Saturday, April 19, 2025

Breaking News
Bihar board 10th result 2025 link : BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2025 ऑनलाइन चेक क% *%Bihar Board 12th result 2025 topper list : स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स और विवरण % *%Bihar board 12th result 2025 link – BSEB इंटर रिजल्ट 2025 साइंस आर्ट्स % *%Ishan Kishan Biography in Hindi पटना से आईपीएल 2025 तक का सफर% *%RRB Technician Result 2025 ( Grade 3 , 1 )% *%

HomeBihar Newsसीढ़ियों के नीचे क्या बनाना चाहिए , वास्तु के अनुसार (पूजा घर...

सीढ़ियों के नीचे क्या बनाना चाहिए , वास्तु के अनुसार (पूजा घर या बाथरूम )

सीढ़ियों के नीचे क्या बनाना चाहिए, क्या नहीं बना सकते है । जैसे पूजा घर , बाथरूम , स्टोरेज रूम ,मकान की सीढ़ी किस दिशा में होनी चाहिए , किचन , जीने के नीचे क्या होना चाहिए

अगर घर बना रहे है लेकिन सीढ़ी कहा बनाये इस बात को लेकर किसी निर्णय पर नहीं पहुच रहे है तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस दुबिधा से बाहर निकलने में मदद करेगी ।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर बनाते समय सीढ़ी कहाँ और सीढ़ी के नीचे क्या होना चाहिए । इसका ध्यान रखना चाहिए । आई एक – एक कारके आपको सीढ़ी से जुड़ी सारी बातों को समझते है ।

सीढ़ी के नीचे बाथरूम होना चाहिए कि नहीं

आज कल शहरों में जगह के कभी के कर्ण कही भी बाथरूम बना देते है | लेकिन आप वास्तु शास्त्र के अनुसार माने तो आपको सीढ़ी के निचे बाथरूम नहीं बनाना चाहिए | इसे शुभ नही माना जाता है | सीढ़ी के नीचे बाथरूम होने से घर की ऊर्जा प्रभावित होती है साथ ही घर पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं |

अगर व्यावाहारिक तोर पर सोचे तो आप पायेगे कि सीढ़ी के नीचे छोटी जगह होती है , जहा रोशनी की कमी भी देखने को मिलता है साथ ही वेंटिलेशनकी भी एक समस्या होती है | यैसे में बाथरूम बना दिया जाए तो सीलन और गंध की समस्या आपको परेशां कर सकता है |

अगर बाथरूम बनाने की और कोई जगह नही है आपके पास तो आप वास्तु के जानकर लोगों से बात कर इसके दुस्प्रभाव को रोक थम कर के बनाया जा सकता है |

सीढ़ी के नीचे किचन होना चाहिए या नहीं

सीढ़ी के निचे किचन होना चाहिए या नही यह आज कल के शहरों में जगह की कमी को देख कर कहना मुश्किल हो रहा हैं | अगर आप वास्तु शास्त्र में विश्वास करते है तो आपको नहीं बनाना चाहिए | हमने कैसे बातो को महत्वपूर्ण माना है की क्यों नही होना चाहिए|

  • घर की ऊर्जा को प्रभावित करती है अगर हम किचन सीढ़ी के नीचे बनाते है तो
  • किचन घे के आग्रेन कोने ( दक्षित – पूर्व दिशा) में होना वास्तु के अनुसार शुभ माना गे हैं |
  • सीढ़ी के नीचे जगह कम होती है जहा काम करने की जगह की कमी होती है और वेंटिलेशन की समस्या तो होती ही हैं |
  • अगर आप किचन बना देते है है तो उससे निकले वाले गैसे , धुँआ , गंध और खाना बनाते समय होने वाली गर्मी को बनाने वाले को बर्दाश करना मुश्किल हो जायेगा |

कोशी यह करे की सीढ़ी के नीचे किचन नही बनाये | अगर बनाना जरुरी है तो आप अपने वास्तु जानकर से सलाह ले साथ ही इंजिनियर से भी उसके बाद बना सकते है |

सीढ़ी घर के किस दिशा में बनाये ( ghar ki sidhiyan kis disha mein honi chahie)

घर बनाते समय यह सवाल सामने जरूर आता है कि घर का सीढ़ी कहा बनाये । अगर आप भी इस समस्या का हल खोज रहे तो आपको बता दु की घर बनाते समय वास्तु का ध्यान जरूर रखे । आई जानते है घर मे सीढ़ी कहा बनाने से वास्तु के अनुसार क्या परेशानी होती है ।

  • पूर्व दिशा में अगर सीढ़ी होगी तो घर के सदस्यों के सेहद ख़राब ही रहेगी । सीढ़ी को दक्षिण , पश्चिम या दक्षिण -पश्चिम दिशा में बनाना शुभ माना जाता है | इस दिशा में बना सीढ़ी स्थिरता और सुरक्षा को मजबूत करती हैं |
  • सीढ़ी का स्थान
    • उत्तर पूर्व दिशा में सीढ़ियों के बने होने से आर्थिक संकट बना रहता है ।
    • घर के ब्राह्मण स्थान में बना सीढ़ी खतरनाक परिणाम देती है ।
    • घर के कोने में बना होना सीढ़ी अच्छा होता हैं|
  • चढ़ाई की दिशा :- इस बात का भी ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है कि सीढ़ी की चढ़ाई की दिशा क्या है | घड़ी की दिशा में चड़ने वाली सीढ़ी घर में प्रगति का प्रतिक माना जाता है |

वास्तु के अनुसार सीढ़ी की दिशा (vastu ke anusar sidiya kaha honi chahiye)

अगर आप चाहते है कि सीढ़ी के नीचे कुछ बना कर उसका उपयोग करे । और आपके घर के वास्तु पर कोई पर प्रभाव न पड़े तो सीढ़ी के नीचे वास्तु के अनुसार सिर्फ स्टोर रूम ही बनाया जा सकता है । इसके आँवला कुछ भी बनाये जाना सही नही और शुभ भी नही माना जाता है ।

अगर नहीं भी कुछ बनाते है तो वो भी ठीक है । उससे आपके घर के वास्तु पर कोई असर नहीं पड़ेंगा ।

सीढ़ी के नीचे क्या नहीं बनाना चाहिए

  • टॉयलेट ,
  • रसोई ,
  • पूजाघर
  • कैश बॉक्स न रखे ।
  • न ही तिजोरी बनवाये ।
  • जल से जुड़ी कोई चीज़ या एक्वेरियम भी न रखे ।
  • कबाड़ और जूते चप्पल नहीं रखना चाहिए ।

अगर आप जूते चप्पल रखते है तो घर के मुखिया के लिये परेशानी बढ़ेंगी ।

सीढ़ियों के नीचे क्या बनाना चाहिए

अक्सर देखा गया है कि जगह की कमी के कारण घर के सीढ़ी के नीचे किसी ने बाथरूम तो किसी ने पूजा घर बना दिया है । अगर आप भी सीढ़ी के नीचे यैसा कुछ करते है तो आपको वस्तु के अनुसार गलत कर रहे होते है । सीढ़ियों के नीचे सिर्फ और सिर्फ स्टोर रूम बनाया जा सकता है ।

सीढ़ियों को कही कही जीना के नाम से भी जाना जाता है । जीना के नीचे की जगह को रोशन रखना चाहिए ।

FAQ

Qs. सीढ़ी के नीचे बाथरूम होना चाहिए कि नहीं

Ans :- नहीं , वस्तु के अनुसार सीढ़ी के नीचे सिर्फ स्टोर रूम बना सकते है । बाथरूम नहीं बना सकते है ।

Qs. घर में सीढ़ी कहा बनाये

Ans :- वास्तु के अनुसार घर में दक्षिण – पश्चिम दिशा सीढ़ी बनाये जाना शुभ माना गया है ।

Qs. सीढ़ी के नीचे किचन होना चाहिए या नहीं ?

Ans :- नहीं

कबूतर को चावल खिलाना चाहिए या नहीं
Home
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments