Monday, October 7, 2024
Homeजीवन परिचयनिकहत ज़रीन का जीवन परिचय | Nikhat zareen biography hindi

निकहत ज़रीन का जीवन परिचय | Nikhat zareen biography hindi

Nikhat Zareen Biography in hindi | Nekhat Zareen Family | Education | Bikhar Zareen net worth | निकहत ज़रीन का जीवन परिचय | Instagram | husband | age | home town

निकहत ज़रीन जिन्होंने है हाल ही में इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप के क्लाइमेट वर्ग में जीत हासिल करने वाली पांचवी भारतीय महिला मुक्केबाज बने । हैदराबाद की निखत ज़रीन में हासिल की नई मोकामा ।

Nikhat Zareen Biography in hindi

nikhat zareen age 25 वर्ष
Nikhat zareen day of birthday14 June 1996
Nikhat zareen father’s nameमोहम्मद जमील अहमद
Nikhat zareen mother’s nameपरवीन सुल्ताना
nikhat Zareen educationBA
Nikhat Zareen Home townहैदराबाद
Nikhat Zareen Instagram accountClick here
Nikhat Zareen Husband Name
Nikhat zareen height
nikhat zareen net worth

निकहत ज़रीन का परिवार (Nikhat Zareen Family )

निकहत ज़रीन के परिवार के बारे में मा और पाप के अलावा एक चाचा भी है । जिनका नाम शमशामुद्दीन है , जो एक बॉक्सिंग से जुड़े है ।

Nikhat Zareen Education

अपनी शुरुआत शिक्षा निजामाबाद के निर्मला हृदय गर्ल्स हाई स्कूल से प्राप्त की । उसके बाद उचित शिक्षा के लिए हैदराबाद को ओर जाना पड़ा । जहाँ b.a. की पढ़ाई पूरी की ।

निकहत ज़रीन का बॉक्सिंग कैरियर ( Nikhar Zareen Boxing Career )

एक साधारण परिवार में जन्में निखत जरीन का बॉक्सिंग में कैरियर बनाना मुश्किल था । चूंकि चाचा इस खेल से जुड़े थे तो समय समय पर या यूं कहें तो चाचा का ही अहम योगदान रहा है निखत जरीन की कैरियर में । कई बार यैसा मौका आया जिससे लगाने लगा था कि अब निखत ज़रीन का बॉक्सिंग से नाता टूट जाएगा । जैसे अखिल भारतीय अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलते समय दाहिने कंधे में चोट लगने के कारण निकहत जरी के बॉक्सिंग कैरियर में ब्रेक लगने वाला था ।

निकहत ज़रीन ने अब तक कितने मैडल जीती है ( Nikhat Zareen Medal list )

महिला विश्व चैंपियनशिप 2022गोल्ड मेडल
एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021कांस्य पदक
स्ट्रेड्ज मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2019 गोल्ड मेडल
थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट ( 2019 रजत पदक
सीनियर महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2015स्वर्ण पदक
नेशन्स कप इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2014 गोल्ड मेडल
इंदौर नेशनल 2010गोल्ड मेडल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments