Friday, April 19, 2024
HomeNewsकू ऐप पर अपने फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये |

कू ऐप पर अपने फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये |

कू ऐप पर अपने फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये |what is koo app | followers | owner | coo app | wikipedia

आपको बात दे 2019 में भारत सोशल मीडिया में देशी सोशल मीडिया लॉंच हुआ जिसका नाम koo app रखा गया जो कि पूरी तरह से भारत का है , यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया गया है और इसके ओनर भी भारतीय है ।

what is koo app

Koo app एक माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप है , जिसे भारत मे बनाया गया है । कू ऐप में कई ऐसे सुविधा दिया गया जो दूसरे ऐप में नही है । कू ऐप पर अपना प्रोफाइल बनाकर अपने विचारों को लोगो तक पहुचाने में और दूसरे से जुड़ने में आसानी होती है । कू ऐप पर अपने फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये इसके लिए आपको पहले कू ऐप पर प्रोफाइल बनाने होंगे ।

कू ऐप में अपना प्रोफाइल कैसे बनाये | koo app par profile kaise banaye .

कू ऐप में प्रोफाइल बनाने के 2 तरीके है ।

  1. मोबाइल नंबर से
  2. ईमेल आईडी से

10 डिजिट का मोबाइल नंबर इंटर करें उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे इंटर करने के बाद आप अपना अकाउंट create हो जायेगा ।

मोबाइल नंबर से जिस तरह हमने अकाउंट बनाना सीखा अब अपना ईमेल से अकाउंट बनाना सीखेंगे । ईमेल आईडी इंटर करने के बाद आपको ईमेल आईडी पर एक मेल भेजा जाएगा , जिसमें ओटीपी होगा उस ओटीपी को इंटर करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा ।

koo app par profile kaise banaye .

कू ऐप में अपना प्रोफाइल कैसे संपादित करें | how to edit my profile in koo app in hindi

Koo app में अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद प्रोफाइल एडिट का ऑप्शन आ जायेगा ।

कू ऐप पर अपने फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं | koo app par apne followers kaise badhaye

कू ऐप पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए daily पोस्ट करना होगा । साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना है कि पोस्ट लोगो को पसंद का हो ।

कू ऐप्प पर फोलोवर्स बढ़ाने के लिए एक बात जो बहुत ही महत्वपूर्ण है वो यह है कि अपना पोस्ट प्रतिदिन एक ही समय पर लिखे ।

एक और बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप एक ही नीच पर पोस्ट लिखा करे । इससे आपका फोलोवर्स जल्दी बढेगा । साथ ही लोगो का विश्वास भी बना रहेगा ।

कू ऐप पर किसी को कैसे ब्लॉक करें | How to block someone on Koo app in hindi

किसी को कु ऐप पर ब्लॉक करने के लिए जिसे ब्लॉक करना है उसके किसी भी पोस्ट पर जाएं और राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक कर के दिया हुआ ऑप्शन में से एक ब्लॉक करने का भी ऑप्शन है उस पर क्लिक करके ब्लॉक कर सकते हैं ।

यह फीचर अभी ऐप में अवेलेबल है लेकिन किसी भी ब्राउज़र में आपने अकाउंट को लॉगइन करते हैं वहां पर आपको यह फीचर अभी अवेलेबल नहीं है ।

Difference between koo app and Twitter app | कू ऐप और ट्विटर ऐप्प में अंतर

koo app ( कू ऐप ) twitter app ( ट्विटर )
अधिकतम 400 अक्षरों में एक पोस्ट लिख सकते है । अधिकतम 200 अक्षरों में एक पोस्ट लिख सकते है ।
1 मार्च 2020 से शुरू किया गया । 21 मार्च 2006 से शूरू किया गया ।
भारत की कंपनी द्वारा बनाया गया है । अमेरिका कंपनी द्वारा बनाया गया है ।
संस्थापक
Aprameya Radhakrishna
संस्थापक
Jack Dorsey
Noah Glass
Biz Stone
Evan Williams
Koo app पर मेरे फॉलोअर्स कम हो रहे हैं, मुझे क्या करना चाहिए?

इस बार मे कू ऐप का कहना क्या है : – उपयोगकर्ता गतिविधि में हमारी कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं है। एक उपयोगकर्ता का अनुसरण समुदाय के हितों का प्रतिबिंब है। कृपया हमें अपने हैंडल के साथ [email protected] पर एक मेल भेजें, ताकि हम जांच सकें कि कहीं हमारी ओर से कोई तकनीकी समस्या तो नहीं है। एक सुझाव के रूप में, हम आपसे कू में एक बहुत ही आकर्षक अनुभव के लिए प्रतिदिन न्यूनतम दो गुणवत्ता वाले कू पोस्ट करने का अनुरोध करते हैं।

When is the Dark Mode coming | कू पर डार्क मोड कब आ रहा है?

अभी तक यह नही शुरू किया गया । कू का कहना है कि जल्द ही इसे शुरू कर दिया जयेगा । अभी इसका ट्रायल में है ।

कू ऐप्प पर पोलिंग ऑप्शन | Is Koo app have polling option in hindi

कू ऐप्प पर पोलिंग ऑप्शन पोस्ट लोखते समय आयेगा ।

Koo app have polling option

पोलिंग ऑप्शन 1 दिन का समय सीमा निर्धारित किया रहता है । आप अपने अनुसार इसे कम या ज्यादा कर सकते है । विकल्प में अधिक से अधिक 35 अक्षर तक लिख सकते है । विकल्प की संख्या अपने अनुसार जोड़ सकते है । कम से कम दो विकल्प देना होगा पोलिंग के लिए ।

How to edit my profile in Koo app | कू ऐप्प में अपना प्रोफाइल एडिट कैसे करे

कू ऐप्प में प्रोफाइल edit करने के लिए नीचे दिया गया तरीका का अनुसरण करें ।

  • कू ऐप्प खोल ले ।
  • ऐप्प के बाय ऊपर कोना में आपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • उसके बाद प्रोफाइल एडिट करे का ऑप्शन आ जायेगा ।
  • नीचे फ़ोटो में दिया गया है
कू ऐप्प में प्रोफाइल एडिट कैसे करे
कू ऐप्प में प्रोफाइल एडिट करे
प्रोफाइल एडिट करें ।

कू ऐप्प से image और video कैसे डाउनलोड करे | How to save pics videos from Koo app feed

How can I save media from Koo app? |

koo app से pic download करने के लिये आपको फ़ोटो या वीडियो पर click करना होगा उसके बाद right side के ऊपर कोने में 🔽 डाऊनलोड का option आ जायेगा । जिसपर click कर के आप save या download कर ले ।

कू पर कुछ पसंद आये तो ये बटन दबाये | koo app like butan

कू ऐप पर लाइक बटन

फेसबुक और ट्विटर की तरह कू ऐप भी किसी पोस्ट को लाइक करना चाहते है । तो आपको koo app पर 👍 का बटन दबाये।

koo app ownerBombinate Technologies Pvt Ltd.
Koo app founderAprameya Radhakrishna
Mayank Bidawatka
Koo app Founded14 November 2019

अन्य पढ़े

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments