mukhyamantri ladli bahan yojana 2023 | Eligibility criteria | Document | Age limit |mukhyamantri ladli bahna yojana apply kaise kare |मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023
मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत की है । जिसका लाभ महिलाओं को मिलने वाली है । सभी महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपये दिया जाना है । कैसे अप्लाई करें । क्या क्या दस्तावेज जरूरी है इस फॉर्म को भरने के लिए । इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकरी हमने इस लेख में दिया है ।
Table of Contents
Mukhyamantri ladli bahan Yojana 2023 details in hindi
योजना का नाम | मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 |
लाभार्थी | विवाहित , दलकसुदा , विधवा महिलाएं |
राज्य | मध्यप्रदेश |
योजना का प्रकार | राज्य स्तरीय |
शरुआत | 5 मार्च 2023 |
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2023 |
आपत्ति प्राप्त करने की तिथि | 1 मई से 15 मई 2023 तक |
निवारण करने की तिथि | 16 से 30 मई 2023 तक |
अंतिम सूचि जारी करने की तिथि | 31 मई 2023 |
भुगतान हेतु निर्धारित तिथि | प्रत्येक माह की 10 तारीख को |
Mukhyamantri ladli bahana yojana 2023 Eligibility criteria
- महिला मध्यप्रदेश के अस्थाई निवासी होनी चाहिए
- महिला शादीशुदा होने चाहिए इसमें विधवा तलाकशुदा भी शामिल होंगे
- महिला की आयु 23 से 60 साल के बीच होनी चाहिए ।
- इस योजना का लाभ जिन महिलाओं को दिया जाएगा उनके परिवार की कमाई 2.5 लाख से कम होनी चाहिए ।
- महिला के परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स ना भरता हो या ना देता हो ।
- चौथा शर्त है कि परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी में ना होनी चाहिए या सरकार से पेंशन ना लेता हो ।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए दस्तावेज (mukhyamntri ladli bahana yojana important Documents )
- महिला का आधार कार्ड होना चाहिए
- महिला के नाम से ही बैंक अकॉउंट होना चाहिए । साथ ही वह आपके आधार कार्ड से लिंक होना भी चाहिए ।
- समग्र पोर्टल द्वारा जारी आईडी होनी चाहिए ।
- एक मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता होती है ।
समग्र आईडी नहीं है तो पहले उसे बना ले । उसके बाद मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करें । साथ ही आपको ekyc भी कर लेना है जोकि समग्र पोर्टल पर ही पूरा किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के लिए अप्लाई कैसे करें ।
अब आपको बताने वाले है कि इस योजना के लिए कैसे अप्लाई करें इसके बारे में पूरी जानकरी देने वाला हु इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े ।
इस योजना के लिए आपको ग्राम पंचायत या वॉर्ड ऑफिस या हमारे द्वारा नीचे दिये गए लिंक से पीडीएफ डाऊनलोड कर सकते है । उसके बाद आपको समग्र आईडी , अपना नाम , पता और एक मोबाइल नंबर फॉर्म में भरना है । उसके बाद आपको ग्राम पंचायत या वॉर्ड ऑफिस में जमा करना देना है ।
Note 👉 फॉर्म जमा करने के बाद रिसिप्ट लेना न भूलें ।
आपका फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद आपको द्वारा फॉर्म में दिये मोबाइल नंबर पर sms आ जायेगा । साथ ही आपका ऍप्लिकेश नंबर भी मिल जायेंगे । अब आपको ऍप्लिकेश स्टेटस चेक कर सकते है ।
कैसे चेक करें ऍप्लिकेश स्टेटस ( Mukhyamntri ladli bahna yojana Application Status )
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ऍप्लिकेश स्टेटस को चेक करने के लिए आपको निम्लिखित प्रक्रिया का अनुसार करें ।
- सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
- उसके बाद होम पेज पर ही आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा । जहाँ आपको अपना ऍप्लिकेश नंबर डालना है और कैप्चर भरना है । उसके बाद खोजे पर क्लिक कर देना है ।
- उसके बाद आपका ऍप्लिकेश स्टेटस आ जायेगा । जैसेही आपका ऍप्लिकेश अप्रूफ़ हो जाती है उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में हर महीने एक हजार आ जाएंगे ।
Mukhyamantri ladli behan Yojana official website
👉मुख्यमंत्री लाडली बहना ऑफिसियल वेबसाइट | Click here |
आपत्ति के लिए | 181 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2700800 |
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फायदे
इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से लाभ पहुचाना है । साथ ही इस बात पर ध्यान दिया गया है कि परिवार स्तर पर लिए जाने वाले निर्णय में महिलाओं की भूमिका हो । इस योजना का मुख्य उद्देश्य
- 👉 महिलाओं को स्वालम्बन और उनके ऊपर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं खान-पान में सुधार लाना ।
- 👉 महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना ।
यहा भी पढ़े 👉 ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेट कैसे चेक करें