Friday, May 3, 2024
HomeCovid -19Covid vaccine certificate download PDF | कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड

Covid vaccine certificate download PDF | कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड

covid vaccine certificate download by mobile number | vaccine certificate | whatsapp | vividh -19 certificate aarogya setu | Covid vaccine certificate download PDF | Vaccine certificate download by Aadhaar number

कोविड वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पूरे देश मे तेजी से चल रहा है । कोविड से बचाने के लिये इसमें कभी तेजी की जा रही है । ताकि लोगो को कोरोना से बचाया जा सके ।

कोविड – 19सर्टिफिकेट क्या है | Covid vaccine certificate in hindi

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट आपको तब मिलता है जब आप कोरोना की दवाई पूरी ले लेते है । सर्टिफिकेट अगर आपके पास नहीं है तो आप एक देश से दूसरे देश मे अभी नही जा सकते है । अब कई राज्य सरकार भी कोविड certificate की माग कर रही है ।

how to download covid vaccination certificate | कोविड सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

Covid Certicate download करने के कई तरीके हैं

  1. आप ऑफिसियल वेबसाइट selfregistration.cowin.gov.in से डाउनलोड कर सकते है ।
  2. व्हाट्सएप के जरिए अपना कोविड certicate डाउनलोड कर सकते है ।
  3. आरोग्य सेतु ऐप्प के जरिए ।
  4. आधार कार्ड नंबर से कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है ।
  5. मोबाइल नंबर से वैक्सीन डाउनलोड कर सकते है ।

वेबसाइट से कैसे करें कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड

  • आपको ऑफिसियल वेबसाइट selfregistration.cowin.gov.in पर जाये ।
  • आपके सामने enter your mobile number ऑप्शन में अपना रेजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर get otp पर click करें ।
  • ओटीपी एंटर कर देने के बाद आपके सामने certificate नाम का एक ओशन आएंगे जिसपर क्लिक कर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर ले ।

आरोग्य सेतु से कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड ( Covid vaccine certificate download arogya setu PDF )

  • सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे ।
  • ऐप्प को ओपन करे ।
  • मोबाइल नंबर से रेजिस्टर करे ।
  • उसके बाद आपको Vaccination टैब दिखेंगे उस पर क्लिक करे ।
  • vaccination केके समय दिए मोबाइल नंबर को एंटर कर Proceed to verify ( प्रोसेस करो ) पर क्लिक करे । एक ओटीपी भेज जाएंगे जिसे डाल कर लॉगिन कर ले ।
  • उसके बाद आपके अपना कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड कर ले ।
Covid certificate download on whatsapp

कैसे WhatsApp पर covid certificate download करे ।

  • whatsapp से covid vaccine certificate download करने के लिए आपको 90131 51515 को save कर लेना है ।
  • उसके बाद आपको मैसेज करना है कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
  • आपके सामने मेनू आ जायेगा जहाँ से डाउनलोड certificate ऑप्शन को सेलेक्ट करे । मैसेज करे ।
  • आपको वैक्सीन के समय दिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंट किया जायेगा ।
  • ओटीपी को चैट में भेजे ।
  • अब आपके सामने उस नंबर से रेजिस्टर सभी का लिस्ट आ जायेगा ।
  • जिसका डाउनलोड करना है उसका सीरियल नंबर टाइप कर चैट में भेजे ।
  • मैसेज भेजते ही आपका सर्टिफिकेट आ जायेगा ।

Benifit Covid vaccine Certificate Download

  • कोविड सर्टिफिकेट इस बात का सबूत है कि आपने कोरोना की वैक्सीन ली है ।
  • कोरोना संक्रमित होने का चांस कम हो जाता है ।
  • अगर आप देश विदेश की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको इसकी जरूरत पड़ेंगी ।
  • कई बीमा कंपनी इस सर्टिफिकेट की मांग करने लगे है ।

Covid -19 helpline Number

health ministry helpline1075
child helpline number 1098
Mental health helpline number. 8046110007
Senior Citizen helpline number 14567
Ayush Covid-19 Counselling helpline number. 14443
MyGov whatsapp number 9013151515

कोविड सर्टिफिकेट क्यों जरूरी है ।

अगर आप ने कोविड की टीका लगाया है तो आपको सरकार सर्टिफिकेट प्रदान करती है ताकि आप लोगो को या सरकार को यह बता सके कि आपने कोविड वेकैंसी लगा लिये है । भविष्य में कोविड की समस्या बड़े तो यह सरकार को मालूम हो जाय की अगली डोज लगाई जाना जरूरी है ।

अन्य पढ़े

कोविड वेकैंसी के लिये रेजिस्टेंस कैसे करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments