Saturday, September 14, 2024
HomeBihar Newsआधार कार्ड डाउनलोड 2024 | Aadhaar Card में नाम , जन्मतिथि ,...

आधार कार्ड डाउनलोड 2024 | Aadhaar Card में नाम , जन्मतिथि , मोबाइल नंबर जुड़े या कैसे हटाए ।

Aadhaar card 2024 | नाम | मोबाइल नंबर | जन्मतिथि | एड्रेस | virtual ID | Update | pain Card | Voter Id |

Adhaar Card की नई वेबसाइट लांच होने के बाद Digital adhaar card डाउनलोड करना अब बहुत आसान हो गया है । साथ ही आधार कार्ड में नाम , जन्मतिथि और पता में होने वाली गलती को सुधार करने में बेहत ही आसान बना दिया गया है ।

आधार कार्ड क्या है ।

आधार कार्ड भारत सरकार द्वरा निर्मित एक पहचान है जिसकी सहायता से सरकार अपनी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुचने में सहायता प्रदान करती है ।

सरकार आधार कार्ड की सुविधा को मेहतर करने के लिये myaadhaar.uidai.gov.in से new portal भी लॉन्च किया है ।

aadhaar Card New Update 2024

aadhaar card की new पोर्टल लांच होने से कई सारी चीजें आप घर से कर सकते है ।

  • Download digital aadhaar Card / डाउनलोड आधार
  • Order Aadhaar PVC / आधार पीवीसी कार्ड आर्डर करें
  • Update Aadhaar online /. आधार को ऑनलाइन अपडेट करें
  • Bank link status / बैंक लिंकिंग स्थिति
  • Generate Virtual ID /. वर्चुअल आईडी जेनरेट करें
  • Lock / Unlock Biometrics /. बीओमेट्रिस को लॉक या अनलॉक करें
  • Lock / Unlock Aadhaar / आधार को लॉक या ब्लॉक करें
  • Offline ekyc /. ऑफलाइन ईकेवाईसी
  • payment history

Download digital adhaar card 2024

Digital adhaar card download करने के तीन तरीके से कर सकते है । इसके अलावा आपका आधार कार्ड जरुर मोबाइल से लिंक होना चाहिये । क्योंकि आपके पास ओटीपी आयेगा ।

  • Aadhaar Card नंबर डाल कर sent ओटीपी करें। ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएंगे । उसे इंटर करने के बाद डाउनलोड आधार का ऑप्शन आ जायेगा ।
  • Enrollment no की सहायता से डाउनलोड करे ।
  • Virtual ID की सहायता से भी आधार कार्ड डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकते है ।

Digital Adhaar card क्या है ?

डिजिटल आधार कार्ड आधार कार्ड ही है जो डिजिटल फॉरमेट में रहता है । आप अपने मोबाइल में रख सकते है । या किसी को भेज सकते है ।

Change Date of birth in adhaar Card Online

  • आधार कार्ड के न्यू पोर्टल पर जाना होगा ।
  • जिस आधार कार्ड में जन्म थिति सुधार करना है उसे लिंक मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है ।
  • नाइ पेज में आपको update adhaar online पर क्लिक करेंगे ।
  • आप अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ एक ही बार अपडेट कर सकते है ।
  • अब आपके सामने पुराने डेट ऑफ बर्थ आ जायेगा और नया डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने का ऑप्शन आ जायेगा ।
  • एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा जिसमें आपका नया वाला डेट ऑफ बर्थ लिखा होना चाहिए ।

2024 में ऑनलाइन आधार कार्ड देखे नाम से

  • आधार कार्ड नाम से देखने के लिये इसके Aadhaar Card new portal पर जाना होगा ।
  • जहाँ होम पेज पर आपके सामने Retrieve EID / Aadhaar के ऑप्शन पर click करे ।
  • https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid पर क्लिक कर के सीधा पहुच सकते है ।
  • अब आपको अपना नाम और आधार लिंक मोबाइल नंबर या gmail id और security code भर कर sent OTP पर क्लिक करना होगा ।
  • ओटीपी एंटर करने के बाद आप अपना आधार कार्ड देख सकते है ।

how to order aadhaar PVC card | आधार पीवीसी कार्ड आर्डर कैसे करें

आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपको new aadhaar portal myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा ।

step1 . अपने आधार नंबर से लॉगिन करे ।

Step 2 :- आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे । जिसमे से आपको Order aadhaar PVC Card या आधार पीवीसी कार्ड आर्डर करें पर क्लिक करें ।

Step 3 :- आप अपना एड्रेस चेक करें और payment पर क्लिक करें ।

Step 4 :- Payment Option में डेबिट कार्ड , नेटबैंकिंग , wallet , paytm , Upi में से आप किसी भी तरीके से 50 रुपए का पेमेंट कर दे ।

Step 5 :- aadhaar pvc card status भी अब नये पोर्टल myaadhaar पड़ । AWB नंबर से अपने आर्डर की स्थिति जान सकते है ।

Step 6 : – कुछ ही दिनों के वाद आपके पास पीवीसी कार्ड आपके घर आ जाएगा ।

FAQ : आधार कार्ड डाउनलोड 2024

आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है ?

आधार कार्ड अपडेट होने में आमतौर पर 5 से 90 दिन का समय लगता है।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है?

अपने आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर देखने के लिए सबसे पहले सरकारी वेबसाइट uidai.gov.in खोलें। फिर “आधार नंबर सत्यापित करें” विकल्प चुनें। फिर अगले पेज पर अपना आधार नंबर और सत्यापन कोड दर्ज करके अपना खाता सत्यापित करें। फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड की सारी जानकारी स्पष्ट रूप से दिखाई देगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments