Sunday, September 15, 2024
HomeLok Sabha elections 2024JDU Candidates List 2024 : शिवहर से लवली मोहन के साथ 4...

JDU Candidates List 2024 : शिवहर से लवली मोहन के साथ 4 नय चहरे को टिकट

JDU Candidates List 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए 16 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिया गया है । जिसमे कई ने4 चहरे पर दांव खेलने जा रही है

जिसमें से पार्टी ने पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को मुंगेर से मैदान में उतारा है वहीं आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन को शिवहर सीट से किस्मत आजमाने का मौका दिया है । 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू चार नए चेहरे देखने को मिलेंगे ।

JDU Candidates List 2024 : पढ़िए किस सीट से कौन उम्मीदवार

सीटप्रत्याशी
वाल्मीकि नगरसुनील कुमार
शिवहरलवली आनंद
सीतामढ़ीदेवेशचंद्र ठाकुर
झंझारपुररामप्रीत मंडल
सुपौलदिलेश्वर कामत
कटिहारदुलालचंद गोस्वामी
पूर्णियासंतोष कुमार
मधेपुरादिनेशचंद्र यादव
गोपालगंजडॉ आलोक सुमन
सीवानविजयलक्ष्मी देवी
भागलपुरअजय कुमार मंडल
बांकागिरधारी यादव
मुंगेरललन सिंह
नालंदाकौशलेंद्र कुमार
जहानाबादचंदेश्वर प्रसाद
किशनगंजमुजाहिद आलम
JDU Candidates List 2024

आपको बता दूं कि बिहार की जिन चार सीटों पर पहले चरण में चुनाव होने वाले हैं उनमें से किसी भी सीट पर जदयू के कोई उम्मीदवार नहीं है ।

JDU 16 Candidates List में जातीय समीकरण को कितना बाधा ? यहाँ जानिए

लोकसभा चुनाव 2024 में जेडीयू ने अच्छा पीछे और पांच अति पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट को टिकट दी है । आलोक कुमार सुमन जिन्हें गोपालगंज से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है जो महादलित से है । किशनगंज मुस्लिम बहुलक क्षेत्र है इस क्षेत्र के लिए जेडीयू ने मुजाहिदीन आलम को अपना प्रत्याशी बनाया है । वही मुंगेर सीतामढ़ी और शिवहर से स्वर्ण जाति के प्रत्याशियों को टिकट दी है

JDU Candidates List 2024 : बयानों से सुर्खियों में रहने वाले गोपाल मंडल का नाम टिकट लिस्ट से गायब क्यों हुआ

पिछले दिनों गोपाल मंडल ने कई दावे किए थे की भागलपुर लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे यह भी कहा था कि क्षेत्र का बहुत अनुभव है पार्टी उन्हें टिकट जरूर देगी लेकिन लिस्ट सामने आने से यह स्पष्ट हो गया है कि उनका टिकट कट चुका है अब देखना यह है कि भोपाल मंडल अब कौन सा कम उठते हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments