ssc mts kya hai | ssc mts kya hai puri jankari | ssc mts kya hai hindi | ssc mts kya hai 2024 | ssc mts kya hai in hindi
Table of Contents
Ssc mts kya hai
एसएससी mts एक प्रतियोगिता परीक्षा है जो भारत सरकार के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के लिए चयन करता है । यह कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाती है । इस परीक्षा में 10वी पास विद्यार्थी परीक्षा को दे सकते है । इस परीक्षा में अग्रेजी , गणित , सामान8 अध्ययन और रीजनिंग विषयों से प्रश्न पूछे जाते है ।
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयार्ज कर रहे है तो आपको केंद्र सरकार के ऑफ़िस में काम करने का मौका मिल सकता है । यदि आप एसएससी एमटीएस परीक्षा को पास कर लेते है तो आप का सरकारी नौकरी करने का सपना पूरा हो सकता है ।
एसएससी एमटीएस परीक्षा के बारे में सभी जानकरी जैसे कब फॉर्म भरा जाता है । एग्जाम कब ली जाती है । सैलरी कितनी मिलती है । जैसे सवालों का जबाब आगे आपको देने वाले है ।
SSC MTS Full Form क्या है ?
- SSC :- Staff Selection Commission ( कर्मचारी चयन आयोग )
- MTS :- Multi Tasking Staff
एसएससी एमटीएस के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए | ssc mts age limit 2024 in hindi
ssc mts exam फॉर्म भरने के लिए उम्र सीमा में का निर्धारण किया है । कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए । साथ ही अलग अलग केटेगरी के लिये छूट भी दिया गया है । नीचे तालिका ने इसके बारे में विस्तार पूर्वक दिया गया है ।
श्रेणी ( Categry ) | उम्र सिमा में छूट |
SC/ST | 5 years |
OBC | 3 years |
PwBD ( UR ) | 10 years |
PwBD ( OBC ) | 13 years |
PwBD ( SC/ST ) | 15 Years |
Ex-Serviceman ( UR) | 3 Years |
Ex-Serviceman (OBC ) | 6 years |
Ex-Serviceman(SC/ST) | 8 years |
एसएससी mts सिलेबस (ssc mts ka syllabus in hindi )
किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए यह जानना जरूरी होता है कि उस परीक्षा का सिलेबस क्या है । अगर हमें सिलेबस की जानकरी न होने पर सही तारीखे से परीक्षा की तैयरी नहीं कर सकते है । एसएससी mts का syllabus के बारे में नीचे तालिका में दिया गया है ।
- गणित ( Maths ):- L.C.M और HCF , BODMAS , प्रतिशत , साधारण ब्याज , लाभ हानि , औसत , समय और दूरी , समय और काम , ज्यामिति , त्रिकोणमिति ,
- रीजनिंग (Reasoning ):- कोडिंग और डीकोडिंग , दिशा से संबधी प्रश्न , एज कैलकुलेशन , कैलेंडर और घरी , सीटिंग अरेंजमेंट
- जनरल अवेयरनेस (General Awareness ) :- दसवीं क्लास का साइंस और सामान्य विज्ञान , इतिहास ,भूगोल , भारत का संविधान से प्रश्न , करंट अफेयर्स
- English :- Vocabulary , Grammar , Sentence Structure , Synonyms , Antonyms , Test Comprehension, Simple Paragraph
ऍप्लिकेश फी कितनी है (ssc mts application fee )
एसएससी mts के फॉर्म भरने के लिये UR/OBC के लिए 100 रुपये देने होते है । UR और OBC के लड़कियों के साथ साथ दूसरे सभी वर्ग के लोगों को कोई फी नहीं लिया जाता है । बिल्कुल फ्री में इस फॉर्म को भरा जा सकता है ।
एसएससी mts के लिए दस्तावेज (ssc mts document )
- ssc mts form को भरने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए ।
- 10वी पास का मार्कशीट होनी चाहिए ।
- एक फोटो की जरूरत होती है जब आप फॉर्म भरते है ।
- अगर आप किसी केटेगरी से सबन्ध रखते है और आरक्षण का लाभ लेना चाहते है तो फॉर्म भरने के पहले आपको उसका प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए ।
- एक मोबाइल नंबर और Gmail id भी होना चाहिए ।
एसएससी एग्जाम पैटर्न क्या है (SSC MTS Exam Pattern in hindi )
ssc mts Exam 2024 की तैयरी कर रहे है तो आपको इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना जरूरी है । इस परीक्षा में दो सेशन होता है । यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है ।
- Session 1 में गणित और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाते है ।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होते है ।
- गणित और रीजनिंग से 20-20 प्रश्न होते है एक प्रश्न के लिए 3 अंक दिए जाते है ।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होते है ।
- Session 2 में सामान्य ज्ञान और अग्रेजी से 25 -25 प्रश्न पूछे जाते है ।
- प्रत्येक एक प्रश्न के लिए 3 अंक दीये जाते है ।
- अगर आपके द्वारा दिये गए जबाब गलत होते है तो एक गलत जबाब के लिये 1 अंक घटा दिए जाते है ।
- प्रत्येक एक प्रश्न के लिए 3 अंक दीये जाते है ।
- प्रश्नों की भाषा हिंदी और अग्रेजी के अलावा 13 और भाषाओं में होती है । आप अपनी सुविधा अनुसार इसका चयन कर सकते है ।
- दोनो Session को हल करना अनिवार्य है ।
एसएससी mts एग्जाम में कम से कम कितने अंक लाना होता है ( Ssc mts Minimum qualifying marks)
Ssc mts exam 2024 में होने वाले CBT परीक्षा पास करने के लिए अलग – अलग श्रेणी के लिये अलग रख गया है । आइये जानते है ।
UR | 30% |
OBC /EWS | 25 % |
All Other Categories | 20% |
#01 :- एसएससी MTS के CBT test के Session 1 में क्वालीफाइंग करने वाले विद्यार्थियों का ही केवल Session 2 जांच किया जाता है ।
#02 SSC MTS Exam में छात्रों को शॉर्टलिस्ट उनके Session 2 के अंक पर दिया जाता है । साथ मे यह भी ध्यान रखा जाता है कि केटेगरी में उपलब्ध सीट तक ही लिया जाए ।
#03 टाई होने की स्तिथि में सबसे पहले Session 2 के सामान्य अध्ययन (General Awareness ) के अंक देखे जाते है । अगर इसके बाद भी टाई की स्तिथि रहती है तो Session 1 के कुल मार्क्स को देख जाता है ।
ssc mts ki taiyari kaise kare
एसएससी mts की तैयरी करने की सोच रहे है तो आपको कुछ बातों का खासा ध्यान रखना चाहिए ।
- सबसे पहले इस परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से जान ले और समझ ले ।
- उसके बाद इससे बुक खरीद ले ।
- आपको इस एग्जाम को पास करने के लिये नियमित पढ़ाई करनी होगी ।
- Ssc mts पिछले सालों को हल करना होगा ।
ssc mts important link
Ssc mts official website | Click here |
Join whatsapp Group | Click here |