Sunday, September 15, 2024
HomeBihar Newsराशन कार्ड में परिवार के सदस्य के नाम कैसे जोड़े | Ration...

राशन कार्ड में परिवार के सदस्य के नाम कैसे जोड़े | Ration card bihar online apply 2024 in hindi

Ration card 2024 online apply | Documents | last date | Registration process | Ration Card Status Bihar | Ration Card download | Ration Card check | epds.bihar.gov.in ration card | status

Ration Card अगर बनवाना चाहते है Bihar में तो घर बैठे online apply करिये । अब राशन कार्ड बनाने लिये ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाने की जरूरत है । 2022 में पोर्टल बन कर तैयार हो गया है ।

बिहार सरकार ने राशन कार्ड बनाने में होने वाली परेशानी को दूर करने और आसान बनाने के लिये अब ऑनलाइन आवेदन लेने का निर्णय लिया है ।

बिहार डिजिटल होता जा रहा है सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है । इससे लोगो को परेशानियों से छुटकारा मिल रहा है ।

Table of Contents

Bihar Ration Card 2024 highlight

योजना का नामराशन कार्ड 2024
किसने शुरू कीबिहार सरकार
लाभ्यार्थीबिहार के निवासी
ऑफिसियल वेबसाइटepds.bihar.gov.in
अप्लाई करने का मोडऑनलाइन और ऑफलाइन

ration card bihar online apply 2024

उसके लिये आपको बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा । जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखे । जैसे कि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल से लिंक हो । पूरे फैमिली का एक ही फ़ोटो में फ़ोटो हो । उससे स्कैन कर ले ।

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिये जरूरी दस्तावेज ( कागज़ ) | Document Bihar ration Card online form apply

बिहार में न्यू ऑनलाइन राशन कार्ड 2023 के लिये आवेदन करने जा रहे है तो उससे पहले आपके पास निम्लिखित कागज / दस्तावेज ( Document ) होना चाहिए ।

  • आधार कार्ड की छायाप्रति | Scan copy of aadhaar Card
  • बैंक अकाउंट ( किसी भी बैंक का हो चलेगा )
  • आवासीय प्रमाण पत्र ( Residential Certificate )
  • पूरे परिवार के साथ फोटो
  • अगर आप विकलांग है तो उसका प्रमाण पत्र

ऑनलाइन करते समय डॉक्यूमेंट अधिक से अधिक 1 mb और फैमिली फ़ोटो और sign का फोटो 100 kb तक ही होना चाहिए ।

Registration bihar Ration Card online in hindi

बिहार राशन कार्ड के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया ।

  • बिहार राशन कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना होगा ।
  • Apply new ration card का ऑप्शन मिलेंगा उस पर क्लिक करें ।
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएंगे । जिसके ऊपर JVA Online RC Portal लिखा होगा ।
  • जिसके नाम से राशन कार्ड बनाना है । उनका नाम अंग्रेजी और हिंदी में , gmail id , मोबाइल नंबर भरे ।
  • Get OTP पर क्लिक करे ।
  • जो मोबाइल नंबर आपने दिया है उसपर 6 digit का OTP आ जायेगा । डाल कर Validate OTP पर क्लिक करे ।

आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएंगे जिसमे आपको

  • आधार कार्ड नंबर
  • state bihar
  • Select District , अपना जिला चुने
  • पिनकोड
  • password
  • Confirm password
  • Captch
  • भर कर Register पर क्लिक कर दे ।

आपका रेजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा । आपके सामने 10 नंबर का आपका Ration Card Login id आ जायेगा । जिसे आप लिख कर रख ले । बाद में आपको इसकी जरूरत पड़ेगी ।

एक आधार कार्ड से आप एक ही बार रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।

बिहार राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको फॉर्म भरना होगा ।

बिहार राशन कार्ड 2024 आवेदन की प्रक्रिया | Ration Card Bihar Online apply 2024 Process

बिहार राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आवेदन फॉर्म भरने के लिये आपके आप Login id मिल जाता है ।

  • लॉगिन ईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है ।
  • उसके बाद आपके सामने apply का ऑप्शन दिखेंगे ।
  • Apply में New apply पर क्लिक करेंगे ।
  • दो ऑप्शन मिलेंगे Rural ( ग्रामीण ) और Urban (शहरी )

Rural ( ग्रामीण ) के लिये

  • जिला
  • क्षेत्र ( इसमें ग्रामीण भरा जाएगा )
  • अनुमंडल
  • ब्लॉक
  • पंचायत
  • ग्राम ( गांव )

Urban ( शहरी ) के लिये

  • जिला का नाम
  • क्षेत्र ( शहरी भरा जाएगा )
  • अनुमंडल का नाम
  • नगर का नाम
  • वार्ड नंबर

राशन कार्ड के आवेदक का विवरण

  • नाम हिंदी और अंग्रेजी में
  • पति या पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी में
  • पूरा आवासीय पता लिखे
  • लिंग चुनें ( विवाहिता , अविवाहित , विधवा , वियुक्त , तलाकशुदा )
  • उम्र
  • वैवाहिक स्थिति
  • कार्डधारी के संबंध में
  • जाती श्रेणी
  • व्यवसाय/ सरकारी कर्मचारी
  • आय का स्रोत
  • मासिक आय
  • बैंक का नाम
  • बैंक का ifsc कोड
  • बैंक खाता संख्या

भरने के बाद sumit पर क्लिक कर दे ।

bihar ration card list 2024 में कैसे चेक करें ।

bihar Ration Card list देखने के लिये आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना होगा ।

  • RCMS Report के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • आपके सामने नया पेज खुल जाएंगे जहाँ आपको अपना जिला चुनना है और show पर क्लिक करे ।
  • ब्लॉक लिस्ट और ब्लॉक अस्तर में निर्गत कुल राशन कार्ड की संख्या दिखाई देगा ।
  • अपने Block पर क्लिक करके पंचायत का लिस्ट आ जाएंगे ।
  • पंचायत पर क्लिक करने पर गांव पा लिस्ट आ जायेगा ।

राशन कार्ड में फैमिली सदस्य को जोड़ते समय महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखे ।

राशन कार्ड एप्लीकेशन भरते समय अपने अपने फैमली सदस्यों को जुड़ने समय निम्लिखित बातों का ध्यान दे ।

  • फैमली सदस्य का नाम उनके आधार कार्ड में उपलब्ध नाम ही हो ।
  • सदस्य का आधार नंबर सिर्फ देना है ।
  • अगर कोई सदस्य कोई कम नहीं करता हो तो उसमें 00 दे ।
  • फैमेली मेंबर का कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना है ।

बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस ( Bihar Ration Card Application Status )

  • एप्लीकेशन स्टेटस फेखने के लिये आपको लॉगिन करना होगा ।
  • उसके बाद apply पर क्लिक करे । तो आपको track application स्टेटस का ऑप्शन दिखेंगे ।
  • Track application पर क्लिक कर के अपनी application का status देख सकते है ।

बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन एडिट कैसे करे ( Bihar Ration Card application Edit )

अगर आप राशन कार्ड के लिये अप्लाई कराहे है तो Ration Card application को एडिट करने का ऑप्शन फाइनल समिट से पहले तक ही दिया जा रहा है । अतः फाइनल सुमिट से पहले सभी को अच्छे से जरूर जाँच कर ले ।

New Ration Card portal

केंद्र सरकार ने राशन कार्ड बनाने में हो रही परेशानियों को दूर करने के लिये साथ ही मिल रही शिकायत को कम करने के लिये एक नया राशन कार्ड पोर्टल लॉन्च किया है। जिसका नाम नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी पोर्टल रखा गया है ।

Ration Card Bihar online check

  • बिहार में आप किसी जिले या किसी भी स्थान से है तो आपको दो तरीके मिलेंगे

Ration Card bihar online check करने के दो तरीके है ।

अगर आपको राशन कार्ड नंबर पता है तब

आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए । RC Details के ऑप्शन पर क्लिक करे । अपना राशन कार्ड नंबर और जिले का नाम दे कर search पर क्लिक कर दे ।

अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर नहीं है तब कैसे चेक करे

उसके लिए बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये । होम पेज पर RCMS Report ऑप्शन पर क्लिक कर दे । अपने जिले , पंचायत , गांव चुन कर अपना राशन कार्ड नंबर देख सकते है ।

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

बिहार के राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।

Ration Card print कैसे करे ।

राशन कार्ड प्रिंट करने के लिये । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । अपने जिला और राशन कार्ड नंबर से लॉगिन कर डाउनलोड कर सकेंगे ।

Ration Card Check kaise kare

राशन कार्ड चेक करने के लिये अपने यूजर नाम और पासवर्ड से लॉगिन करके देख सकते है ।

बिहार राशन कार्ड का स्टेटस कैसे देखे

स्टेटस देखने के लिये http://rods.bihar.gov.in/RCIssueSystem/Awedanstatus.aspx पर जाए । जिला , अनुमंडल और राशनकार्ड नंबर लिख कर show पर क्लिक कर दे ।

राशन कार्ड में फैमिली मेंबर ऐड करते समय डाक्यूमेंट्स क्या-क्या देना है

बिहार में राशन कार्ड एप्पलीकेशन फॉर्म भरते समय अपने फैमिली मेंबर जोड़ने के लिये सिर्फ आधार में दिए गए जानकारी के साथ आधार नंबर देना होता है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments