Saturday, May 4, 2024
HomeNewsआधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक सिर्फ एक SMS से | aadhar...

आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक सिर्फ एक SMS से | aadhar pan card link

आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कैसे करें

भारत सरकार ने आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की तिथि को जून तक कर दिया है । जिसमे आप ₹1000/- का भुगतान करके कर सकते है । लिंक करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तृत जानकारी इस लेख में आगे बताया है ।

आधार कार्ड पैन कार्ड लास्ट डेटजून 2023
आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक करने का फी1000/-

आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक स्टेटस

अगर आपको मालूम नही है कि आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है या नहीं , तो उसे आप चेक कर सकते है । उसके बाद अगर नहीं है तो लिंक कर सकते है है उसके लिए नीचे दिये प्रक्रिया का अनुसरण करके किया जा सकता है ।

  • आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में भारत सरकार के इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट को खोल ले ।

आपको होम पेज पर ही क्विक लिंक में आधार लिंक स्तिथि के ऑप्शन पर क्लिक करे ।

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा । जहाँ आपसे आपका आधार नंबर और पैन नंबर पूछा जाएगा ।

उसके बाद आपको View link Aadhaar Status पर क्लिक कर देना है । उसके बाद आपके सामने स्टेटस दिखाई देखा ।

अगर नहीं है तो आप उसे लिंक कर सकते है ।

आधार को पैन से लिंक करना जरूरी है क्या

आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा है कि अगर आप आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं करते है तो आपको आकर return नहीं मिल सकता । बैंकिंग सुविधा के लिए भी आपको आधार पैन कार्ड लिंक होना चाहिए ।

आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड

आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक अप्प्स

आधार और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए आप अप्प्स भी उपयोग कर सकते है । आकर विभाग के ऑफिसियल अप्प्स कर जरिये करने की सुविधा है ।

SMS के जरिये आधार पैन लिंक

जो टैक्सपेयर्स अपने आधार कार्ड को पैन से मोबाइल SMS के जोड़ना चाहते है तो उनको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर SMS भेजना है । मेसेज में आपको UDIPAN <SPACE><आधार कार्ड नंबर><SPACE><पैन कार्ड नंबर> लिखने के बाद आपको 567678 या 56161 पर भेज देना है ।

आधार पैन लिंक करने के फायदे

अगर बात करे कि इसके फायदे क्या है तो आपको कुछ फायदे के बारे में बता दे ।

  • आपका पैन कार्ड निष्क्रिय होने से बच जाएंगे ।
  • बैंकिंग सेवाये जैसे लोआन , क्रेडिट कार्ड आदि की सुविधा लेना आसान हो जाएगा ।
  • आयकर रिटर्न आसानी से कर आएंगे ।

आधार पैन लिंक करने से नुकसान क्या हो सकता है

अगर आपके मन मे यह बात चल रही है कि आधार पैन कार्ड को लिंक न करने से कोई नुकसान नही होने वाला है तो आप गलत सोच रहे है । न करने से कई नुकसान हो सकते है । आपका पैन कार्ड भविष्य के लिए उपयोग नहीं राह सकता है ।

अन्य पढ़े :-

👉आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
👉 वोटर कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments