Rishi Sunakar Biography in hindi , Net worth , Wife Name , rishi sunak parents , Rishi Sunakar Family , Rishi Sunak Caste
ऋषि सुनाक पहले ऐसे ब्रिटिश भारतीय है जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए है । कई सालों पर भारत पर शासन करने वाला देश आज एक भारतीय के हांथ में है । यह कह सकते है कि अब उसे एक भारतीय चलेगा ।
ऋषि सुनाक के प्रधानमंत्री बनने तक सफर आसान नहीं था । इनकी मेहनत और लग ने आज इस मौक़ाम पर पहुचा ही दिया है । आइये ऋषि सुनाक के जीवन परिचय करते है ।
Table of Contents
ऋषि सुनाक का जीवन परिचय ( Rishi Sunak Biography in hindi )
ऋषि सुनाक का जन्मदिन | 12 मई 1980 |
जन्मस्थान ( Birthplace ) | सोउठाम्पटन , हैम्पशायर |
ऋषि सुनाक के पिता का नाम | यशवीर सुनाक |
ऋषि सुनाक के माता के नाम | उषा सुनाक |
ऋषि सुनाक के पत्नी का नाम ( Rashi sunak Wife ) | अक्षता मूर्ति |
ऋषि सुनाक के बहन का नाम | रखी सुनाक |
ऋषि सुनाक की जाति ( Rishi sunak caste ) | ब्राह्मण |
धर्म ( Religion ) | हिन्दू |
Rishi Sunakar Hight | 5 फिट 7 इंच |
Hobbies | फिट रहना , क्रिकेट खेलना , फुटबॉल खेलना |
Occupation | राजनीतिज्ञ |
ऋषि सुनाक की पार्टी | लेबर पार्टी |
शिक्षा ( Education ) | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और भैतिकी में डिग्री एमबीए |
स्कूल ( School ) | विनचेस्टर कॉलेज |
कॉलेज ( College ) | ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी |
ऋषि सुनाक के भाई | संजय सुनाक |
ऋषि सुनाक की बेटी | अनुष्का सुनाक , कृष्णा सुनाक |
ऋषि सुनाक का परिवार ( Rishi sunak family )
ऋषि सुनाक के परिवार में उनकी पत्नी और उनके दो बेटियां है । ऋषि सुनाक का जन्म ब्रिटेन में हुआ था । जबकि इनके पिता का जन्म केन्या में और माता का जन्म तनजानिया में । इनके दादा -दादी भारत के पंजाब राज्य से रहने वाले थे । ऋषि सुनाक ब्रिटेन में रहने के बावजूद हिन्दू धर्म मे आस्था अधिक रखते है । जिसके कारण कई बार विरोध का सामना भी करना पड़ा है ।
ऋषि सुनाक का राजनीतिक जीवन
ऋषि सुनाक की राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2014 में हुई । जब पूर्व विलियम हार्ग को नहीं चुनाव लड़ने केसे हुई । उसके बाद 2015 में रिचमंड से चुनाव जीता था ।
rishi sunak net worth 2024
ऐसा कहा जाता है कि ऋषि सुनाक और उनकी पत्नी की कुल सम्पति ब्रिटेन की महरानी से भी ज्यादा है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 730 M बताया जा रहा है ।
ऋषि सुनक की 10 खास बातें
- ऋषि सुनक सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री है ।
- ऋषि सुनक जब यंर्कशायर से सांसद बने तो उन्होंने ब्रिटिश संसद में भगवतगीता लेकर शपत ली थी । ऐसा करने वाले पहले ब्रिटेन के पहले सांसद है ।
- एक बार सुनाक ने कहा था कि भगवतगीता अक्सर उन्हें तनावपूर्ण स्थिति के दौरान बचाती है ।
- ऋषि सुनक की कुल संपत्ति 700 मिलियन पाउंड से भी अधिक है ।
ऋषि सुनाक के पिता का क्या नाम है ?
यशवीर सुनाक
ऋषि सुनाक का जन्म कहाँ हुआ था ?
ब्रिटेन में सोउठाम्पटन , हैम्पशायर में हुआ था
ऋषि सुनाक के माता जी का नाम क्या है ?
उषा सुनाक
ऋषि सुनाक के बेटी का नाम क्या है ?
अनुष्का सुनाक और कृष्णा सुनाक
और भी पढ़े