ग्रामीण शौचालय योजना 2023 ( Gramin shauchalay yojana 2023 ) , Gramin sauchaly online form , list , document , Registration
देश के ग्रामीण क्षेत्रों को शौच की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से भारत सरकारी ग्रामीण शौचालय योजना चला रही है । आइये इससे कैसे लाभ ले और इस लेख में आपको यह भी बताएंगे कि आपको शौचालय बनाने के लिये कितनी रशु दी जाती है । किसे मिलेंगी यह राशि ।
Table of Contents
ग्रामीण शौचालय योजना क्या है ?
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिये सरकार की ओर से सहायता राशि दिया जाता है । इसी को ग्रामीण शौचालय योजना या मिशन कहते है । इसका उद्देश्य शौचालय की समस्या को दूर करना है ।
प्रधानमंत्री ने इसकी शरुआत 2014 में की थी । अभी भी इस मिशन का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाई है । इसलिए अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है कि आपको इस लेख में सभी जानकरी मिल जाएगी ।
Gramin Shauchalay Yojana details in hindi
योजना का नाम | ग्रामीण शौचालय योजना |
शुरुआत | 2014 |
आवेद कैसे करे | ऑनलाइन |
उम्र सिमा | कम से कम 18 वर्ष |
लाभार्थी | घर में शौचालय लगाने वाला |
ग्रामीण शौचालय के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज ( Gramin sauchaly Document )
- ग्रामीण शौचालय के लिये आवेदन करने वाले का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए ।
- उसके नाम से आधार कार्ड होना अनिवार्य है ।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के नाम से ही बैंक अकाउंट भी होना चाहिए ।
- आवेदन करते समय मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है । वही मोबाइल नंबर दे जो चालू हो और आपके पास रहता हो ।
- इस योजना का लाभ APL और BPL दोनों लोगों को दिया जाता है है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है ।
ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे | Gramin Sauchaly online form 2023
ग्रामीण शौचालय सब्सिडी के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लिये निम्लिखित तरीको को अपना होगा ।
- सबसे पहले आपको मोबाइल या लैपटॉप में इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://swachhbharatmission.gov.in/ पर जाना है ।
- उसके बाद आपको नीचे में घरेलू शौचालय उपलब्ध कराने के लिए आवेदन ( Application form for IHHL ) पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा । या https://sbm.gov.in/sbm_dbt/secure/login.aspx पर click करके सीधा रेजिस्ट्रेशन फॉर्म पर जा सकते है ।
- आवेदन करने के लिए आपको Citizen Registration पर click करे ।
- इसमे आप अपना नाम , मोबाइल नंबर , जेंडर , एड्रेस और अपना राज्य का चयन करने के बाद कैप्चा कोड भर कर submit कर दे । आपका रैजिस्ट्रेशन हो जायेगा ।
- आपके Login Id आपका मोबाइल नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल का अंतिम चार अंक होता है आप जाए तो लॉगिन करके इसे बदल सकते है ।
- अब आपको Section B फॉर्म में आप APL या BPL चयन करना है । अगर ओबीसी से है तो जनरल चयन करेंगे ।
- Section C में आपको अपना बैंक डिटेल्स भरना है । और पासबुक का फोटो कॉपी उपलोड करना है ।
- अब आप apply पर click कर दे । आपको token number मिलेगा जिसे आप अपने उपयोग के लिए रख ले ।
ग्रामीण शौचालय के लिए वेरिफिकेशन कैसे होता है ( Gramin shauchalay Verification )
ग्रामीण शौचालय के लिये ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद उसका वेरिफिकेशन के लिये ब्लॉक या अपने जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क स्थापित कर उसके बाद आपको उसकी राशि प्राप्त हो जाएंगी ।
अन्य योजना के बारे में जाने