Sunday, September 15, 2024
HomeNewsparag agarwal in hindi ( education , son, parents, salary , age...

parag agarwal in hindi ( education , son, parents, salary , age , height , wife)

parag agarwal in hindi | parag agarwal age | Parag agarwal wife education , height , weight , son , Worth

पराग अग्रवाल को 30 नवंबर 2021 को ट्विटर का सीईओ बनाया गया है । तब से उनके बारे में खूब चर्चा हो रही है । चर्चा का कारण इनका भारत कनेक्शन को ले कर है । कैसे राजस्थान के अजमेर शहर के सरकारी जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में जन्मे पराग अग्रवाल ट्विटर के सीओ बने । आइये जानते है ।

parag agarwal age37 साल
Parag agarwal wifeविनीता अग्रवाल
Parag agarwal net worthNA
parag agarwal familyएक बेटा , माता , पिता , पत्नी
parag agarwal twitterClick
parag agarwal father nameरामगोपाल
Parag agarwal mother name शशि
parag agarwal religion हिन्दू
parag agarwal daughter nameअनामिका
पराग अग्रवाल की हाइट5.6′

पराग अग्रवाल एजुकेशन | Parag agarwal education in hindi

  • पराग अग्रवाल की स्कूलिंग एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से हुई ।
  • पराग अग्रवाल ने 2001 में टर्की में आयोजित इंटरनेशनल फिजिक्स ओलिंपियाड गोल्ड मैडल जीता था ।
  • 2000 में Parag Agrawal ko jee के परीक्षा में 77th रैंक आया था ।
  • 2005 में पराग अग्रवाल ने बम्बई iit से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग पूरा किया ।
  • उसके बाद US चले गए जहाँ उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से जेनिफर विडोम के गाइडेंस में कंप्यूटर साइंस से पीएचडी कम्पलीट किया ।

Parag Agrawal Salary

पराग अग्रवाल की सैलरी की बात करे तो हाल ही में ट्विटर द्वारा अमेरिकी सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में दी जानकारी के अनुसार 10 लाख डॉलर सालाना दिया जायेगा । भारतीय रुपये में करीब 7.50 करोड़ रुपये हो जाती है । साथ ही स्कॉट भी दिए जाएंगे । इसनके काम के आधार पर बाउंस भी दिया जाना है ।

parag agarwal family in hindi

parag Agarwal के family में उनके मम्मी पिता , पत्नी और एक बच्चा शामिल है । पराग अग्रवाल के पिता जी सरकारी कर्मचारी थे और माता स्कूल टीचर ।

पराग अग्रवाल के पत्नी के बारे में क्या जानते है | Parag Agrawal wife in hindi

पराग अग्रवाल अपनी पत्नी विनीता के साथ अक्सर इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर किया करते है । 2015 में दोनों ने सगाई की और 2016 में शादी । पराग अग्रवाल की पत्नी का सोशल मीडिया अकाउंट देखने से लगता है कि कभी पढ़ी लिखी है ।

Parag agarwal wife education

  • स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी और हारवर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
  • मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पीएचडी पूरी की है ।
  • इंस्टिट्यूट ऑफ हारवर्ड एंड एमआईटी से जेनेटिक बेसिस ऑफ कॉमन डिसीज
  • गोल्ड स्प्रिंग हार्बर लैबोरेटरी एंड लॉरेंस लीवमोर नेशनल लैबोरेटरी से कॉम्प्यूटेशनल रिसर्च

स्टैनफॉर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में फिजिशियन और असिस्टेंट क्लीनिकल प्रोफेसर हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments