Monday, April 21, 2025

Breaking News
Bihar board 10th result 2025 link : BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2025 ऑनलाइन चेक क% *%Bihar Board 12th result 2025 topper list : स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स और विवरण % *%Bihar board 12th result 2025 link – BSEB इंटर रिजल्ट 2025 साइंस आर्ट्स % *%Ishan Kishan Biography in Hindi पटना से आईपीएल 2025 तक का सफर% *%RRB Technician Result 2025 ( Grade 3 , 1 )% *%

HomeLok Sabha elections 2024BJP Sankalp patra 2024 : manifesto की 10 बड़ी बात जो लोगो...

BJP Sankalp patra 2024 : manifesto की 10 बड़ी बात जो लोगो को पसंद आ रही है।

BJP Sankalp patra 2024 : Manifesto 14 अप्रैल को घोषित किया गया जिसने कई बातें ऐसी है जिसे जानकर आप भी बीजेपी को वोट देने को मजबूर हो जाएंगे । बीजेपी घोषणा पत्र 2024 में किसान 10 साल से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड गरीबों को पक्का घर और राशन मुफ्त देने का वादे को फिर से दोहराया गया है ।

भाजपा के 10 प्रमुख संकल्प | Highlight of BJP Manifesto

  • अपने संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र में भाजपा ने 10 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज देने का वादा किया है ।
  • उच्च यानि समान नागरिक संहिता को पूरे देश में लागू किया जाएगा ।
  • 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का दवा अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने किया है ।
  • वर्ष 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की प्रतिबद्धता उसे देश में खेलों को बढ़ावा मिलेगी इसे भी अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने शामिल किया है ताकि खेल जगत से जुड़े लोगों को अपने और आकर्षित करने का एक तरीका है ।
  • केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के अंतर्गत कर्ज की सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख की जाएगी इस बात का दवा दावा कर रही है ।
  • मुफ्त राशन योजना जो गरीब के लिए चलाई जा रही है उसे अगले 5 साल तक और जारी रखने की बात फिर से दोहराई गई है ।
  • गरीबों को 3 करोड़ और पक्के मकान दिए जाएंगे ।
  • उत्तर पूर्व दक्षिण में भी बुलेट ट्रेन चलाने की बात अपने घोषणा पत्र में भाजपा कर रही है ।

BJP Sankalp patra 2024 : प्रधानमंत्री ने क्या कहा

भाजपा का संकल्प पत्र सबका साथ सबका विकास की भावना का प्रतीक है 4 जून के बाद संकल्प पत्र पर तेजी से काम शुरू होगा

BJP Sankalp patra 2024 के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्करे ने कहा है कि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया उन्होंने 10 साल में सिर्फ बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाई है

BJP Sankalp patra 2024 मैं किसानों के लिए क्या कहा गया है ।

बीजेपी संकल्प पत्र 2024 में हर मजदूर को मिलने वाले न्यूनतम वेतन की समस्या की जाएगी पोस्ट ऑफिस और डिजिटल इंडिया के जरिए सामाजिक सुरक्षा का कार्य किया जाएगा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का आई-श्रम प्लेटफार्म पर पंजीकृत होने की बात कही गई है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments