Saturday, September 14, 2024
Homeत्यौहारकिस रंग की राखी कराएगी भाई की तरक्की | 2024 mein raksha...

किस रंग की राखी कराएगी भाई की तरक्की | 2024 mein raksha bandhan kab hai

2024 mein raksha bandhan kab hai : रक्षा बंधन हर साल श्रवण की पूर्णिमा को मनाया जाता है जो 2024 में अगस्त महीने के 19 – 20 तारीख को है ।

आधिनिक युग में भारतीय संस्कृति पर पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव धीरे धीरे अधिक बड़ा है । जिसके कारण त्यौहारों को मनाने की सैली भी बदल है । बहनें अपनी पसंद की किसी भी रंग की राखी खरीद कर भाई को बांद देती है वो नहीं जानती है कि किसी राशि के लिये किस रंग की राखी लेनी चाहिए ।

2024 mein raksha bandhan kab hai

रखी खरीदते समय अपने भाई के राशि अनुसार ही रखी के रंग का चुनाव करे जिससे आपके द्वारा बांधी गई राखी आपके भाई को अधिक लाभ पहुचा सके । साथ ही शुभ मुहूर्त में रखी बांधना चाहिए । इस लेख में नीचे विस्तार से इसके बारे में बताया है । इसलिए इसे पूरा आवश्य पढ़े ।

किस रंग की राखी कराएगी भाई की तरक्की

राशिरखी का रंग
मेषलाल , पिला या केसरिया
वृष राशिहरी या चांदी की
मिथुनहरी
कर्कसफेद या मोती कि
सिंहगुलाबी , लाल या केसरिया
कन्यासफेद या हरी
तुलाफिरोजी या जामुनी
वृश्चिकलाल
धनुपिला
मकरगहरी लाल
कुंभः रुद्राक्ष निर्मित
मीनपिली या सफेद
रक्षा बंधन 2024

Raksha Bandhan 2024 में शुभ मुहूर्त

raksha bandhan shubh muhurat 2023 के साथ साथ यह भी जा ले कि किस रंग की राखी कराएगी भाई की तरक्की कौन सा उपाय भाई बहन की किस्मत चमकेगी । कौन सा गिफ्ट बढ़ायेगा बहन का सौभाग्य । दरिद्रता दूर करके मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आज भाई-बहन दोनों अपने घर में भगवान श्री हरि विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाएं विष्णु लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने ग्यारहवीं के दीपक जलाएं शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक जरूर करें अच्छा बंधन के दिन से शुरू करके हर दिन अपने मुख्य द्वार की दहलीज की पूजा जरूर करें ।

राखी के थाली में ये पांच चीजें जरूरी

  • रखी :- राखी इस त्योहार का मुख्य संकेत है । जिसमे भाई बहन के प्यार की बात होती है । राखी आत्मा विश्वास और सुरक्षा की प्रतीक का सकते है ।
  • चंदन (तिलक और चावल ) :- राखी बांधने के बाद बहन भाई के माथे पर तिलक लगाना और उसके चेहरे पर चावल रखना की परंपरा बहुत पुराना है ।
  • रोड़ी और अक्षत :- चंदन में रोड़ी को शामिल किया जाता है और चावल को अक्षत के रूप में लाया जाता है ।
  • दीपक :- रखी के थाली में एक दीपक भी होता है जिससे बहन भी की आरतीं उतारती है ।
  • मिठाई :- अंत मे बहन अपने भाई को मिठाई खिलाती है । जिससे उनके बीच प्यार को संकेत दिलाती है ।

राखी कैसे बांधे

  • हिन्दू धर्म के अनुसार सबसे पहले भगवान को राखी बंधना चाहिए । भगवान का आशिर्वाद प्राप्त करने के बाद ही दूसरे को राखी बंधना चाहिए ।
  • भगवान का आशिर्वाद लेने के बाद जब आप अपने भाई को राखी बांधे तो सबसे पहले पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठाएं ।
  • यैसा मान्यता है कि राखी बांधते समय भाई के सर पर कोई कपड़ा होना चाहिए । जैसे रुमाल , तौलिया आदि ।
  • सबसे पहले दिया जलाकर आरती उतारे । और भगवा से भाई की लंबी उम्र के लिए दुआ करे ।
  • उसके बाद दाहिने हाथ पर राखी बांधे । और मिठाई खिलाये ।

Raksha Bandhan 2024 का महत्व

रक्षा बंधन का त्यौहार एक पवित्र और भाई -बहन के बीच के प्रेम को दर्शाता है । अटूट विश्वास का प्रतीक है यह त्यौहार। रखी का त्यौहार भावनात्मक और धार्मिक महत्व भी रखता है ।

Raksha Bandhan का इतिहास | About raksha bandhan in hindi

रक्षा बंधन से जुड़ी कई कहानियां आप ने सुनी होगी । उन्हीं में से एक कहानी के बारे में बताता हूं । जब जोतोड़ पर सुल्तान बहादुर शाह द्वारा आक्रमण किया गया था । उस समय अपनी राज्य को बचाने के लिए उस राज्य की रानी कर्णावती ने

मुगल साम्राज्य में रक्षाबंधन

मुगल सम्राट हुमायूं राजपूतां राजसिंह की कथा भी रक्षाबधं से जुड़ी है । राजपूतां राजा ने एक चादर उपहार में दे कर हुमायूं की सहायता के लिए मदद मांगी थी । तब से ये परम्परा चलन में है ।

राखी का त्यौहार कैसे बनाया जाता है?

यह त्यौहार मुख्यतः दो लोगो का है भाई औऱ बहन । बहन भाई के कलाई पर राखी बधंति है । उससे पहले रोड़ी चंदन , कुमकुम से तिलक करती है और आरती करती है । भाई अपनी बहन को गिफ्ट भी देता है । साथ ही उसकी रक्षा करने का भरोसा देता है । दोनों अपनी अपनी तरीको से तैयारी करते है ।

रक्षा बंधन को किस राज्य में किस नाम से जाना जाता है ।

उत्तरांचल श्रावणी
महाराष्ट्रनारियल पूर्णिमा श्रावणी
राजस्थानश्रावणी , राम राखी चूरा राखी
2023 mein rakshabandhan kab hai

रक्षाबंधन शायरी 2024 | Raksha Bandhan 2024 Shayari

सोशल मीडिया आने के बाद शायरी भेजा करते हैं । अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अपनी प्यार को दर्शाने के लिए । रक्षाबंधन शायरी 20234देखने के लिए या डाउनलोड करने के लिए लिंक शायरी आज कल पर क्लिक करें ।

रक्षाबंधन शायरी 2024
Best raksha bandhan image

रक्षाबंधन किस तारीख को मनाया जाता है?

रक्षाबंधन हिन्दू पंचांग के आधार पर श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

रक्षाबंधन का महत्व क्या है?

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार और सम्मान की मिसाल होता है, जिसमें भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रतिज्ञा करता है।

क्या रक्षाबंधन केवल बहनों के लिए होता है?

नहीं, रक्षाबंधन केवल बहनों के लिए ही नहीं होता है, बल्कि छोटे भाइयों और बड़े भाइयों के लिए भी एक खास मौका होता है।

रक्षाबंधन की परंपराओं में कौन-कौन सी रस्में शामिल हैं?

रक्षाबंधन की परंपराओं में राखी बांधना, तिलक और आशीर्वाद, और बहन के हाथों का खाना शामिल हैं।

क्या होता है भद्रा काल?

भद्रा शनि देव की बहन के नाम है। वे भगवान सूर्य और माता छाया की संतान हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भद्रा का जन्म दैत्यों के विनाश के लिए हुआ था। कहा जाता है कि भद्रा काल में रावण की बहन ने उसे राखी बांधी थी, जिससे भगवान राम द्वारा उसका विनाश किया गया। इसलिए किसी भी शुभ काम को करते समय, यह महत्वपूर्ण है कि भद्रा काल नहीं चल रहा हो।

best raksha bandhan gift for sister

आज कल gift खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग अधिक कर रहे है । और दूसरी बात यह भी है कि डिस्काउंट भी मिल जाता है । आपके लिए नीचे लिंक दे रहा हु जहाँ से आप खरीद सकते है ।

flipkart raksha bandhan sale 2024क्लिक करें
Amazon raksha bandhan sale 2024क्लिक करें
raksha bandhan 2023 date

अन्य त्यौहार के बारे में जाने

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments