SSC Exam kya hai | ssc exam list | ssc exam subject | ssc exam pattern | ssc exam eligibility | ssc exam age limit | एसएससी क्या है कैसे करे ।
आप सरकारी नौकरी करने की चाह रखते है तो आप एसएससी एग्जाम की तैयरी कर सकते है । इस लेख में इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकरी विस्तार से दिया है । जैसे एसएससी एग्जाम क्या है , तैयरी कैसे करे ,इसका सिलेबस , पैटर्न , उम्र सीमा , शैक्षणिक योग्यता आदि ।
Table of Contents
SSC Exam क्या है | what is ssc exam in hindi
यह एक प्रतियोगी परीक्षा है जो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है । केंद्र सरकार के विभिन्न संगठनों के अलग अलग पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करती है । यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष कराई जाती है ।
एसएससी भारत में सबसे अधिक मांग वाली भर्ती एजेंसियों में से एक है और एसएससी परीक्षाओं के लिए प्रतिस्पर्धा काफी अधिक है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो सरकारी क्षेत्र में काम करना चाहते हैं और एक स्थिर और सुरक्षित करियर बनाना चाहते हैं।
SSC Exam Full form
SSC का Full form Staff Selection Commission है । यह भारत सरकारी की एक संस्था है जो विभिन्न सरकारी संस्थाओं के लिये खाली पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन का काम करती है ।
SSC details in hindi
ssc की स्थापना | 1972 ई |
कार्य | परीक्षा करना |
उद्देश्य | उम्मीदवार का चयन करना |
परीक्षा की भाषा | हिंदी और अग्रेजी |
परीक्षा फी | 100 रुपये |
एसएससी कौन कौन से परीक्षा कराती है (SSC Exam list in hindi )
एसएससी कई तरह के परीक्षा कराती है । जो निम्लिखित है ।
- Ssc CGL Exam :- CGL (Combined Graduate Level ) परीक्षा भारत सरकार के level B और level C पद पर उम्मीदवार की भर्ती करने के लिए कराई जाती है ।
- Ssc CHSL Exam :- CHSL का full फॉर्म Combined Higher Secondary level है । यह परीक्षा Lower Divisional Clerk/Junior Secretariat Assistant, Postal Assistant/Sorting Assistant, और Data Entry Operator पदों के लिए कराई जाती है ।
- SSC MTS Exam :- MTS का full फॉर्म Multitasking Staff है । Non Technical और मल्टीटास्किंग पदों के लिए कराई जाती है ।
- SSC Junior Engineer (JE ) Exam :- इस परीक्षा के द्वारा जूनियर इंजीनियर ( Civil, Mechanical, Electrical, Quantity Surveying and Contract ) के पोस्ट के लिए परीक्षा कराई जाती है ।
- SSC Stenographer Exam :- स्टेनोग्राफर Grade C और Grade D पर ले लिये ली जाती है ।
- SSC Constable Exam :- इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को कांस्टेबल पद पर कई विभागों में भर्ती की जाती है । जैसे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF ) , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF ) , भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP ) ,
- SSC Selection Post Exam :- Group B और Group C के Non -Technical पदों पर बहाली करने के लिए कराई जाती है ।
- SSC Sub-Inspector (SI) Exam :- यह परीक्षा सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और दिल्ली पुलिस में एसआई के पद के लिए एसएससी द्वारा कराई जाती है ।
एसएससी परीक्षा का सिलेबस (SSC Exam Subject )
एसएससी कएग्जाम में विषय की बात करे तो अलग अलग परीक्षा के लिये अलग अलग विषयों का चयन किया गया है । जैसे CGL , CHSL और MTS परीक्षाओं में रिजनिंग , जनरल अवेयरनेस , गणित और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाते हैं । वही ऐसी चीजें परीक्षा में टेक्निकल विषय से भी प्रश्न पूछे जाते हैं ।
SSC Exam के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए |( ssc exam age limit
एसएससी एग्जाम देने के लिए विद्यार्थियों की उम्र का निर्धारण पोस्ट के अनुसार किया गया है । सबसे कम यानी न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है । लेकिन अधिकतम आयु सीमा पोस्ट के आधार पर निर्धारित किया जाता है । अगर आपकी आयु 18 वर्ष हो गई है तो आप इस परीक्षा को दे सकते है ।
एसएससी एग्जाम के लिए शैक्षणिक योग्यता | Education qualification for ssc exam )
जैसा की आपको मालूम है कि गवर्मेंट जॉब लेने के लिए आपके पास शैक्षिक डिग्री होनी जरूरी होती है । अलग -अलग पोस्ट के एसएससी ने अलग -अलग शैक्षणिक योग्यता की माग करता है । इसमें सबसे न्यूनतम शैक्षिक योग्यता वाला एग्जाम MTS एग्जाम है जिसके लिए आपको 10वी पास होनी चाहिए । उसके अलावा आप 12वी पर भी एग्जाम दे सकते जिसे CHSL एग्जाम कहते है । स्नात्कोत्तर पर CGL एग्जाम को लिया जाता है ।
आगामी ssc exam के लिए तैयरी कैसे करें
👉सिलेबस की समझ: सबसे पहले, आपको SSC Exam के सिलेबस को समझना चाहिए और उसके अनुसार तैयारी करनी चाहिए।
👉प्रश्न पत्रों का अध्ययन: पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करें ताकि आपको परीक्षा के पैटर्न की समझ हो जाए।
👉मॉक टेस्ट: नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें और अपने प्रदर्शन को अनुमानित करें। इससे आपकी तैयारी में सुधार होगा।
👉नोट्स तैयार करें: आप नोट्स तैयार कर सकते हैं जो आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगे।
👉संगठित रूप से पढ़ें: आपको अपनी तैयारी के लिए एक अच्छी स्टडी प्लान बनाना चाहिए और उसे नियमित रूप से फॉलो करना चाहिए।
👉बुक्स चुनें: आपको उत्तम बुक्स चुननी चाहिए जो आपको परीक्षा के लिए बेहतर समझने में मदद करेगी।
👉अध्ययन अवकाश: आपको अपनी तैयारी के दौरान आराम करना चाहिए। आपके दिमाग को ताजगी देने के लिए अधिक से अधिक अवकाश लें।
👉फोकस बनाएं: परीक्षा के लिए तैयारी के दौरान ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कुछ लोग तैयारी के दौरान अन्य कामों में बिजी रहते हैं जो उनकी तैयारी को प्रभावित कर सकते हैं।
👉अधिक अभ्यास: आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे, उतनी ही ज्यादा तैयार होंगे। जितनी ज्यादा अभ्यास करेंगे, उतनी ही अच्छी तैयारी होगी।
👉समय प्रबंधन: अपनी तैयारी के दौरान समय का ठीक से प्रबंधन करना चाहिए। आपको नियमित रूप से अपनी तैयारी के लिए समय निकालना चाहिए।
SSC Exam के लिए आवेदन कैसे करें और परीक्षा की तिथियां क्या हैं?
निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप SSC परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं:-
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाएं।
- नोटिफिकेशन चेक करें: वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक करें और वहां दिए गए निर्देशों को पढ़ें।
- ऑनलाइन पंजीकरण करें: नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक का उपयोग करके आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आपको आवश्यक जानकारी और दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी, जैसे कि नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, फ़ोटो, हस्ताक्षर आदि।
- आवेदन शुल्क भुगतान करें: आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपको आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, जो ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मोड द्वारा किया जा सकता है।
- आवेदन प्रिंट करें: आवेदन प्रक्रिया के बाद, आपको आवेदन प्रिंट आउट लेना होगा। इसका उपयोग आगे की जरूरत के लिए किया जाता है।