Friday, September 13, 2024
Homeबिहार सरकार योजनामुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 कैसे अप्लाई करें | (mukhyamantri ladli bahan...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 कैसे अप्लाई करें | (mukhyamantri ladli bahan yojana 2023 )

mukhyamantri ladli bahan yojana 2023 | Eligibility criteria | Document | Age limit |mukhyamantri ladli bahna yojana apply kaise kare |मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023

मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत की है । जिसका लाभ महिलाओं को मिलने वाली है । सभी महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपये दिया जाना है । कैसे अप्लाई करें । क्या क्या दस्तावेज जरूरी है इस फॉर्म को भरने के लिए । इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकरी हमने इस लेख में दिया है ।

Mukhyamantri ladli bahan Yojana 2023 details in hindi

योजना का नाममुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023
लाभार्थीविवाहित , दलकसुदा , विधवा महिलाएं
राज्यमध्यप्रदेश
योजना का प्रकारराज्य स्तरीय
शरुआत5 मार्च 2023
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि30 अप्रैल 2023
आपत्ति प्राप्त करने की तिथि1 मई से 15 मई 2023 तक
निवारण करने की तिथि16 से 30 मई 2023 तक
अंतिम सूचि जारी करने की तिथि31 मई 2023
भुगतान हेतु निर्धारित तिथिप्रत्येक माह की 10 तारीख को

Mukhyamantri ladli bahana yojana 2023 Eligibility criteria

  • महिला मध्यप्रदेश के अस्थाई निवासी होनी चाहिए
  • महिला शादीशुदा होने चाहिए इसमें विधवा तलाकशुदा भी शामिल होंगे
  • महिला की आयु 23 से 60 साल के बीच होनी चाहिए ।
  • इस योजना का लाभ जिन महिलाओं को दिया जाएगा उनके परिवार की कमाई 2.5 लाख से कम होनी चाहिए ।
  • महिला के परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स ना भरता हो या ना देता हो ।
  • चौथा शर्त है कि परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी में ना होनी चाहिए या सरकार से पेंशन ना लेता हो ।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए दस्तावेज (mukhyamntri ladli bahana yojana important Documents )

  • महिला का आधार कार्ड होना चाहिए
  • महिला के नाम से ही बैंक अकॉउंट होना चाहिए । साथ ही वह आपके आधार कार्ड से लिंक होना भी चाहिए ।
  • समग्र पोर्टल द्वारा जारी आईडी होनी चाहिए ।
  • एक मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता होती है ।

समग्र आईडी नहीं है तो पहले उसे बना ले । उसके बाद मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करें । साथ ही आपको ekyc भी कर लेना है जोकि समग्र पोर्टल पर ही पूरा किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के लिए अप्लाई कैसे करें ।

अब आपको बताने वाले है कि इस योजना के लिए कैसे अप्लाई करें इसके बारे में पूरी जानकरी देने वाला हु इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े ।

इस योजना के लिए आपको ग्राम पंचायत या वॉर्ड ऑफिस या हमारे द्वारा नीचे दिये गए लिंक से पीडीएफ डाऊनलोड कर सकते है । उसके बाद आपको समग्र आईडी , अपना नाम , पता और एक मोबाइल नंबर फॉर्म में भरना है । उसके बाद आपको ग्राम पंचायत या वॉर्ड ऑफिस में जमा करना देना है ।

Note 👉 फॉर्म जमा करने के बाद रिसिप्ट लेना न भूलें ।

आपका फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद आपको द्वारा फॉर्म में दिये मोबाइल नंबर पर sms आ जायेगा । साथ ही आपका ऍप्लिकेश नंबर भी मिल जायेंगे । अब आपको ऍप्लिकेश स्टेटस चेक कर सकते है ।

कैसे चेक करें ऍप्लिकेश स्टेटस ( Mukhyamntri ladli bahna yojana Application Status )

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ऍप्लिकेश स्टेटस को चेक करने के लिए आपको निम्लिखित प्रक्रिया का अनुसार करें ।

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • उसके बाद होम पेज पर ही आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा । जहाँ आपको अपना ऍप्लिकेश नंबर डालना है और कैप्चर भरना है । उसके बाद खोजे पर क्लिक कर देना है ।
  • उसके बाद आपका ऍप्लिकेश स्टेटस आ जायेगा । जैसेही आपका ऍप्लिकेश अप्रूफ़ हो जाती है उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में हर महीने एक हजार आ जाएंगे ।

Mukhyamantri ladli behan Yojana official website

👉मुख्यमंत्री लाडली बहना ऑफिसियल वेबसाइटClick here
आपत्ति के लिए181
ईमेल आईडी[email protected]
हेल्पलाइन नंबर0755-2700800

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फायदे

इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से लाभ पहुचाना है । साथ ही इस बात पर ध्यान दिया गया है कि परिवार स्तर पर लिए जाने वाले निर्णय में महिलाओं की भूमिका हो । इस योजना का मुख्य उद्देश्य

  • 👉 महिलाओं को स्वालम्बन और उनके ऊपर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं खान-पान में सुधार लाना ।
  • 👉 महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना ।

यहा भी पढ़े 👉 ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेट कैसे चेक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments