 को प्रवेश परीक्षा की Date भी Notification के जरिये बताया गया है ।
Bihar iti admission Notification 2024
Bihar iti Admission 2024 के लिए Notification बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा विज्ञापन संख्या बीसीईसीईबी 2024/01 को 6 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया गया है । जिसमे एंट्रेंस एग्जाम और परीक्षा तिथि के साथ सभी जानकारी दी गई हैं ।
Bihar iti admission 2024 Total Seat
2024 में होने वाले आई टी आई प्रवेश परीक्षा कुल सीटों में से 25% सीट के लिए कराई जाएगी । जिसके लिए सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं ।
Bihar iti admission 2024 Online Application Date
Bihar iti 2024 admission के लिए online आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 7 अप्रैल 2024 और अंतिम तिथि 5 में 2024 रखा गया है ।
Registration Start | 07/04/2024 |
Registration Close | 05/05/2024 |
Last date Payment | 06/05/2024 |
Editing Application form | 8 to 11 may 2024 |
Admit Card | 28/05/2024 |
Exam Date | 09/06/2024 |
Bihar iti admission 2024 Eligibility criteria
Bihar iti form 2024 भरने के लिए 10वी पास होना जरूरी है । 1 अगस्त 2024 तक न्यूनतम आयु 14 वर्ष किंतु मैकेनिक मोटर व्हीकल एवं मैकेनिक ट्रेड के लिए उपयुक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना आवश्यक है ।
Document required for Bihar iti 2024 admission form
Iti admission 2024 फॉर्म भरने के लिए आपके पास 10th का सर्टिफिकेट होना चाहिए । आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए उसका सर्टिफिकेट । मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी होना जरूरी है।
Bihar iti admission 2024 Online Application [ Step by Step ]
Step 1 :- इसलिए की के नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया जहां पर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन पेज पर जा सकते हैं उसे पेज पर जाने के बाद आपको अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करना है इसके बाद अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक एसएमएस प्राप्त होगा । जिसमें एक्टिवेशन कोड होगा। विद्यार्थी के द्वारा दिए गए ईमेल आईडी ही उनका यूजर नेम होगा ।
Step 2 :- रजिस्ट्रेशन करने के बाद पुणे लोगों करने के उपरांत कंप्यूटर स्क्रीन पर पर्सनल डिटेल से संबंधित पूरी जानकारी मांगी जाएगी उसे भरने के बाद Save and Continue पर क्लिक करें ।
Step 3 :- Upload photo and Signature पर्सनल डिटेल भरने के बाद अभ्यर्थी अपना रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और हिंदी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर upload करें ।
Step 4 : – Education Information :- स्कैन किए हुए फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने के बाद अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता संबंधित सूचनाओं को भरकर से एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें ।
Step 5 :- Preview your Application :- एजुकेशन डिटेल भरने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा दिए गए सूचनाओं को अच्छी तरह जांच नहीं यदि जांच में क्रम में किसी भी स्टेप में सूचनाओं गलत प्राप्त होती है तो अभ्यर्थी उसे सूचना को बैक टू एडिट बटन पर क्लिक कर सुधार करके सबमिट एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें ताकि आपके द्वारा पुनः दिए गए सूचनाओं अपलोड हो सके .।
step 6 :- Payment of Examination fee :- अभ्यर्थी द्वारा भरी गई सभी जानकारी के प्रीव्यू को देखकर सबमिट करने के बाद प्रोसेस टू पेमेंट बटन पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क भरने के निर्देश के अनुसार पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें जमा किए गए परीक्षा शुल्क लौट आया नहीं जाएगा .
Step 7 :- Download Application form :- आवेदन पत्र पाठ ए और पाठ भी को डाउनलोड कर प्रिंट और आउट आवाज निकाल लेता की काउंसलिंग के समय उपलब्ध कराना अनिवार होगा इसलिए अगर इस पद को सुरक्षित रख ले ।
Bihar iti admission 2024 Exam Syllabus
Bihar iti admission 2024 Apply online Direct link
Bihar iti 2024 online form | Registration | Login |
Download Notification | Click here |
Join WhatsApp Group | Click here |
Join Telegram Group | Click here |
Bihar iti official website | Click here |
बिहार आईटीआई फॉर्म डेट 2024 क्या हैं ?
बिहार आईटीआई मैं एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 7 अप्रैल से 5 में 2024 है ।
क्या 2024 10 पास विद्यार्थी आई टी आई का फॉर्म भर सकता है ?
हां , कॉउंसलिंग के समय 10वी की मार्कशीट होना चाहिए