Friday, September 13, 2024
HomeEducationBihar bed counselling date 2024 , merit list

Bihar bed counselling date 2024 , merit list

bihar b.ed counselling 2023 का date जारी कर दिया गया है । उससे पहले आप अपना रिजल्ट आवश्य देख ले । बिहार बीएड cet काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया 2023 में जल्द पूरी होने की संभावना है ।

बिहार बीएड काउंसलिंग 2023 में ललित नारायण मिथला यूनिवर्सिटी द्वारा कराई जाएगी । 20 – 04- 2023 को बिहार बीएड का रिजल्ट देने की घोषणा की है ।

bihar bed cet first round counselling schedule date 2024

बिहार बीएड काउंसिलिंग के साथ साथ कॉलेज choose के लिये भी ऑप्शन दिये जायेंगे ।

bihar bed counselling registration date 202223-04-2023 to 03-05-2023
College reference fill up date23- 04- 2023 to 03-05-2023
College seat allotted09- 05- 2023
Confirm seat and counselling fee payment date10- 05- 2023 to 22- 05- 2023
admission and documents verification date after alloted college 10 -05- 2023 to 25-05-2023
bihar bed counselling date 2023

Bihar bed 2nd counselling date 2023 | बिहार बीएड सेकंड काउंसलिंग डेट 2023

bed 2nd counselling date की पूरी जानकारी नीचे दिया गया है ।

Display of remaining seat date
And
College reference fill up date
23- 05- 2023 से 06- 06 2023
Display of college allotment date24 -06- 2023
confirmation of seat and fee payment date of 2nd counselling date29- 06 – 2023 to 06 – 07- 2023
paper verification and admission at concerned college01- 07- 2023 to 10 – 07- 2023
remaining seat date for spot Counselling 202212 – 07-2023
Bihar bed on spot counselling date 202212 – 08-2023 to 20 – 08- 2023
classes started01 – 8- 2023
bed 2nd counselling date 2023

वैसे अभ्यर्थियों जो cet बीएड 2023 फॉर्म भरते समय माइनॉरिटी ( musilim न या christian ) का चयन किया है । तो ध्यान रखे कि Minority कॉलेज में ही 50% सीट पर ही चयन किया जायेगा । अगर माइनॉरिटी कॉलेज नहीं चयन करने पर उनको माइनॉरिटी का लाभ नहीं मिल पायेगा ।

बिहार बीएड काउंसलिंग परिक्रिया 2023 | bihar bed online counselling process 2023

  • उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने लॉगइन यूजर आईडी एंड पासवर्ड से लॉगिन कर ले ।
  • यूनिवर्सिटी का चुनाओ करे जहाँ आप एडमिशन लेना चाहते है ।
  • कॉलेज का चुनाओ करे , अधिक से अधिक 12 कॉलेज का चुनाओ कर सकते है ।
  • कॉलेज अलग अलग यूनिवर्सिटी का भी कर सकते है ।
  • ऑनलाइन काउंसलिंग शुल्क जो रिफंडेबल नहीं होगा ।
  • UR -1000 , BC / EBC / महिला / दिव्यांग / – 750 और st -sc – 500 रखा गया है ।
  • शुल्क भुगतान करने के बाद अंतिम प्रिंट आउट जरूर ले लें ।

Bihar bed Seat Allotment Process

बिहार बीएड काउंसलिंग में college सुनने की प्रक्रिया खत्म होना के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज एलॉट किया जाएगा ।

  • सभी विद्यार्थी अपना यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके चेक करेंगे
  • आवंटित कॉलेज की पुष्टि करेंगे
  • प्रवेश की आंशिक राशि का भुगतान करेंगे ।
  • 3000 सभी के लिये एक ही शुल्क देना है जो रिफंडेबल नहीं है ।
  • सफल भुगतान के बाद सभी विद्यार्थी प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर का प्रिंटआउट अवश्य निकाले

काउंसलिंग के समय आवश्यक दस्तावेज होना बहुत जरूरी है । Bihar Bed Counselling Document

2 वर्ष बीएड कॉउंसिल के लिये चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि नीचे दिए गए लिस्ट में सभी दस्तावेज का मूल प्रमाण पत्र के साथ एक फोटो कॉपी सेल्फ अटेस्टेड ( स्वप्रमाणित ) के साथ होना आवश्यक है ।

  1. एडमिट कार्ड ( Admit card )
  2. रिजल्ट कार्ड ( Result Card
  3. कॉलेज एलॉटमेंट फी पेमेंट रिसिप्ट (College allotment fee payment receipt )
  4. क्लास 10th का मार्कशीट और सर्टिफिकेट ( 10th marks sheet )
  5. क्लास 12th का मार्कशीट और सर्टिफिकेट (12thmarks sheet)
  6. ग्रेजुएशन का मार्कशीट एंड सर्टिफिकेट
  7. अगर आप पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो उसका भी मार्कशीट और सर्टिफिकेट ले जा सकते हैं । यह जरूरी कागजात में नहीं आता है ।
  8. सीएलसी ओरिजिनल
  9. हाल फिलहाल में लिया गया पासपोर्ट साइज कलर फोटो 4 ।
  10. आवासीय प्रमाण पत्र Domical Certificate (If applicable).
  11. Caste Certificate issued by competent authority (Only for reserve category candidate).
  12. EWS Certificate (if applicable).
  13. PWD Certificate (for Divyanga Candidates)
  14. Any other quota certificate (if applicable).

सभी वर्णित प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित स्थान , तिथि एवं समय पर यदि आप उपस्थित नहीं होते हैं तो आपका कॉउंसिल स्वतः निरस्त हो जाएगा ।

आवंटित कॉलेज में प्रवेश और आवश्यक दस्तावेज का भौतिक सत्यापन प्रक्रिया ।

  • अभ्यर्थी उस कॉलेज का दौरा करेंगे जिसके लिए उसे आवंटित सीट दी गई है ।
  • कॉलेज उनके आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करेगा ।
  • दस्तावेजों के सफल सत्यापन के बाद कॉलेज प्रवेश की पुष्टि करेगा और अभ्यर्थी को प्रवेश पर्ची सौंप देगा ।
  • प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज के दिशा निर्देश के अनुसार से शुल्क का भुगतान करना होगा ।

Bihar bed on spot counselling date 2023

काउंसलिंग की दोनों प्रक्रिया पूरी होने पर अगर आपको सीट नहीं मिलता है तो आप घबराएं नहीं । बिहार बीएड की सभी काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद , अगर किसी कॉलेज के पास सीट खाली रहते है तो कॉलेज स्पॉट काउंसलिंग के जरिये विद्यार्थियों का नामांकन करती है ।

Seat Availability of Spot Round 2023Click here
Paper Verification and Admission at Concerned
Colleges
01 – 09 – 2023 से 10 – 09- 2023

bihar bed spot counselling से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  • cet bed 2023 क्वालिफाइड होना चाहिए । UR 42 मार्क्स और रिजर्व्ड केटेगरी के लिए 36 मार्क्स है ।
  • 1st और 2nd काउंसलिंग के बाद किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया हो ।
  • काउंसलिंग प्रोसेस के लिये रेजिस्ट्रेशन जरूरी है ।
  • कॉलेज मेरिट के आधार पर ही एडमिशन लेगा ।
  • यदि किसी ने कही और कॉलेज में एडमिशन ले रखा है उनका एडमिशन स्पॉट काउंसलिंग से नहीं ले सकेंगे ।

bihar b.ed counselling list 2023

bihar bed counselling 2023 पिछले साल के मुकाबले अच्छी तरीके से की जा रही । अभ्यर्थियों को उसकी पूरी जानकारी दी जा रही । इसबार 1st बीएड काउंसलिंग लिस्ट भी जारी कर दिया है । 2nd काउंसलिंग का तिथि भी निर्धारित कर दिया गया है ।

बिहार बीएड कटऑफ लिस्ट 2023 | bihar bed cut off list 2023

बिहार बीएड 1st कॉउन्सिल का कटऑफ लिस्ट सरकारी कॉलेज का अलग और प्राइवेट कॉलेज का अलग जारी किया गया है । cutoff लिस्ट के अनुसार 2nd कॉउंसिल का कॉलेज चुने ।

Bihar B.Ed 2023 1st Round Counselling Cut off list College wise Click here
Bihar B.Ed 2nd Round Counsellingvery soon

2022 में bihar bed 1st round Counselling और 2nd round Councelling Cut off के बारे में नीचे लिंक दिया गया है ।

Bihar bed 1st Counselling Cut – off List 2022

Bihar bed 2022 1st Counselling Cut-Off of
[ Private Colleges ]
Click here
Bihar bed 1st Counselling Cut-Off of [ Government Colleges ]Click here
Cutoff of Shiksha Shastri Round 1st AllotmentClick here

Bihar bed 2nd Counselling Cut-off list 2022

2nd Counselling Cut-off of
[ Private Colleges ]
Click Here
2nd Counselling Cut-off of
[ government Colleges ]
Click here
bihar b.ed official website Counselling –biharcetbedlnmu.in

औऱ पढ़े

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments