Pm Gati shakti yojana 2024- भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है । जिसमे लगभग 1 लाख करोड़ खर्च किये जाने की उम्मीद है । इसे gati shakti master plan नाम से भी बोलाय जा रहा है ।
आने वाले लगभग 25 साल तक इसकी प्रभाव देखने को मिलेंगा ।
योजना का नाम | Pm gatishkti national master plan |
शुरुआत | 14 अक्टूबर 2021 |
स्थान | नई दिल्ली |
योजना का थीम | प्रगति की प्रगति की गति भारत की शक्ति |
क्या है – पीएम गति शक्ति योजना 2024
पीएम गति शक्ति योजना के अंतर्गत सरकारी निर्माण कार्यो में होने वाले देरी को कम करने के लिये इसे लॉन्च किया गया है ।
आई इसे विस्तार से समझते हैं । मान लीजिए एक सड़क बनाई जा रही है । उसके पूरा होने के बाद यह मालूम चलता है कि गैस पाइप लाइन भी बिछानी थी । और तो और ऑप्टिकल फाइबर केवल भी बिछानी थी । लेकिन ये सब नही हो पाया । अब सड़क की खोदाई की जा रही है । और उससे लगाया जा रहा है । जिससे अच्छी खशी सड़क बर्बाद हो गया ।
ऐसी कमियों को दूर करने के लिये सरकार पीएम शक्ति नेशनल मास्टर प्लान 2021 लॉन्च किया है ।
पैसे और समय की बर्बादी को रोक जा सके ।
Pm Gati shakti Yojana के फायदे
- सरकार की किसी भी निर्माण कार्य को समय रहते पूरा किया जायेगा ।
- पैसा और समय की बचत होगी ।
- एक ही कार्य को करने के लिये बार बार खर्च नही करना पड़ेंगा ।
- अलग अलग काम कर रहे विभाग को एक साथ किसी एक प्रोजेक्ट के लिए लाना और सही समय पर प्रोजेक्ट पर काम पूरा करना है ।
- लोगो को हो रही परेशानी को कम किया जाना है ।
pm gati sakti yojana में शामिल क्या क्या है ।
इसमें लगभग सभी सरकारी योजना जो निर्माण कार्य से सम्बंध रखते है ।
PM gatishakti national master plan 2024 – 25
- 109 pharma & medical device cluster
- 90 textile clusters/ mega textile parks
- Additional 17000 kms gas pipeline
- 2 lakh route kms of national highways