Saturday, September 14, 2024
HomeEducationssc mts kya hai | ssc mts vacancy 2024 ( Syllabus ,...

ssc mts kya hai | ssc mts vacancy 2024 ( Syllabus , Age limit )

ssc mts kya hai | ssc mts kya hai puri jankari | ssc mts kya hai hindi | ssc mts kya hai 2024 | ssc mts kya hai in hindi

Ssc mts kya hai

एसएससी mts एक प्रतियोगिता परीक्षा है जो भारत सरकार के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के लिए चयन करता है । यह कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाती है । इस परीक्षा में 10वी पास विद्यार्थी परीक्षा को दे सकते है । इस परीक्षा में अग्रेजी , गणित , सामान8 अध्ययन और रीजनिंग विषयों से प्रश्न पूछे जाते है ।

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयार्ज कर रहे है तो आपको केंद्र सरकार के ऑफ़िस में काम करने का मौका मिल सकता है । यदि आप एसएससी एमटीएस परीक्षा को पास कर लेते है तो आप का सरकारी नौकरी करने का सपना पूरा हो सकता है ।

एसएससी एमटीएस परीक्षा के बारे में सभी जानकरी जैसे कब फॉर्म भरा जाता है । एग्जाम कब ली जाती है । सैलरी कितनी मिलती है । जैसे सवालों का जबाब आगे आपको देने वाले है ।

SSC MTS Full Form क्या है ?

  • SSC :- Staff Selection Commission ( कर्मचारी चयन आयोग )
  • MTS :- Multi Tasking Staff

एसएससी एमटीएस के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए | ssc mts age limit 2024 in hindi

ssc mts exam फॉर्म भरने के लिए उम्र सीमा में का निर्धारण किया है । कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए । साथ ही अलग अलग केटेगरी के लिये छूट भी दिया गया है । नीचे तालिका ने इसके बारे में विस्तार पूर्वक दिया गया है ।

श्रेणी ( Categry )उम्र सिमा में छूट
SC/ST5 years
OBC3 years
PwBD ( UR )10 years
PwBD ( OBC )13 years
PwBD ( SC/ST )15 Years
Ex-Serviceman ( UR)3 Years
Ex-Serviceman (OBC )6 years
Ex-Serviceman(SC/ST)8 years

एसएससी mts सिलेबस (ssc mts ka syllabus in hindi )

किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए यह जानना जरूरी होता है कि उस परीक्षा का सिलेबस क्या है । अगर हमें सिलेबस की जानकरी न होने पर सही तारीखे से परीक्षा की तैयरी नहीं कर सकते है । एसएससी mts का syllabus के बारे में नीचे तालिका में दिया गया है ।

  • गणित ( Maths ):- L.C.M और HCF , BODMAS , प्रतिशत , साधारण ब्याज , लाभ हानि , औसत , समय और दूरी , समय और काम , ज्यामिति , त्रिकोणमिति ,
  • रीजनिंग (Reasoning ):- कोडिंग और डीकोडिंग , दिशा से संबधी प्रश्न , एज कैलकुलेशन , कैलेंडर और घरी , सीटिंग अरेंजमेंट
  • जनरल अवेयरनेस (General Awareness ) :- दसवीं क्लास का साइंस और सामान्य विज्ञान , इतिहास ,भूगोल , भारत का संविधान से प्रश्न , करंट अफेयर्स
  • English :- Vocabulary , Grammar , Sentence Structure , Synonyms , Antonyms , Test Comprehension, Simple Paragraph

ऍप्लिकेश फी कितनी है (ssc mts application fee )

एसएससी mts के फॉर्म भरने के लिये UR/OBC के लिए 100 रुपये देने होते है । UR और OBC के लड़कियों के साथ साथ दूसरे सभी वर्ग के लोगों को कोई फी नहीं लिया जाता है । बिल्कुल फ्री में इस फॉर्म को भरा जा सकता है ।

एसएससी mts के लिए दस्तावेज (ssc mts document )

  • ssc mts form को भरने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए ।
  • 10वी पास का मार्कशीट होनी चाहिए ।
  • एक फोटो की जरूरत होती है जब आप फॉर्म भरते है ।
  • अगर आप किसी केटेगरी से सबन्ध रखते है और आरक्षण का लाभ लेना चाहते है तो फॉर्म भरने के पहले आपको उसका प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए ।
  • एक मोबाइल नंबर और Gmail id भी होना चाहिए ।

एसएससी एग्जाम पैटर्न क्या है (SSC MTS Exam Pattern in hindi )

ssc mts Exam 2024 की तैयरी कर रहे है तो आपको इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना जरूरी है । इस परीक्षा में दो सेशन होता है । यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है ।

  • Session 1 में गणित और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाते है ।
    • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होते है ।
      • गणित और रीजनिंग से 20-20 प्रश्न होते है एक प्रश्न के लिए 3 अंक दिए जाते है ।
  • Session 2 में सामान्य ज्ञान और अग्रेजी से 25 -25 प्रश्न पूछे जाते है ।
    • प्रत्येक एक प्रश्न के लिए 3 अंक दीये जाते है ।
      • अगर आपके द्वारा दिये गए जबाब गलत होते है तो एक गलत जबाब के लिये 1 अंक घटा दिए जाते है ।
  • प्रश्नों की भाषा हिंदी और अग्रेजी के अलावा 13 और भाषाओं में होती है । आप अपनी सुविधा अनुसार इसका चयन कर सकते है ।
  • दोनो Session को हल करना अनिवार्य है ।

एसएससी mts एग्जाम में कम से कम कितने अंक लाना होता है ( Ssc mts Minimum qualifying marks)

Ssc mts exam 2024 में होने वाले CBT परीक्षा पास करने के लिए अलग – अलग श्रेणी के लिये अलग रख गया है । आइये जानते है ।

UR30%
OBC /EWS25 %
All Other Categories20%
ssc mts minimum qualifying marks

#01 :- एसएससी MTS के CBT test के Session 1 में क्वालीफाइंग करने वाले विद्यार्थियों का ही केवल Session 2 जांच किया जाता है ।

#02 SSC MTS Exam में छात्रों को शॉर्टलिस्ट उनके Session 2 के अंक पर दिया जाता है । साथ मे यह भी ध्यान रखा जाता है कि केटेगरी में उपलब्ध सीट तक ही लिया जाए ।

#03 टाई होने की स्तिथि में सबसे पहले Session 2 के सामान्य अध्ययन (General Awareness ) के अंक देखे जाते है । अगर इसके बाद भी टाई की स्तिथि रहती है तो Session 1 के कुल मार्क्स को देख जाता है ।

ssc mts ki taiyari kaise kare

एसएससी mts की तैयरी करने की सोच रहे है तो आपको कुछ बातों का खासा ध्यान रखना चाहिए ।

  • सबसे पहले इस परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से जान ले और समझ ले ।
  • उसके बाद इससे बुक खरीद ले ।
  • आपको इस एग्जाम को पास करने के लिये नियमित पढ़ाई करनी होगी ।
  • Ssc mts पिछले सालों को हल करना होगा ।

ssc mts important link

Ssc mts official websiteClick here
Join whatsapp GroupClick here

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments