Table of Contents
E shram card Payment Status 2023 में कैसे check करें ।
रोजगार एवं श्रम मंत्रालय के देख रेख में चलाई जाने वाली श्रम कार्ड योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है । इस योजना के अंतर्गत देश भर के सभी श्रमिकों को रैजिस्ट्रेशन करना पड़ता है । तभी इसका लाभ उन्हें मिल सकेगी। एक तरह से यह सरकार को श्रमिक का डाटा कॉलेक्श करने में मदद मिल जाती है । इस डेटा का उपयोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार श्रमिकों को लाभ पहुचने के लिए किया करते है ।
इस प्रकार से श्रमिकों के पास एक ऑप्शन प्राप्त हो जाता है । जहाँ सरकार द्वारा किसी भी योजना का पैसा उनके पास सीधे पहुचने या यह कह सकते है कि सरकारी योजना का पूरा लाभ आसानी से मिल जा रही है । किस योजना का पैसा आया है यह जानने के लिए आप अपने श्रम कार्ड पैसे का स्टेटस चेक कर सकते है ।
E shram Card Status Details
योजना संचालक संस्था का नाम | रोजगार एवं श्रम मंत्रालय भारत सरकार |
योजना का उद्देश्य | देश के श्रमिकों को मदद पहुचाना |
पंजीकरण कौन कर सकता हैं | देश के श्रमिक |
पैंशन राशि | 1000 यआ 3000 ₹ प्रति माह |
उम्र सिमा | 60 से अधिक उम्र होने पर |
E shram Card Payment status 2023
बिहार राज्य के श्रमिक E shram Card Payment Status देखने के लिए कुछ स्टेप्स का अनुसरण करना है ।
- सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाना है । वहा पर already Regist पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जहाँ आपको 16 अंकों वाला पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर को fillup के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है ।
- आपके रैजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा । उसे भरने के बाद एक नया पेज खुल कर आएगा जहाँ आप पेमेंट स्टेटस दिख जाएंगे ।