Sunday, September 15, 2024
HomeEducationBihar board 10th compartmental exam 2024 : के लिए इस तारीख तक...

Bihar board 10th compartmental exam 2024 : के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

Bihar board 10th compartmental exam 2024 : ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख घोषित कर दी गई है । 2 विषय (अंग्रेजी को लेकर 3 विषय) मे अनुपस्थित परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकते है ।

वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले वैसे पंजीकृत विद्यार्थी जो किसी कारणवश दो विषयों में उपस्थित नहीं हो सकते थे । उनको एक मौका दिया जा रहा है । यह परीक्षा बिहार बोर्ड द्वारा कराया जाता है । जिसके लिए तारीख और फॉर्म फी के बारे में विस्तृत सूचना जारी कर दिया गया है ।

Bihar board 10th compartmental exam date 2024

Online application Begins03- 04-2024
Last date09-04-2024

Bihar board 10th compartmental exam Fee 2024

माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित एवं मानवतीर्ण पूर्ववर्ती या कंपार्टमेंटल परीक्षार्थियों को अपबंधित प्रमाण पत्र शुल्क 110 रुपए विज्ञान आंतरिक शुल्क ₹50 एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क ₹30 देय नहीं है

Bihar board 10th compartmental 2024 fee

Bihar board 10th compartmental 2024 Registration कैसे करें

Bihar board 10th compartmental 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित भीम का अनुपालन करें

#1 इस लेख के नीचे जाने पर डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिस पर आपको क्लिक करना है आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।

#2 पेज खुलने के बाद आपके सामने Click here for Secondary Compartment and Special Examination , 2024 पर क्लिक करना है । विद्यालय के प्रधान अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड द्वारा उपयोग कर विद्यालय को लोगों करेंगे

#3 लोगिन करने के उपरांत एग्जाम मॉडल पर क्लिक करेंगे तथा उसके बाद एग्जाम फॉर्म पर क्लिक करेंगे एग्जाम फॉर्म में मेक पेमेंट पर क्लिक करके तब पहचान क्रांतिकारी ऐसे रेगुलर प्राइवेट इत्यादि का चयन कर उन्हें छात्रों का पेमेंट करेंगे जिनका परीक्षा फॉर्म भरना है ।

#4 पेमेंट करने के उपरांत एग्जाम फॉर्म पेमेंट स्टेटस पर जाएंगे जिस आवेदन का पेमेंट सक्सेज होगा उसका ही एग्जाम फॉर्म का एडिट या व्यू ऑप्शन दिखेगा तत्पश्चात आईडी या व्यू ऑप्शन पर जाकर वेरीफाई करते हुए एग्जाम फॉर्म सबमिट करेंगे ।

माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 निम्नलिखित कोटि के परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं ।

  • जिन विद्यार्थियों का अधिकतम दो विषय या अंग्रेजी लेकर तीन विषय में अनुपस्थित है ,वैसे विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं ।
  • वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में वैसे अभ्यर्थी जो मातृभाषा द्वितीय मातृभाषा अथवा अनिवार्य विषय विषय के लिए अधिकतम तीन बार शामिल हो सकते हैं ।
  • वैसे विद्यार्थी जो केवल अंग्रेजी विषय में अनुकरण है वह सिंगल सब्जेक्ट अंग्रेजी की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं इसके लिए वह अपने विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आवेदन कर सकते है ।
  • अधिक जानकारी के लिए आप अपने विद्यायल में जाना होगा ।

Bihar board 10th compartmental exam 2024 रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर के संबंध में

पूर्ववर्ती सत्र के जिस विद्यार्थी का माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2024 तथा माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरा जाएगा, उस पर संबंधित विद्यार्थी का फोटो का साइज एवं प्रकार निम्नवत् रहना अनिवार्य है:-

(i) फोटो का साइज एवं प्रकार:-
इमेज साइज: 35 मिमी X 30 मिमी का हो (400-500 KB के बीच jpg/jpeg फॉर्मेट में हो)।
सिर का साइज / चेहरे का साइज: 25 मिमी X 20 मिमी
पिछला भाग: सादा सफेद या हल्का हरा

(ii) स्कैन किया हस्ताक्षर का नमूना (jpg/jpeg फॉर्मेट) (3.5 सेमी चौड़ाई x 1 सेमी ऊँचाई) में हो तथा आकार 5-20 KB से अधिक न हो।

Bihar board 10th compartmental 2024 Exam form link

Apply onlineClick Here
Download NotificationClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments