Monday, April 29, 2024
HomeNewsSBI Asha Scholarship in hindi 2022 ( sbi दे रहा है 15000...

SBI Asha Scholarship in hindi 2022 ( sbi दे रहा है 15000 का स्कॉलरशिप )

SBI का एक SBI Asha Scholarship Program है । जिसमें 6 Class से 12 Class तक के Student फॉर्म भर सकते है । जिन्हें एक साल में ₹15000 दिया जाता है ।

SBI Asha Scholarship 2022 के लीये आवेदन करने की शुरुआत हो गई है । Asha Scholarship SBI foundation के द्वारा चलाया जाता है । इस लेख में आपको एसबीआई आशा स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी ।इसकी शर्तें क्या है और फॉर्म कैसे भरा जाएगा सारी जानकारी इस लेख में नीचे दिया गया है । अतः आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें ।

SBI Asha Scholarship 2022 in hindi

Scholarship Name SBI Asha Scholarship Program
OrganizationSBI FOUNDATION
Sbi asha scholarship last date15 – 10 – 2022
Class 6th to 12th
Sbi Asha Scholarship Price₹15000 per year
Asha scholarship 2022 in hindi

SBI Asha Scholarship Eligibility criteria 2022

  • देश के सभी छात्र जो 6 कक्षा से लेकर 12 कक्षा में पढते है एसबीआई आशा स्कॉलरशिप बढ़ने के योग्य है ।
  • 75 % कम से कम पिछली कक्षा में अंक प्राप्त किये हो ।
  • वैसे छात्र ही आशा स्कॉलरशिप 2022 के लिये योग्य माने जाएंगे जिनकी परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम है ।

SBI Asha scholarship Document

  • Marksheet :- अगर आप अभी 6 क्लास में है तो आपको 5 क्लास का मार्कशीट देना होगा ।
  • Identity Proof :- भारत सरकार द्वारा जारी आइडेंटिटी प्रूफ देना होगा जैसे :- आधार कार्ड ( डाऊनलोड आधार कार्ड ऑनलाइन )
  • Fee Receipt :- आपको 2022 – 23 शैक्षणिक वर्ष ( Academic year ) फी रिसीप्ट चाहिये ।
  • Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र ) :- आपको इस फॉर्म भरने के लिये अपनी आय प्रमाण पत्र देना होगा जिसमें आपको परिवार की आय सालाना का पता चलता है । आप पेशलिप भी दे सकते है ।
  • Bank Details :- विद्यार्थी या उसके परिवार का एक बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है । ताकि स्कॉलरशिप का पैसा उसमे भेज जा सके ।
  • फ़ोटो :- विद्यार्थी का एक फोटो देना जरूरी है ।
  • एडमिशन स्लिप :- विद्यार्थी इसमे अपना ईडी कार्ड दे सकते है । इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि ईडी आपके वर्तमान क्लास का होना चाहिए ।

SBI Asha Scholarship apply Online

Sbi asha scholarship 2022 apply online करने के लिये आपको एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल ईडी की जरूर सबसे पहले होगी । और जो मैंने दस्तावेज ऊपर बताया है उसकी आवश्यकता होती है । आइये पूरी प्रक्रिया को जानते है ।

  • sbi asha scholarship 2022 application online करने के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट www.buddy4study.com पर जाना है ।
  • उसके बाद आपको apply online के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है ।
  • छात्र का First Name. और Last Name भरे ।
  • रजिस्ट्रेशन में आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वही दे जो चालू है । उस पर ओटीपी प्राप्त किया जा सकता है ।
  • उसके बाद आपको पासवर्ड बनाना है पासवर्ड में एक नंबर होना जरूरी है ।
  • Registor के ऑप्शन पर जैसेही क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जायेगा । ओटीपी भरने के बाद OTP Verify पर क्लिक कर देना है । अब आपका रेजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा ।
  • उसके बाद नीचे दिये गए 6 step को पूरा भरना होगा जिसके बाद आपका फॉर्म पूरी तरीके से भर दिया जाएगा ।
Sbi asha Scholarship application form 2022

SBI ASHA Scholarship in hindi 2022

Telegram Group Click Here
Asha Scholarship Email id[email protected]
Asha Scholarship phone number011-430-92248
Monday to Friday
( 10:00 AM to 6:00 PM )
Sbi asha Scholarship application online apply Click here
Whatsapp GroupClick here

यहाँ भी पढ़े :- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप

SBI Asha Scholarship status check

  • sbi asha scholarship 2022 का Status check करने के लिये आपको sbi asha scholarship oficial website पर जाना है ।
  • अपने रिजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिंग हो जाना है ।
  • उसके बाद आपको Applied Scholarship के ऑप्शन पर क्लिक करना है । यह पर आप अपने स्कॉलरशिप का स्टेटस देख सकते है ।

एसबीआई आशा स्कॉलरशिप से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Sbi Asha Scholarship किस State के लिए है ?

Sbi asha scholarship सभी राज्य के लिये है ।

क्या सरकारी स्कूल के बच्चे sbi asha scholarship भर सकते है ?

हां बिल्कुल

क्या Sbi asha scholarship के लिये sbi का बैंक अकाउंट होना जरूरी है ?

नहीं , किसी भी बैंक का आपके नाम से या आपके परिवार के नाम से तो हो जाएगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments