Tuesday, November 19, 2024
HomeNewsअग्निवीर स्कीम के फायदे 2024 | Agniveer scheme 2024 benefits in hindi

अग्निवीर स्कीम के फायदे 2024 | Agniveer scheme 2024 benefits in hindi

अग्निपथ स्कीम क्या है | Agnipath Scheme in hindi | Agnipath Scheme age limit | Agni path Scheme | agneepath scheme apply | what is agniveer scheme in hindi

भरत सरकार ने तीनों भारतीय सेना में नवजवानों को बड़ी संख्या में शामिल करने के उद्देश्य से अग्निपथ भर्ती योजना के नाम से भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की है ।

अग्निवीर स्कीम के तहत उम्मीदवार को चाल साल के लिए सेना , नेवी और वायु से में शामिल किया जाता है । चार साल के योग्यता के आधार पर केवल 25 प्रतिशत ही को ही आगे सेवा करने का मौका दिया जाता है ।

Agnipath Scheme highlights in Hindi

योजना का नामअग्निपथ योजना
Agnipath yojana Starting date2022
घोषणाराजनाथ सिंह
कार्यकाल4 साल
लाभार्थीभारत के नवजवान
agniveer scheme details

अग्निपथ स्कीम क्या है | what is agneepath scheme in hindi

यह भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है । जिसमे नौजवान जिनका उम्र 17 वर्ष 6 महीना से 21 वर्ष के बीच है । उनको 4 साल के लिए सैनिक छः महीने की ट्रेनिंग के बाद शामिल कर लेती है ।

अग्निवीर क्या है ? | what is agniveer scheme in hindi

भारत सरकार द्वारा अग्निपथ भर्ती योजना के तहत तीनों सेनाओं में 4 साल के लिए भर्ती करने की योजना है । इसमें भर्ती युवाओं को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा । इस पूरे स्कीम को अग्निवीर स्कीम के नाम से भी जानते है । यह केन्द्र सरकार की योजना है ।

agneepath recruitment scheme in hindi

agneepath scheme applyOnline
agneepath scheme army age limit 17 years 6 months to 12 years
Duration4 years
Enrollmentall india all class
NameAgniveer

Agniveer salary in hindi

YearIn hand
1st3000021000
2nd3300023100
3rd3650025550
4th4000028000

#1 Agniveer Scheme के द्वारा भर्ती हुए अभियर्थियों को मासिक वेतन देने की योजना है । जो चारों साल अलग अलग बेतन होते है ।

#02 पहले साल में इन हैंड बेतन 21000 रुपये होता है । 9000 रुपये अग्निवीर कार्पस फण्ड में जमा होता है ।

#03 दूसरे साल में भी इन हैंड 23100 रुपये मिलती है । अग्निवीर कार्पस फण्ड में 9900 रुपये जमा होता है ।

#04 तीसरे साल में अग्निवीर को 25550 रुपये इन हैंड के रूप में दिया जात है और अग्निवीर कार्पस फण्ड में 10950 रुपये जमा होती है ।

#05 चौथे वर्ष में 28000 रुपये इन हैंड दिया जाता है और 12000 अग्निवीर कार्पस फण्ड में जमा होती है ।

#06 अग्निवीर कार्पस फण्ड में जितना अग्निवीरों का जामा होता है उतना ही सरकार भी जमा करते है जो रिटायरमेंट के समय दिया जाता है ।

अग्निपथ अग्निवीर स्कीम के फायदे 2024 | Agnipath Scheme benefits 2024

  • अग्निवीर को चार साल में अच्छी सैलरी दी जाएंगी ।
  • सस्त्रबल में शामिल होने से योवाओ में सुनहरे भविष्य की नीव रखेंगी ।
  • पुनः रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है ।
  • देश की सेवा करने के लिये नौजवान को एक मौका मिल जाएंगी ।
  • लाइफ इन्शुरन्स कवर :- जब तक आप इस योजना के अंतर्गत रहेंगे टैब तक आपको 48 लाख का लाइफ इन्शुरन्स दिया जाता है ।

selection process of agneepath scheme in hindi

अग्निपथ स्कीम के तहत अभ्यर्थी का चयन भारत के तीनों सेनाओं में किया जाना है । तीनो सेना में इसके लिए अपने सिलेक्शन प्रोसेस में अपने अनुसार अलग अलग नोडिफिकेशन के जरिये प्रस्तुत किया है ।

Notification
Agniveer Army official websiteClick here
Agniveer Vayu ( airforce )Download
Agniveer Navy official websiteClick here
Agnipath agniveer Scheme detail in hindi

अन्य पढ़े :-

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments