Sunday, September 15, 2024
Homeजीवन परिचयसकिबुल गनी का जीवन परिचय | Sakibul Gani biography in hindi

सकिबुल गनी का जीवन परिचय | Sakibul Gani biography in hindi

sakibul Gani Biography | age | height | education | Family | Career | net worth | father | mother | town |. सकिबुल गनी का जीवन परिचय ।

सकीबुल गनी ने ट्रिपल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है । पश्चिम बंगाल में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में मिज़ोरम के खिलाफ रणजी मैच में खेलते हुए यह कमाल कर दिखाया है । जिसमे 50 चौके मारे और कुल 341 रन बना डाला ।

इस लेख में सकीबुल गनी से जुड़ी छोटी से छोटी बात भी लिखे गये है जिससे उनके जीवन के बारे ने जान पाएंगे कैसे आपकी कैरियर को इस मोकामा तक पहुचाया है ।

Sakibul Gani Biography hindi

Sakibul Gani Date of birth2 दिसंबर 1999
सकीबुल गनी उम्र
( age )
22 वर्ष
सकिबुल गनी ऊँचाई
Height
सकिबुल गनी का घर ( Home town )मोतिहारी
राज्य ( state )बिहार
पिता का नाम ( Father )मो. मन्नान गनी
माता का नाम ( Mother )अंज़ाम खातून
पेशाक्रिकेट प्लेयर
net Worth
सकिबुल गनी का कोच का नाम

सकिबुल गनी का जन्म और परिवार ( Sakibul Gani Family )

सकिबुल गनी का जन्म बिहार के मोतिहारी थाना के अग्रवाल मोहल्ले में एक गरीब परिवार में हुआ है । जिस परिवार के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि अपने बेटे को क्रिकेट खेलने के लिए बेट खरीद सके । सकिबुल के बड़े भाई फैसल गनी भी क्रिकेट खेलते है । सकिबुल गनी की माता अंज़ाम खातून कहती है कि जब पहली बार तीन बेट ले कर आया तो कही थी कि तीन बैट दे रही हु तीन शतक लगा कर आना । हमने अपने बेटे को कभी खेलने से रोका नहीं है । पिता का भी कुछ इसी तरह कहना है ।

सकिबुल गनी की शिक्षा ( Sakibul Gani Education qualification )

सकिबुल क्रिकेट खेलने के साथ साथ पढ़ाई में भी अच्छा है । लेकिन गरीबी के कारण अच्छे स्कूल के दर्शन तक नहीं हुए ।

Sakibul Gani Career

सकिबुल गनी ने अपने कैरियर की शुरुआत 11 स्टार क्रिकेट क्लब से शुरू की । मुहल्ले के दोस्तो के साथ से शुरू हुआ यह सफर अब नाम और एक पहचान देने में कामयाब रही । अगर कोई बच्चा गलियों में खेलता दिखता है तो लोग कहते है कि तेंदुलकर बन जायेगा क्या । जी हाँ आज 8 साल की उम्र से सकिबुल गनी अपने दोस्तों के साथ खेलना शुरू किया था ।

फैसला गनी जो इनके बड़े भाई है साथ ही एक क्रिकेटर भी है । उनके दिशा निर्देश में अपने कैरियर को सही दिशा दिया है ।

ऋतुराज का जीवन परिचय
पटना वाले खान सर का जीवन परिचय
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments