Saturday, May 4, 2024
HomeNewsTata Neu app से पैसे कैसे कमाया और कितना कमाया...

Tata Neu app से पैसे कैसे कमाया और कितना कमाया जा सकता है

Tata group ने Tata super app लॉन्च किया है जिसका नाम Tata neu रखा गया है । इसमें tata upi payment system के साथ टाटा के सभी ब्रांड उपलब्ध इस टाटा न्यू अप्प में देखने को मिल जाएंगे । आप किसी को पैसे भेज कर पैसा कमाया सकते है साथ ही इस एप्प में और भी तारीखे के जिससे आप पैसे कमा सकते है । उसकी जानकारी नीचे दिया गया है ।

टाटा न्यू क्या है ( What is tata neu in hindi )

tata Neu एक app है । जिसमे दो सुविधा उपलब्ध कराया गया है । पहला यह है कि आप यूपीआई पेमेंट की सुविधा है । और दूसरा टाटा सभी शॉपिंग प्लेटफार्म जैसे बिग बास्केट मिल जाएंगे । साथ मे ढेर सारे ऑफर भी मिलेंगे ।

इस लेख में आगे हम बताने वाला है tata neu app का सही उपयोग करने के साथ साथ इसके बारे में सभी पैरी जानकारी मिल जाएंगी ।

tata app name TATA NEU
Super app launched by which companyटाटा डिजिटल
Tata neu app launch Date07 – 04- 2022
लांच जिसने कियाटाटा सन्स (Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran)
TataNeu linkClick Here

टाटा न्यू अप्प उपयोग कैसे करे | ( tata neu kaise use kare )

  • आपको अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से tata neu app download कर लेना है ।
  • उसके बाद आपको lets start पर क्लिक कर देना है ।
  • उसके बाद आपको एक मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलेंगा जहाँ अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद Get otp पर क्लिक कर दे ।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा उससे डालने के बाद आपसे आपका first name और last name पूछा जाएगा । उसके बाद lets go पर क्लिक कर दे ।
  • अब आपके सामने upi और शॉपिंग का ऑप्शन दिखेंगे ।

टाटा न्यू अप्प यूपीआई स्टेप कैसे करे ( tata neu upi set up kaise kare )

Tata Ney app registration करने के बाद अब आपको tata neu upi use कैसे करना है उसका process नीचे स्टेप वाइज बताया गया है ।

  • टाटा न्यू अप्प ओपन कर लेंगे । उसके बाद tata pay पर क्लिक करेंगे ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगे जहाँ Register Now का ऑप्शन मिलेंगा उस पर क्लिक कर दे ।
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल sim को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जायेगा ( अगर आपके मोबाइल फ़ोन में दो नंबर चालू है तो । अगर एक नही नंबर चालू है यह ऑप्शन नहीं आएंगे । )
  • Mobile sim सेलेक्ट करने के बाद sent SMS पर क्लिक करेंगे । वेरिफिकेशन के बाद आपके नंबर से लिंक बैंक अकाउंट आपको शो हो जाएंगे ।
  • आप बैंक सेलेक्ट करेंगे । next पर क्लिक करते ही आपका tata neu upi के सारे ऑप्शन आ जाएंगे । जैसे कि स्कैन बारकोड , request money ।

Tata Neu app Company Name

tata neu app को संभालने वाली company टाटा डिजिटल है । लेकिन इसका लांच करने वाले टाटा सन के चेयरमैन टाटा एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) है ।

Neu Coins क्या है | ( Neu Coins in hindi )

जब आप कुछ भी ख़रीदते हो या पैसे भेजते हो Tata Ney app से तो आपको उसके बदले Coins दिया जाता है जिसे न्यू कोइन्स कहा जाता है ।

1 नयू कोइन्स बराबर 1 रुपये बताया गया है । जो कि एक बहुत ही अच्छा ऑफर है लोगो के लिये ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments