Saturday, December 7, 2024
HomeLok Sabha elections 2024bihar BJP Candidate List 2024 : अश्वनी चौबे का टिकट कटा करण...

bihar BJP Candidate List 2024 : अश्वनी चौबे का टिकट कटा करण जानकार हो जाएंगे हैरान

bihar BJP Candidate List 2024 : बिहार बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट से क्यों गायब हुआ अश्वनी चौबे का नाम । कितने नए चेहरों को बीजेपी बिहार में टिकट दिया है यह जानते हैं ।

एनडीए के सीट शेयरिंग फार्मूला के तहत अपने सभी 17 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है । कई नए चेहरे को शामिल किया गया है ।

bihar BJP Candidate List 2024

सीटप्रत्याशी
प चंपारणसंजय जायसवाल
पूचंपारणराधामोहन सिंह
मधुबनीअशोक यादव
अररियाप्रदीप कुमार सिंह
दरभंगागोपाल जी ठाकुर
महाराजगंजजनार्दन सीग्रिवाल
सारणराजीव प्रताप रूडी
उजियारपुरनित्यानंद राय
बेगूसरायगिरिराज सिंह
पटना साहिबरविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्ररामकृपाल यादव
आराआरके सिंह
औरंगाबादसुशील कुमार सिंह
बक्सरमिथिलेश तिवारी
मुजफ्फरपुरराजभूषण निषाद
सासारामशिवेश राम
नवादाविवेक ठाकुर
Bihar BJP Candidate List 2024

अश्वनी चौबे को इस कारण से नहीं मिला टिकट

ऐसा माना जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के असंतोष और उनकी टिप्पणियों को देखकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने यह फैसला लिया है ।

फरवरी में जब लोगों ने अश्वनी चौबे का विरोध किया तो उन्होंने कहा : जो लोग दुष्ट अत्याचारी और व्यभिचारी हैं वही मेरा विरोध करते हैं और मेरा पुतला जलाते हैं । ऐसे लोग मिट्टी में मिल जाएंगे । इस बयान के कारण ही टिकट न मिलने की पूरी संभावना है ।

एक और कारण सामने आ रही है अश्विनी चौबे का टिकट काटने का पिछले 2014 और 19 के लोकसभा चुनाव में जो वादे किए गए वह पूरा नहीं हो पाया इस कारण से भी उनका टिकट कटना तय था ।

बिहार बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट में कास्ट कम्युनिकेशन का रखा गया है ध्यान

कैंडिडेट लिस्ट देखने के बाद यह स्पष्ट हो चला है कि जी भाजपा नेता का टिकट काटा गया है उनके जगह पर इस कास्ट के नेता को टिकट दिया गया जातीय समीकरण का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments