Saturday, October 12, 2024
HomeBihar News2024 में ई श्रम कार्ड के फायदे ( वर्तमान पता अपडेट ...

2024 में ई श्रम कार्ड के फायदे ( वर्तमान पता अपडेट ,status , Cancel ) | E shram card in hindi

e shram card in hindi | benifits status | document | registration | mobile number | aadhaar card | csc login | me jankari | age limit | update| full details online registration 2024 | download pdf | फायदे | e shram Card Update | e shram card delete

केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले को एक card दे रही जिसे के e shram कहा जा रहा है । दूसरे शब्दों में कह सकते है कि सरकार यैसे लोगो का डेटा एकत्र कर रही हो जो असंगठित क्षेत्र में काम करती है । e shram कार्ड से पूरी जानकारी hindi में

Table of Contents

ई श्रम कार्ड बनाने में क्या क्या कागज जरूरी होता है | ( E shram card documents )

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है । आपके पास नीचे दिये गये कागज होना बहुत जरूरी है । अगर नहीं है तो पहले बनवा ले उसके बाद e shram card बनाये ।

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से link मोबाइल नंबर चालु होना चाहिए ।
  • एक बैंक अकाउंट जो किसी भी बैंक का होना चाहिए ।
  • आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होना चाहिए ।

E shram card किसका नहीं बन सकता है ।

E shram card उन्हीं लोगों का बनाया जाता है , जो नीचे दिए गए किसी एक मे भी शामिल नहीं है ।

  • सरकारी नौकरी में है ।
  • जिनका EPFO अकाउंट है ।
  • जो इनकम टैक्स भरते हो ।
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से ज़ुडे हो ।

ई श्रम कार्ड के फायदे | E shram card benifits in hindi

ई श्रम कार्ड बनाने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेंगे । सरकार को लोगों तक आसानी से और जल्दी योजनाओं का लाभ पहुचा सकेंगे ।

  • आपदाओं में डीवीटी के माध्यम से कामगारों को सहायता राशि सीधे बैंक अकाउंट में भेजना ।
  • समाजिक सुरक्षा योजना को कार्यान्वित करना ।
  • e shram card ke fayde यह भी है कि एक्सीडेंटल इंश्योरेंस 2 लाख का होगा जिसका एक साल का प्रीमियम सरकार द्वारा भरा जाएगा ।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का जिन्हें अभी तक नही मिला है उनको e shram card के माध्यम से दिया जायेगा ।
  • प्रधानमंत्री ज्योति जीवन बीमा (PMJJBY) का लाभ भी मिलेंगा ।
  • ई श्रम पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन अंसगठित क्षेत्र के को भविष्य में benefits देने के लिये योजना बना रही है सरकार ।
  • e shram card benefits का hindi में pdf जल्द जारी किया जाना है । जैसेही जारी होंगे आपको update कर दिया जायेगा ।

ई श्रम कार्ड कहा से बनेंगे | e shram card registation process in hindi

e shram card बनवाना चाहते है तो आपको 3 तरीकों से बनवा सकते है ।

  1. स्वयं अपने कागज के साथ इसके ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते है ।
  2. CSC की सहायता से आप ई श्रम कार्ड बनवा सकते है ।
  3. आप अपने जिला में राज्य सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बनाया जा सकता है ।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 डिजिट का ई श्रम कार्ड प्राप्त होगा । ई श्रम कार्ड को डाऊनलोड करने अपने पास रख ले । बार बार रजिस्टर करने की जरूरत नही है ।

ई श्रम कार्ड पूरे देश में मान्य है ।

ई श्रम कार्ड के अंतर्गत आने वाले कामगार

  • निर्माण कामगार
  • प्रवासी कामगार
  • गिग और प्लेटफार्म कामगार
  • स्ट्रीट वेंडर
  • घरेलू कामगार
  • कृषि कामगार
  • अन्य असंगठीत कामगार

e sharm card Highlight

योजना की शुरुआत26 – 09 -2021
योजना का उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डेटा एकत्र करना
योजना का स्लोगनश्रमेव जयते ( ई श्रम से जुड़े , आगे बढ़े )
संस्था श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
लॉन्च करने वाले मंत्रीभूपेन्द्र यादव और रामेस्वर तेली
हेल्प डेस्क नंबर14434
ई श्रम कार्ड के वेबसाइटhttps://eshram.gov.in/

ई श्रम कार्ड e shram card क्या है | e shram card kya hai in hindi

असंगठित कामगार का राष्ट्रीय डाटाबेस है । श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है ताकि अधिक से अधिक अंसगठित क्षेत्र के कामगारों के लिये योजना बनाने में मदद मिले । अंसगठित क्षेत्र के कामगार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर पंजीकरण करा सकते है ।

ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कहाँ से होता है?

  • अपने से कर सकते है आधार से लिंक मोबाइल नंबर की सहायता से ।
  • Csc में जा कर आवेदन कर सकते है । अपने नजदीकी CSC की जानकारी के लिये लिंक https://findmycsc.nic.in/csc/ पर जाये ।

महिलाओं का ई श्रम कार्ड बनाया जा सकता है या नहीं

महिलाओं का ई श्रम कार्ड बनाया जा सकता है , लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है । ताकि आगे किसी भी प्रकार का परेशानी न हो ।

किस महिला का नही बनाया जा सकता है ।

  • जो महिला टैक्स देती हो ।
  • जो हाउस वाइफ हो ।

किस महिला का ई श्रम कार्ड बनाया जा सकता है ।

  • जो महिला हॉउस वाइफ के साथ कई काम करती है ।
  • जो मजदूरी करती हो ।
  • जो असंगठित क्षेत्र में आने वाले काम को करती हो ।

लड़कियां जो पढ़ाई कर रही हो उसका ई-श्रम कार्ड बनाया जा सकता है क्या

  • लडकिया जो पढ़ाई करती है उनका श्रम कार्ड नहीं बनाया जा सकता है ।
  • अगर किसी का बना भी है तो वेरिफिकेशन के बाद रद्द कर दिया जायेगा ।
  • जो लड़कियां किसी क्षेत्र में काम करती है , उसका ई-श्रम कार्ड बनाया जा सकता है ।

ई श्रमिक कार्ड स्वयं आवेदन कैसे करें | E shram gov in self registration in hindi

ई श्रमिक कार्ड स्वयं से बनाने के आधार कार्ड से link मोबाइल नंबर का होना बहुत जरूरी है । साथ ही इसके लिये आपके पास कई महत्वपूर्ण जानकारी होना चाहिए ।

  • हाउस नंबर
  • ब्लड ग्रुप

पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद

Step 1. ई श्रम के वेबसाइट https://eshram.gov.in/hi पर जाए ।

Step 2. Register on e-shram ( ई श्रम पर रजिस्टर ) पर क्लिक करें । उसके बाद आप स्व नामांकन पेज़ पर पहुंच जाएंगे ।

Step 3. आधार से लिंक मोबाइल नंबर entry करे । कैप्चा ( Captcha को enter करे ।

Step 4. हाँ या नहीं में जबाब दे । अगर आप EPFO या ESIC में से किसी का सदस्य है या नहीं । उसके बाद sent OTP पर क्लिक करें

EPFO या ESIC के सदस्य होने की होने की स्थिति में Sent OTP करने से otp नहीं आएंगे ।

Step 5. 12 अंक का अपना आधार नंबर Enter करें । View कंसेंट form पर क्लिक करने के बाद भाषा चुन कर Sumit पर क्लिक करे फिर प्राप्त OTP डाले ।

Step 6. अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी , पता ,शिक्षा , आय , पेशा , बैंक जानकारी आदि आवश्यक जानकारी भर कर preview Profile पर क्लिक करें ।

Step 7. अब आप एक के बाद एक भरने के बाद sumit करके अपना ई श्रमिक कार्ड का pdf डाऊनलोड कर ले ।

e shram csc login

ई श्रम कार्ड बनाने के लिये आप csc सेन्टर में जा कर बनवा सकते है ।

अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल से नही है तो आपको csc जाना होगा । इसके बाद ही आप बनवा सकते है ।

अपने नजदीक csc का पता लगाने के लिये आपको ई श्रम के ऑफिसियल वेबसाइट पर ” सीएससी पता करे ” पर क्लिक करें ।

ई श्रम कार्ड हेल्पलाइन नंबर

e shram card 2022 तक करीब 15 करोड़ से ऊपर लोगो ने रेजिस्ट्रेशन करवाया है । अगर अभी तक आप नहीं रेजिस्ट्रेशन करवाया है तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट में जा कर कर ले । यदि आपके मन मे कोई शंका है तो ई श्रम कार्ड के हेल्प डेस्क नंबर 14434 पर फ़ोन कर पूछ सकते है ।

ई श्रम कार्ड कब तक बनेंगे

e shram card kab tak banege :- इस सवाल का जबाब देने से पहले आपको बता दु की ई श्रम कार्ड 2022 तक सभी अंसगठित क्षेत्र के लोगों का बना देने का लक्ष्य है । सरकार ने अभी तक येसी कोई भी सूचना नहीं दिया है कि e shram card kab tak banege .

2022 ई श्रम कार्ड से जुड़ी आंकड़े के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बनाया गया है । दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल और तीसरे नंबर पर बिहार है ।

Teacher का shram Card बन सकता है क्या

Yes , teacher ka shram card ban sakta hai

अगर आप एक Private Teacher या tutor है । प्राइवेट टीचर कहने का मतलब है , किसी कोचिंग में आप पढ़ाते है , या होम ट्यूशन लेते हो इस सब का श्रम कार्ड बना सकते है ।

फॉर्म भरते समय आप इस बात का ध्यान रखे कि NCO Code teacher , private teacher और tutor के लिये 5312.0000 है ।

E shram Card Update

ई श्रम कार्ड अपडेट करने की जरूरत तब होती है जब आप अपने आधार कार्ड में कुछ भी सुधार करवाते है । क्योंकि आपका ई श्रम कार्ड आपके आधार से लिंक होता है । इसलिए करना जरूरी है ।

E shram Card Update करने की प्रक्रिया

  • ई श्रम कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज के मेनू में Update Profile के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • आपके सामने नया पेज खुल जाएंगे । जहाँ आपको आधार लिंक मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा ।
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपना आधार नंबर देने है और ekyc के लिये ऑप्शन देता है
  • जैसेकि फिंगरप्रिंट , ओटीपी किसी भी तरीके से सेलेक्ट करना है ।
  • Capture Biometric पर क्लिक कर अपडेट कर देना है ।

E Shram Card Benefits Status

ई श्रम कार्ड में बेनिफिट्स का स्टेटस देखने के लिए आपको अपने आधार कार्ड नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर से लॉगिन करके स्टेटस चेक कर सकते है ।

e shram card cancel kaise kare

ई श्रम कार्ड रद्द या कैंसिल करने के लिये पूरी प्रक्रिया नीचे दिया गया है । अगर आप इसे अनुसार करते है तो आसानी से ई श्रम कार्ड रद्द कर सकेंगे ।

  • #Step1 . आपको ई श्रम क्रेड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • #Step 2 :- ई श्रम कार्ड के होम पेज पर आपको Update ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद एक नया पेज खुल जाएंगे जहाँ आपको Already Registered पर क्लिक करना उसके बाद Update Profile पर क्लिक करना है ।
  • #Step 3 :- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएंगे जहाँ आपसे रजिस्टर मोबाइल पूछा जाएगा । जिसपर ओटीपी भेजा जायेगा ।
  • #Step 4. :- ओटीपी डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगे जहाँ आप से आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा । साथ ही आपनको ओटीपी सेलेक्ट करना है और Sumit पर क्लिक कर देना है । आपके आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त ओटीपी डालने के बाद Validate पर क्लिक कर दे ।
  • #Step 5 अब आपके सामने E shram Card Delete करने या ई श्रम कार्ड रद्द करने का ऑप्शन आ जायेगा । उसे सेलेक्ट कर डिलीट या रद्द कर सकते है ।

FAQ

ई-श्रम कार्ड बनवाने मेँ क्या लाभ होता हैँ ,कितना शुल्क लगता ?

ई-श्रम कार्ड के लिये कोई सरकारी शुल्क नहीं लगता है । ई-श्रम कार्ड बनवाने से सरकारी योजना का लाभ आसानी से मिलेंगा ।

E shram Card कैसे Cancel या रद्द कैसे करे

ई श्रम कार्ड कैंसिल या रद्द करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर बताया गया है ।

ई श्रम कार्ड बनाने के लिये उम्र सीमा क्या है ?

ई श्रम के लिये 18 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम होना चाहिए ।

एक मोबाइल नंबर से कितने ई श्रम कार्ड बनाये जा सकते है ?

एक मोबाइल नंबर से तीन ई श्रम कार्ड बनाये जा सकता है ।

क्या ई श्रमिक कार्ड पोस्ट से प्राप्त होगा?

नहीं , अभी तक यैसा कोई सुविधा नहीं शुरू की गई है । आपको ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट कर लेना होगा ।

पढ़ने वाले बच्चों का ई श्रमिक कार्ड अलग से बनता है ?

नहीं , पढ़ने वाले बच्चों का ई श्रमिक कार्ड अलग से नही बनता है । पढ़ने वाले बच्चों का इ श्रमिक कार्ड नहीं बनाना चाहिए क्योंकि अगर सरकारी जॉब होती है तो आप ई श्रम कार्ड के नियम का उल्लंघन होगा ।

ई श्रमिक कार्ड कैसे रिजेक्ट करें?

ई श्रमिक कार्ड रिजेक्ट सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार होगा । अगर आप नियमो का पालन नहीं कर रहे है तो स्वतः आपका ई श्रमिक कार्ड रिजेक्ट हो जायेगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments