Monday, April 29, 2024
HomeBihar Newsप्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजना | Pradhanamntri digital health card

प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजना | Pradhanamntri digital health card

प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन | PMDHM mission | | Pradhanamntri digital health card | national digital health mission 2024 |ABDM 2024 | ayushman bharat digital mission 2024

भारत मे स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजना की शुरुआत की गई है । जिसका मकसद हर एक व्यक्ति तक स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी जानकारी और दी गई सुविधाओं का सीधा लाभ उन तक पहुंच सके ।

इस सुविधा से सभी नागरिकों का हेल्थ रिकार्ड सुरक्षित रहेंगे ।

Pradhanamntri digital health mission yojana 2021भारत सरकार
शुरुआत27 – सितंबर – 2021
संस्थान स्वास्थ्य मंत्रालय

digital health card बनाने के लिये दस्तावेज

Digital health card बनाने के लिए मुख्य दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर जरूरी है ।

  • आपका आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिये ।
  • सिर्फ मोबाइल नंबर से भी बनाया जा सकता है ।

Pradhanamntri Digital health Card कैसे बनवाया जाता है ।

प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट healthid.ndhm.gov.in पर जाना होगा ।

आप दो तारीखे से बना सकते है ।

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर

आधार कार्ड से डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया

  • आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा ।
  • आपको Create your Health ID now पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज क्रिएट यौर हेल्थ ईडी [ Create your Health ID ] नाम से आ जायेगा ।
  • अब आपको Create Via aadhar पर क्लिक कर अपना आधार नंबर भरे ।
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जायेगा ।
  • जिसे एंटर ओटीपी में डाले और sumit कर क्लिक करें ।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेंगे उसमे अपनी परसनल जानकारी जैसे नाम , जन्मतिथि , लिंग , आदि भर कर sumit करे ।
  • आपके सामने आपका डिजिटल हेल्थ कार्ड आ जायेगा ।
  • इसे डाउनलोड कर ले ।

Pradhanamntri digital health Card के लिये Csc में जा कर बनाया सकते है ।

स्वयं भी बनाई जा सकती है । उसके लिये आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए । न होने पर आपको अपने आपको csc के द्वारा किया जा सकता है ।

प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजना की विशेषताओं पर आ नजर

  • स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगो तक सीधा पहुचने में मदद मिलेगी ।
  • देश के किसी कोने में इलाज कराने के लिये अब कागज ले जाने की परेशानियों से छुटकारा मिल जाएंगे
  • साथ ही फिजूलखर्ची से लोगो को निजात मिलेगी ।

प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजना का उद्देश्य हेल्थ कार्ड

  • इससे सभी लोग डिजिटल रूप में अपनी स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारी रख सकेंगे ।
  • टेलीमेडिसिन जैसी सुविधा सभी को प्राप्त हो सके ।
  • प्रत्येक व्यक्ति को आधार कार्ड जैसा एक नंबर दिया गया है ।
  • डिजिटल हेल्थ कार्ड पूरी तरह से डिजिटल है ।

Health ID क्या है । | Digital Health ID

health id या Digital health id दोनों एक ही है । जो आयुष्मान भारत हेल्थ मिशन 2023 के अंतर्गत बनाया जाता है ।

  • हेल्थ ईडी 14 नंबर का होता है जो आधार कार्ड जैसा ही है ।
  • healthid.ndhm.gov.in/ या ABDM health Record app से बनाया जा सकत है ।

Digital Health Card में क्या क्या रहता है ।

  • बनवाने वाले का नाम
  • PHR Address
  • जन्मतिथि
  • gender ( आप महिला है या पुरुष )
  • मोबाइल नंबर

इसके साथ जिसका बना है उसका फ़ोटो और बारकोड होता है ।

PHR Address क्या है ?

  • PHR Address ( Personal health Record Address ) का पूरा नाम पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड एड्रेस है ।
  • डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाते समय PHR address बनता है ।
  • इसके अंत मे @ndhm लगा होता है ।
  • एक डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिये एक पी एच आर एड्रेस होता है ।

अन्य पढ़े

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments