Saturday, December 7, 2024
HomeEducationBihar DElEd 1st merit list 2024

Bihar DElEd 1st merit list 2024

Bihar DElEd 1st merit list 2024 , 17 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा । नामांकन 18 से 23 जुलाई 2024 के बीच मे करा सकेंगे ।

बिहार में डीएलएड 2024-26 session में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए और इंतजार अब नही करना होगा । क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसकी अधिकारी तिथि फिर से जारी किया है । जिसके बारे में विस्तार से नीचे दिया गया है ।

Bihar DElEd 1st merit List 2024 date

कार्यतिथि
प्रथम चयन सूची जारी होने की तिथि17.07.2024
नामांकन की अवधि18.07.2024 से 23.07.2024 तक
विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के पश्चात स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिये ऑनलाइन आवेदन की अवधि18.07.2024 से 23.07.2024 तक
प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर Login कर अंतिम रूप से सीट Updation किया जाना24.07.2024 तक
जिस विद्यार्थी का चयन प्रथम चयन सूची में कहीं भी नहीं होता है, उसके लिये नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि25.07.2024 से 26.07.2024 तक

D.El.Ed 1st merit list 2024 जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में उतीर्ण विद्यार्थियों के लिए 1st मेरिट लिस्ट 17 जुलाई 2024 को जारी होने वाला है । वैसे अभियार्थी जो कॉउंसिल में भाग लिए है । उनका नामांक लिस्ट जारी होने के बाद यानी 18 जुलाई से कॉलेज में एडमिशन करने के बारे में विस्तार से जानते है ।

प्रथम चयन सूची जारी होने की तिथि: 17.07.2024

  1. प्रथम चयन सूची का अवलोकन: चयनित विद्यार्थियों की सूची को समिति की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। विद्यार्थी अपने पंजीकरण संख्या या रोल नंबर के माध्यम से सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
  2. सूचना और दिशा-निर्देश: चयनित विद्यार्थियों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दी जाएगी, जिसमें आगे की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी शामिल होगी।
  3. नामांकन की अवधि: चयनित विद्यार्थियों को 18 जुलाई 2024 से 23 जुलाई 2024 के बीच नामांकन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस अवधि में विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होना आवश्यक है।
  4. स्लाइड अप प्रक्रिया: यदि किसी विद्यार्थी को चयनित संस्थान में प्रवेश नहीं लेना है और वे उच्च विकल्प की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो उन्हें 18 जुलाई 2024 से 23 जुलाई 2024 तक स्लाइड अप प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  5. समर्थन: विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं या 9546114508 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस तिथि को जारी की गई प्रथम चयन सूची विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनके प्रवेश की पहली प्रक्रिया का संकेत देती है। सभी चयनित विद्यार्थी निर्धारित तिथियों में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Bihar D.El.Ed 2024 1st Merit List Download link

1st merit list 2024 Click Here
Cut-off list 1 roundClick Here
D.El.Ed College List 2024Click Here
Deled Whatsapp GroupClick Here
Join our telegram GroupClick Here
Deled official websiteClick Here
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments