Friday, September 13, 2024
HomeBihar Newsबिहार रोजगार मेला 2023 ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन शुरू | Bihar Rojgar Mela 2023

बिहार रोजगार मेला 2023 ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन शुरू | Bihar Rojgar Mela 2023

Bihar Rojgar mela 2023 | बिहार रोजगार मेला 2023 | Patna rojgar mela 2023 | Bihar Rojgar mela Registration online

2023 में बिहार में रोजगार मेला कहा कहा लगने वाला है उसकी पूरी जानकारी इस लेख में नीचे दिया है । उसके पहले रोजगार मेला के बारे में जान लेते है ।

बिहार रोजगार मेला क्या है ?

बिहार में शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जाता है । इस मेला का आयोजन बिहार सरकार और श्रम संसाधन विभाग मिल कर करती है । यह मेला बिहार के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी देने वाली कंपनियों के संपर्क में लाती है । और वे अपनी छमता और रुचि के अनुसार रोजगार का चयन कर सके ।

Bihar Rojgar Mela 2023

bihar Rojgar Mela का आयोजन 2023 में सभी जिलों में किया जाना है । हम आपको पूरी जानकारी आपको देने वाले है । किसी जिले में कब रोजगार मेला लगने वाला है । उसकी जानकारी नीचे दिया गया है ।

जिले का नामरोजगार मेला की तारीख़
दरभंगा23-24 जून
मधुबनी26 जून
सीतामढ़ी28 जून
शिवहर30 जून
बेतिया3 जुलाई
मोतिहारी5 जुलाई
भागलपुर6 जुलाई
बक्सर8 जुलाई
भोजपुर10 जुलाई
बेगूसराय12 जुलाई
खगड़िया13 जुलाई
पटना14 – 15 जुलाई
नालंदा17 जुलाई
लखीसराय19 जुलाई
जहानाबाद21 जुलाई
मुंगेर24 -25 जुलाई
बांका26 जुलाई
गया28 – 29 जुलाई
अरवल31 जुलाई
नवादा2 अगस्त
शेखपुरा3 अगस्त
जमुई4 अगस्त
औरंगाबाद7 अगस्त
रोहतास9 अगस्त
कैमूर11 अगस्त
मुजफ्फरपुर13 – 14 अक्टूबर
समस्तीपुर16 अक्टूबर
गोपालगंज18 अक्टूबर
सिवान20 अक्टूबर
छपरा1 व 2 नवंबर
किशनगंज6 नवम्बर
अररिया8 नवम्बर
कटिहार10 नवम्बर
पूर्णिया28 – 29 नवम्बर
सुपौल1 दिसंबर
मधेपुरा4 दिसंबर
सहरसा7 – 8 दिसंबर

बिहार रोजगार मेला के लिए योग्यता

बिहार रोजगार मेला 2023 में आवेदन करने के लिये दस्तावेज क्या क्या लगेंगा ।

  • आवेदक ( jobseeker ) का आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिये ।
  • न्यूनतम योगदान 10th रखी गई है ।
  • बिहार के निवासी होना जरूरी है ।
  • आवेदन करने वाले नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर जरूर रजिस्टर होना चाहिए ।
  • फॉर्म भरते समय दी कई शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र होना जरूर चाहिए ।

Bihar Rojgar mela 2023 apply online

बिहार रोजगार मेला में हिस्सा लेने के लिये ऑनलाइन अप्लाई करना होगा । उसके लिये आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने से पहले नीचे दिये गये तथ्यों को ध्यान में रखना जरूरी है ।

  • आधार कार्ड होना चाहिए
  • विद्यार्थी का बायोडाटा
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

Bihar Rojgar Mela 2023 Online Form link

Apply OnlineClick here
Join Our Telegram GroupClick here
Join WhatsApp GroupClick here
Official WebsiteClick here

बिहार रोजगार मेला का महत्व

#01 यह बिहार रोजगार मेला बिहार के शिक्षित बेरोजगारों को उनके मन पसंद के रोजगार दिलाने में मदद करती है । जॉब खोजने में आने वाली कई बाधाओं को आसानी से दूर कर देती हैं ।

#02 इस मेले से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में समर्थन माना जा सकता है । समुदाय के विकास में मदद करने से अवधारणाओं को प्रभावी ढंग से प्रकट करता है।

#03 रोजगार संबंधित जागरूकता को बढ़ावा देती है । ऐसे मेला अधिक से अधिक लगाने चाहिए । ताकि लोगो को रोजगार के लिए एक से अधिक रोजगार मिलने का रास्ता साफ हो ।

रोजगार मेला कराने का उद्देश्य

आज कल हर गाँव मे इंटरनेट की पहुच हो गई है । लोग आसानी से सारी जानकारी से इंटरनेट की सहायता से उपलब्ध हो जाती है । वही रोजगार मेला कितना सही रास्ता है लोगो तक रोजगार के अवसर मुहैया कराना । यह तो वक्त बताएगा । लेकिन बिहार सरकार लगातार अपनी बेरोजगार को रोजगार दिलाने की कोशी में लगी है ।

Bihar Rojgar mela 2023
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments