cm udyami yojana bihar | application | eligibility | उद्देश्य | bihar udyami yojana 2023 | list | cm udyami yojana login
बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिये आर्थिक सहायता देने के लिये cm udyami yojana चलाया जा रहा है । जिसमे युवा , महिला और पिछले वर्ग के सभी 12th पास लोगो ही इसका लाभ उठा सकते है । इस लेख में इससे संबंधित सभी जरूरी जानकारी आपको देंगे । साथ ही को यह भी बताएंगे कि इससे क्या लाभ होंगे ।
Table of Contents
Bihar Udyami Yojana Details in hindi
योजना का नाम | बिहार उद्यमी योजना |
आंरभ | 01 दिसम्बर 2022 |
अंतिम तिथि | 31 दिसंबर 2022 |
आवेदन करने का शुल्क | 0/- |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
उम्र सीमा | 18 से 50 वर्ष के बीच |
सी एम उद्यमी योजना पात्रता या योग्यता
- बिहार के नागरिक होने चाहिए ।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग या महिल होनी चाहिये ।
- उम्र सीमा 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिये ।
- निजी पैन कार्ड होना चाहिए ।
सी एम उद्यमी योजना पात्रता | योग्यता।
बिहार के नागरिक होने चाहिए ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग या महिल होनी चाहिये ।
उम्र सीमा 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिये ।
निजी पैन कार्ड होना चाहिए ।
लाभ्यार्थी के नाम से चालु खाता होना चाहिये ।
।
CM Udyami yojana 2023 education qualification
2022 में सीएम उद्यमी योजना का लाभ लेने की सोच रहे है तो आपकी शैक्षिक योग्यता कम से कम 10+2 यानी इंटरमीडिएट होना चाहिए । इसके अलावा पॉलिटेक्निक आईटीआई डिप्लोमा या इसके समकक्ष की सर्टिफिकेट होना चाहिए । तब जा कर आप इसका लाभ ले सकेंगे ।
Udyami yojana bihar 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज
- 2023 में आप cm udyan yojana के लिये अप्लाई कर रहे है तो आपके पास कुछ जरूरी document होना जरूरी है ।
- Cm udyan yojana 2023 के लिए bihar के निवासी ही इसका लाभ ले सकते है ।
- जन्मतिथि सत्यापन हेतु :- मैट्रिक सर्टिफिकेट या जन्मप्रमाण पत्र
- योग्यता सत्यापन हेतु :- इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष का सर्टिफिकेट
- लाभ्यार्थी को अपने पिता के नाम से जाति प्रमाणपत्र बनाना होगा ।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- तत्काल दिया गया एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023 की खासियत
Mukhyamantri udyan yojana 2023 के अंतर्गत नया उद्योग लगाने के किये 10 लाख तक कि राशि दी जाएंगी ।
लाभ्यार्थी के केवल 5 लाख ही लौटना होगा ।
84 क़िस्त में लाभ्यार्थी दे सकते है । कम से कम दो क़िस्त में भी दे सकते है ।
कोई ब्याज नहीं देना होगा ।
योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही दिया जायेगा ।
2500 योवा और 2500 महिला उद्यमी बनेंगे हर साल ।
Final udyami yojana list 2021
जिनका चयन हो गया है उनको एक फॉर्म हर कर अपलोड करना है । फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक यहा से दिया गया है 👉 Download form
बिहार सरकार की अन्य योजनाओं की जानकरी