Maithili thakur biography in hindi : मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय (शादी , उम्र , जाति , गीत , जन्मस्थान, यूट्यूब चैनल ) ( age , caste , geet , mother name , father’s name, brothers name ,
बिहार की रहने वाली मैथिली ठाकुर को चुनाव आयोग ने बिहार का स्टेट आइकॉन बनाया है । यैसा कहा जा रहा है कि 2024 के चुनाव में मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाएगी। इससे पहले 2019 के चुनाव में मधुबनी की स्टार तब से कभी चर्चा में रही है । आइये इनके जीवन और कला के बारे में जानते है । कब से और कैसे संगीत से इतना प्रेम हुआ ।
Table of Contents
मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय | maithili thakur biography in hindi
जन्मतिथि | 25 जुलाई 2000 |
आयु | 23 वर्ष |
मैथिली ठाकुर का जन्म स्थान | बेनीपट्टी |
जिला | मधुबनी |
राज्य | बिहार |
मैथिली ठाकुर के भाई | रिषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर |
मैथिली ठाकुर के पिता का नाम | रमेश ठाकुर |
मैथिली ठाकुर की माता का नाम | भारती ठाकुर |
दादा का नाम | बच्चा ठाकुर |
धर्म | हिन्दू |
मैथिली ठाकुर सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि विदेश में भी काफी नाम कमा चुकी है । मैथिली युवा गायकों के लिए एक प्रेरणा है । जो कई रियलिटी शो में असफलता मिलने के बाद भी हार नहीं मानी अपनी गायकी को लोगों तक पहुचने में सफलता हासिल की है ।
मैथिली ठाकुर का जन्म कब और कहां हुआ ?
25 जुलाई 2000 को मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार राज्य के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गाँव मे हुआ है । संगीत में रूचि मैथिली को अपनी विरासत से मिली है । इनके पिता एक संगीत शिक्षक थे ।बचपन से ही संगीत की चर्चा घर मे होती रही है । पिता के साथ पचपन से ही संगीत सीखने की शुरुआत हो गई थी।
मैथिली ठाकुर की शिक्षा ( Maithili Thakur Education )
मैथिल ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुआ स्कूल दूर होने के कारण 5वी क्लास के बाद नहीं जा सकी । उनके माता-पिता दिल्ली आया तब उनकी आगे की पढ़ाई बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में पूरी की । पढ़ाई के समय ही तीन भाई बहनों ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत हारमोनियम और तबला में प्रशिक्षित लिया है ।
मैथिली ठाकुर की शादी कब हुई ?
मैथिली ठाकुर की अभी तक शादी नहीं हुई है । अभी पूरा फोकस उनका अपने कैरियर पर है । अकसर सोशल मीडिया में लोगों द्वारा इस बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं । लेकिन इस बार खुद मैथिली ठाकुर इसे इग्नोर करती जा रही है । इससे साफ है अभी शादी नहीं करने का कोई प्लान है ।
अगर मैथिली ठाकुर की शादी कोई भी आधिकारिक घोषणा होती है । मीडिया और सोशल मीडिया में आ ही जाएगी । तब तक कुछ भी कहना उनकी पर्सनल लाइव में दखल देने जैसा होगा ।
मैथिली ठाकुर का मोबाइल नंबर
मैथली ठाकुर का मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है । यह जानकारी निजी है जिसे सुरक्षा कारणों से गुप्त रखा जाता है । अगर आप उनसे संपर्क करना चाहते है तो आप सोशल मीडिया अकाउंट में मैसेज कर सकते हैं । आप उनके संगीत कार्यक्रमों में जाकर उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का प्रयास कर सकते है ।
maithili thakur kis cast ki hai
मैथिकी ठाकुर ने राम जी के लिए गाया गाना
मैथिली ठाकुर की सफलता और पुरस्कार ( Mathili Thakur Awards in hindi)
- 2015 में जीनियस यंग सिंगिंग स्टार सीजन 2 का खिताब जीता ।
- 2016 में ही पहला अल्बम या रब्ब रब्बा ( यूनिवर्सल म्यूजिक ) भी लॉन्च किया।
- इंडियन आइडल जूनियर टू के टॉप 20 में जगह बनाने में कामयाब हो गई थी
- वर्ष 2017 में राइजिंग स्टार नामक सिंगिंग रियलिटी शो में जगह बना पाई थी।
- नेशनल यूथ फेस्टिवल 2017 में तीसरा स्थान प्राप्त किया
- 5 बार दिल्ली राज की शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में विजई रह चुकी है ।
मैथिली ठाकुर की सोशल मीडिया अकॉउंट
मैथिली ठाकुर को अगर आप सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करना कहते है तो उनके कई सोशल मीडिया अकॉउंट का लिंक नीचे दिया गया है । आप उसका उयोग कर सकते है ।
Youtube Channel | Click here |
Instagram Account | Click here |
Twitter Account | Click here |
Snapchat Acount | Click here |
FAQ
मैथिली ठाकुर hight है ?
5.2 इंच
मैथिली ठाकुर के दादा का नाम क्या है ?
बच्चा ठाकुर
मैथिली ठाकुर कितने भाई-बहन है ?
दो भाई रिशव और अयाची ठाकुर
मैथिली ठाकुर की शैक्षिक योग्यता क्या है ?
10+2 उतीर्ण है । (अभी आगे पढ़ाई चल रही है )
मैथली ठाकुर के परिवार के साथ कुछ फोटो जिसमे आप उसके दादा दीदी को देख सकते हैं ।
नीचे वाले फ़ोटो में आप उनकी माँ के साथ फोटो अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है ।