सीढ़ियों के नीचे क्या बनाना चाहिए, क्या नहीं बना सकते है । जैसे पूजा घर , बाथरूम , स्टोरेज रूम , किचन
अगर घर बना रहे है लेकिन सीढ़ी कहा बनाये इस बात को लेकर किसी निर्णय पर नहीं पहुच रहे है तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस दुबिधा से बाहर निकलने में मदद करेगी ।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर बनाते समय सीढ़ी कहाँ और सीढ़ी के नीचे क्या होना चाहिए । इसका ध्यान रखना चाहिए । आई एक – एक कारके आपको सीढ़ी से जुड़ी सारी बातों को समझते है ।
Table of Contents
सीढ़ी घर के किस दिशा में बनाये
घर बनाते समय यह सवाल सामने जरूर आता है कि घर का सीढ़ी कहा बनाये । अगर आपके साथ भी इस समस्या का हल खोज रहे तो आपको बता दु की घर बनाते समय वास्तु का ध्यान जरूर रखे । आई जानते है घर मे सीढ़ी कहा बनाने से वास्तु के अनुसार क्या परेशानी होती है ।
- पूर्व दिशा में अगर सीढ़ी होगी तो घर के सदस्यों के सेहद ख़राब ही रहेगी ।
- उत्तर पूर्व दिशा में सीढ़ियों के बने होने से आर्थिक संकट बना रहता है ।
- घर के ब्राह्मण स्थान में बना सीढ़ी खतरनाक परिणाम देती है ।
वास्तु के अनुसार सीढ़ी की दिशा
अगर आप चाहते है कि सीढ़ी के नीचे कुछ बना कर उसका उपयोग करे । और आपके घर के वास्तु पर कोई पर प्रभाव न पड़े तो सीढ़ी के नीचे वास्तु के अनुसार सिर्फ स्टोर रूम ही बनाया जा सकता है । इसके आँवला कुछ भी बनाये जाना सही नही और शुभ भी नही माना जाता है ।
अगर नहीं भी कुछ बनाते है तो वो भी ठीक है । उससे आपके घर के वास्तु पर कोई असर नहीं पड़ेंगा ।
सीढ़ी के नीचे क्या नहीं बनाना चाहिए
- टॉयलेट ,
- रसोई ,
- पूजाघर
- कैश बॉक्स न रखे ।
- न ही तिजोरी बनवाये ।
- जल से जुड़ी कोई चीज़ या एक्वेरियम भी न रखे ।
- कबाड़ और जूते चप्पल नहीं रखना चाहिए ।
अगर आप जूते चप्पल रखते है तो घर के मुखिया के लिये परेशानी बढ़ेंगी ।
सीढ़ियों के नीचे क्या बनाना चाहिए
अक्सर देखा गया है कि जगह की कमी के कारण घर के सीढ़ी के नीचे किसी ने बाथरूम तो किसी ने पूजा घर बना दिया है । अगर आप भी सीढ़ी के नीचे यैसा कुछ करते है तो आपको वस्तु के अनुसार गलत कर रहे होते है । सीढ़ियों के नीचे सिर्फ और सिर्फ स्टोर रूम बनाया जा सकता है ।
सीढ़ियों को कही कही जीना के नाम से भी जाना जाता है । जीना के नीचे की जगह को रोशन रखना चाहिए ।
FAQ
Qs. सीढ़ी के नीचे बाथरूम होना चाहिए कि नहीं
Ans :- नहीं , वस्तु के अनुसार सीढ़ी के नीचे सिर्फ स्टोर रूम बना सकते है । बाथरूम नहीं बना सकते है ।
Qs. घर में सीढ़ी कहा बनाये
Ans :- वास्तु के अनुसार घर में दक्षिण – पश्चिम दिशा सीढ़ी बनाये जाना शुभ माना गया है ।
Qs. सीढ़ी के नीचे किचन होना चाहिए या नहीं ?
Ans :- नहीं