Sunday, September 15, 2024
HomeNewsपीएम किसान योजना की अगली क़िस्त के बारे में जानना अब और...

पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त के बारे में जानना अब और हुआ आसान ।

PM kisan samman nidhi yojna 2024 ( ekyc , status , aadhaar , helpline number , document Registration , list , refund online ) किसान समान निधि 11वी क़िस्त

PM Kisaan samaan nidhi yojna के लाभ्यार्थी को ekyc करना जरूरी है । पीएम किसान समान निधि योजना के माध्यम से किसानों को 6000 रुपये की राशि दी जाती है । अगर पीएम किसान समान निधि योजना 2024 में भी आपको लाभ मिलते रहे तो आपको ekyc करना होगा ।

PM Kisaan samaan nidhi yojana list 2023

योजना का नामPM kisaan samaan nidhi
लाभ्यार्थीदेश के किसान
उद्देश्य किसानों को आर्थिक लाभ पहुचना
PM kisaan samaan nidhi ekyc Click here
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

PM Kisaan samaan nidhi yojana ekyc kya hai .

अगर आप चाहते है कि PMKISAN योजना का लाभ 2023 में भी मिले तो आपको ekyc करना होगा । आधार को आपके पीएम किसान समान निधि अकाउंट से जुड़ा जाएंगे ।

PM kisaan ekyc kaise kare

PM kisaan ekyc करने के दो तरीके है ।

#पहला तरीका : आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर लिंक है तो खुद से कर सकते है ।

  • PM kisaan yojana 2023 में लाभ लेने के लिये सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाये ।
  • होम पेज पर आपको Farmers Corner या किसानों के लिए ऑप्शन में जाये ।
  • Farmers corner में ekyc का ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा ।
  • अब आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा ।
  • आधार के साथ रेजिस्टर मोबाइल नंबर पूछा जाएगा ।
  • उसके बाद get otp पर क्लिक करना ।
  • Otp आपके adhaar link mobile number पर आ जायेगा ।
  • ओटीपी एंटर कर submit otp पर क्लिक कर दे ।
  • आपका pm kisaan ekyc पूरा हो जाये गया ।

#दूसरा तरीका :- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब PM kisaan ekyc करने का तरीका

  • इसके लिये आपको अपने नजदीकी CSC center ( साइबर कैफे ) जाना है ।
  • जहाँ पर biometric csc authentic पर क्लिक करेंगा ।
  • किसान को अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा ।
  • उसके बाद किसान के फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन किया जायेगा ।
  • इस तरह से किसान समान निधि योजना केवाईसी बुरा हो जाएगा ।

PM Kisaan status 2024 Check aadhar

  • PM kisaan status check करने के लिये ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • फार्मर्स कॉर्नर टैग में आये ।
  • Status of Self Registered/CSC Farmers के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको आधार नंबर और इमेज टैग जी दिया हुआ रहता है उसे एंटर कर सर्च पर क्लिक करे ।
  • आपके सामने आपका रिजल्ट आ जायेगा ।

पीएम किसान निधि योजना 10वी क़िस्त

यैसा कहा जा रहा है कि किसान निधि को 10वी क़िस्त उन्ही लोगो को मिलेंगा जो ईकेवाईसी पूरी कर लिया है । जिनका इकेवाईसी नहीं हुआ है वे जल्दी से पूरा कर ले ।

किसान निधि इकेवाईसी करने के लिये सिर्फ आधार कार्ड नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होती है । इसके लिये सरकार द्वारा कोई चार्ज नही रखा गया है ।

आधार मोबाइल से लिंक न रहने पर किसान निधि इकेवाईसी कैसे करें

अगर आपका मोबाइल आधार से लिंक न है तो घबराए नहीं साकार ने इसके लिये दूसरा विकल्प भी दिया है । पीएम किसान समान निधि के लाभ्यार्थी किसान CSC जा कर बॉयोमेट्रिक के जरिये ekyc की प्रक्रिया पूरी कर सकते है ।

किसान सम्मान निधि की 10वी क़िस्त से बिना ekyc किये किसान इस योजना का लाभ ले पाना सम्भव नहीं है ।

Pm Kisan Samman Nidhi Refund online kaise kare

अगर आप किसान नहीं है और किसी कारण बस आपको किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है तो रिफंड करने के लिये अब आपके पास ऑप्शन है ।

पीएम किसान सम्मान निधि रिफंड ऑनलाइन करने के लिये निम्लिखित तरीके को अपनाए ।

  • सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि के pm kisan.gov.in वेबसाइट पर जाये ।
  • होम पेज पर ही आपको एक ऑप्शन रिफंड ऑनलाइन मिलेंगा , उस पर क्लिक कर देना है ।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगे जहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगा ।
    • पहले ऑप्शन में आपको अपने किसी दूसरे माध्यम से किसान सम्मान निधि रिफंड किया है तो उसकी जानकारी मिल जाएंगी ।
    • दूसरे ऑप्शन में आपको ऑनलाइन रिफंड पीएम किसान निधि करने का ऑप्शन मिल जाएंगे ।
  • दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अपने आधार या मोबाइल या बैंक अकाउंट से सर्च कर भुकतान कर सकते है ।

किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक करें मोबाइल नंबर | pm kisan samman nidhi check mobile number

  • मोबाइल नंबर से किसान सम्मान निधि योजना को चेक करने के लिये सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • होम पेज पर farmar Corner में एक ऑप्शन help desk पर click करना है ।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएंगे जहाँ तीन ऑप्शन मिलेंगा
    • आधार कार्ड
    • अकाउंट नंबर
    • मोबाइल नंबर
  • आपको आधार कार्ड नंबर या अकाउंट नंबर के ऑप्शन को चुनें ।
  • अब आप अपना डालने का ऑप्शन आ जायेगा ।
  • डालने के बाद Get Details पर क्लिक कर दे ।
  • आपको मोबाइल नंबर मिल जाएंगे ।

पीएम किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे चेक करें | PM Kissan Registration number in hindi

पीएम किसान में आये नए अपडेट के कारण अब आपको स्टेटस चेक करने के लिये रेजिस्टर नंबर या रेजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होती है । आइये जानते है कि कैसे रेजिस्ट्रेशन नंबर देख सकते है ।

  • पीएम किसान निधि के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद राइट साइड नीचे में बेनिफिसरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगे जहा से आप बेनिफिसरी स्टेटस चेक कर सकते है ।
  • यही पर एक और ऑप्शन दिया गया है known you Registration number के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर इंटर कर ओर गेट ओटीपी पर क्लिक कर दे ।प्राप्त ओटीपी डाल कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देख ले ।

पीएम किसान योजना के लिए चैटबॉट का किया गया अनावरण

आज कल हर छेत्र में AI का उपयोग किया जा रहा है । केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने भी पीएम किसान योजना के बारे में लोगो तक update के साथ सही जानकरी पहुंचे के लिए चैट बोट का उपयोग करने लगा है ।

चैटबॉट की सहायता से किसान भाई मिट्टी की स्थिति , मौसम की जानकारी और बैंक भुगतान जैसी सभी जानकरी अच्छे से जान सकते हैं ।

FAQ

Q. 1. क्या किसान समान निधि योजना के लिए ekyc करना जरूरी है ?

हां , किसान समान निधि योजना के लाभ्यार्थी किसानों को ekyc करना जरूरी है ।

Q. 2. किसान समान निधि योजना के लिये ekyc कहा होगा ?

इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट से स्वयं या CSC सेंटर जा कर कर सकते है ।

Q. 3.मोबाइल से न लिंक होने पर CSC सेंटर जा कर बॉयोमेट्रिक के द्वारा पूरा करे ?
मोबाइल से न लिंक होने पर CSC सेंटर जा कर बॉयोमेट्रिक के द्वारा पूरा करे ।

Qs. 4 mobile से ekyc करने पर record not found दिखा रहा है कैसे करे ?

Ans . ekyc भी मोबाइल में वेबसाइट खोल कर नहीं कर सकते , उसके लिये डेक्सटॉप या लैपटॉप में वेबसाइट खोल कर करना होगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments