Saturday, December 7, 2024

PM Gati shakti Yojana in hindi

Pm Gati shakti yojana 2024- भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है । जिसमे लगभग 1 लाख करोड़ खर्च किये जाने की उम्मीद है । इसे gati shakti master plan नाम से भी बोलाय जा रहा है ।

आने वाले लगभग 25 साल तक इसकी प्रभाव देखने को मिलेंगा ।

योजना का नामPm gatishkti national master plan
शुरुआत14 अक्टूबर 2021
स्थाननई दिल्ली
योजना का थीम प्रगति की प्रगति की गति भारत की शक्ति
PM Gati shakti Yojana in hindi

क्या है – पीएम गति शक्ति योजना 2024

पीएम गति शक्ति योजना के अंतर्गत सरकारी निर्माण कार्यो में होने वाले देरी को कम करने के लिये इसे लॉन्च किया गया है ।

आई इसे विस्तार से समझते हैं । मान लीजिए एक सड़क बनाई जा रही है । उसके पूरा होने के बाद यह मालूम चलता है कि गैस पाइप लाइन भी बिछानी थी । और तो और ऑप्टिकल फाइबर केवल भी बिछानी थी । लेकिन ये सब नही हो पाया । अब सड़क की खोदाई की जा रही है । और उससे लगाया जा रहा है । जिससे अच्छी खशी सड़क बर्बाद हो गया ।

ऐसी कमियों को दूर करने के लिये सरकार पीएम शक्ति नेशनल मास्टर प्लान 2021 लॉन्च किया है ।

पैसे और समय की बर्बादी को रोक जा सके ।

Pm Gati shakti Yojana के फायदे

  • सरकार की किसी भी निर्माण कार्य को समय रहते पूरा किया जायेगा ।
  • पैसा और समय की बचत होगी ।
  • एक ही कार्य को करने के लिये बार बार खर्च नही करना पड़ेंगा ।
  • अलग अलग काम कर रहे विभाग को एक साथ किसी एक प्रोजेक्ट के लिए लाना और सही समय पर प्रोजेक्ट पर काम पूरा करना है ।
  • लोगो को हो रही परेशानी को कम किया जाना है ।

pm gati sakti yojana में शामिल क्या क्या है ।

इसमें लगभग सभी सरकारी योजना जो निर्माण कार्य से सम्बंध रखते है ।

PM gatishakti national master plan 2024 – 25

  • 109 pharma & medical device cluster
  • 90 textile clusters/ mega textile parks
  • Additional 17000 kms gas pipeline
  • 2 lakh route kms of national highways
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments