Saturday, April 27, 2024
Homeत्यौहार2024 में कृष्ण जन्माष्टमी कब है | 2024 mein krishna janmashtami in...

2024 में कृष्ण जन्माष्टमी कब है | 2024 mein krishna janmashtami in hindi

happy krishna janmashtami in hindi 2024: कृष्णा जन्माष्टमी पूरे ही धूमधाम से मनाया जाता है । भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन को ही जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है । लोक आस्था का यह पर्व बड़े उलास से बनते है । krishna jayanthi भी इसी दिन को मनाई जाती है ।


Janmashtami kb h 2024 | जनमाष्टमी कब है 2024 में

हर वर्ष जन्माष्टमी कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जो हिंदी महीने के भादो महीने के रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है । इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था । 2024 ने 19 अगस्त को पड़ा है ।

जनमाष्टमी 2024 में कब है ।26 आगस्त
इस दिन किसका जन्म हुआ था भगवान श्रीकृष्ण
निशांत पूजा समय रात्रि रात्रि के 12:00 से 12:30 तक
दही हांड़ी या गोकुल अष्टमी गोकुलाष्टमी

हैप्पी जन्माष्टमी गिफ्ट 2024 | happy janmashtami gift 2024 in Hindi

अपनो को गिफ्ट भेजने को लिये अब मुश्किल नही होगी । आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद कर भेज सकते है ।


श्री कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाया जाता है?

यैसा मान्यता है कि श्री कृष्ण का जन्म उनके मामा के कारागार में बंद इनके माता देवकी के आठवें संतान के रूप में जन्म लिया था ।

जब 12 बजे हुआ था इसके पीछे का कारण यह बताया जाता रहा है कि उनके पिता उनको सुरक्षित स्थान पर रख सके ।

जन्माष्टमी कैसे मनाई जाती है

अन्य त्यौहार के बारे में पढ़े ।

  • 2022 mein Deewali kab hai

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments