Sunday, September 15, 2024
Homeबिहार सरकार योजनाफ्री शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म ( Gramin shauchaly yojana online form 2023...

फ्री शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म ( Gramin shauchaly yojana online form 2023 )

ग्रामीण शौचालय योजना 2023 ( Gramin shauchalay yojana 2023 ) , Gramin sauchaly online form , list , document , Registration

देश के ग्रामीण क्षेत्रों को शौच की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से भारत सरकारी ग्रामीण शौचालय योजना चला रही है । आइये इससे कैसे लाभ ले और इस लेख में आपको यह भी बताएंगे कि आपको शौचालय बनाने के लिये कितनी रशु दी जाती है । किसे मिलेंगी यह राशि ।

ग्रामीण शौचालय योजना क्या है ?

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिये सरकार की ओर से सहायता राशि दिया जाता है । इसी को ग्रामीण शौचालय योजना या मिशन कहते है । इसका उद्देश्य शौचालय की समस्या को दूर करना है ।

प्रधानमंत्री ने इसकी शरुआत 2014 में की थी । अभी भी इस मिशन का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाई है । इसलिए अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है कि आपको इस लेख में सभी जानकरी मिल जाएगी ।

Gramin Shauchalay Yojana details in hindi

योजना का नामग्रामीण शौचालय योजना
शुरुआत2014
आवेद कैसे करेऑनलाइन
उम्र सिमाकम से कम 18 वर्ष
लाभार्थीघर में शौचालय लगाने वाला

ग्रामीण शौचालय के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज ( Gramin sauchaly Document )

  • ग्रामीण शौचालय के लिये आवेदन करने वाले का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए ।
  • उसके नाम से आधार कार्ड होना अनिवार्य है ।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के नाम से ही बैंक अकाउंट भी होना चाहिए ।
  • आवेदन करते समय मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है । वही मोबाइल नंबर दे जो चालू हो और आपके पास रहता हो ।
  • इस योजना का लाभ APL और BPL दोनों लोगों को दिया जाता है है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है ।

ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे | Gramin Sauchaly online form 2023

ग्रामीण शौचालय सब्सिडी के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लिये निम्लिखित तरीको को अपना होगा ।

  • सबसे पहले आपको मोबाइल या लैपटॉप में इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://swachhbharatmission.gov.in/ पर जाना है ।
  • उसके बाद आपको नीचे में घरेलू शौचालय उपलब्ध कराने के लिए आवेदन ( Application form for IHHL ) पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा । या https://sbm.gov.in/sbm_dbt/secure/login.aspx पर click करके सीधा रेजिस्ट्रेशन फॉर्म पर जा सकते है ।
  • आवेदन करने के लिए आपको Citizen Registration पर click करे ।
  • इसमे आप अपना नाम , मोबाइल नंबर , जेंडर , एड्रेस और अपना राज्य का चयन करने के बाद कैप्चा कोड भर कर submit कर दे । आपका रैजिस्ट्रेशन हो जायेगा ।
  • आपके Login Id आपका मोबाइल नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल का अंतिम चार अंक होता है आप जाए तो लॉगिन करके इसे बदल सकते है ।
  • अब आपको Section B फॉर्म में आप APL या BPL चयन करना है । अगर ओबीसी से है तो जनरल चयन करेंगे ।
  • Section C में आपको अपना बैंक डिटेल्स भरना है । और पासबुक का फोटो कॉपी उपलोड करना है ।
  • अब आप apply पर click कर दे । आपको token number मिलेगा जिसे आप अपने उपयोग के लिए रख ले ।

ग्रामीण शौचालय के लिए वेरिफिकेशन कैसे होता है ( Gramin shauchalay Verification )

ग्रामीण शौचालय के लिये ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद उसका वेरिफिकेशन के लिये ब्लॉक या अपने जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क स्थापित कर उसके बाद आपको उसकी राशि प्राप्त हो जाएंगी ।

अन्य योजना के बारे में जाने

👉 राशन कार्ड में नाम कैसे जुड़े
👉 बिहार उद्यमी योजना के लिये अप्लाई कैसे करे
👉 बिहार मुख्यमंत्री जान आरोग्य योजना
👉आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments