Saturday, January 17, 2026

Breaking News
Chaiti Chhath puja 2026 : चैती छठ कितने तारीख को है , महत्व और प% *%2026 mein chhath puja kitne tarikh ko hai% *%मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय (शादी , age , caste) | Maithili thakur bi% *%ChatGPT से पैसे कैसे कमाए (2026 में) | Chat GPT in hindi% *%Voter Card Download 2025 | वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें | नाम म% *%

Homeबिहार सरकार योजनाप्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना ( दस्तावेज , रजिस्ट्रेशन , योग्यता ...

प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना ( दस्तावेज , रजिस्ट्रेशन , योग्यता )

प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना | आवेदन | दस्तावेज , पात्रता | ऑनलाइन फॉर्म | योग्यता | ( online apply , last date document , form helpline number ) | Bihar Wahan Pradushan Janch Kendra Yojana 2022

अगर आप बिहार में प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की सोच रहे है तो आपके लिये यह योजना काम की है । इस योजना से लाभ उठा सकते है ।

बिहार राज्य सरकार प्रदूषण को कम करने की हर हो मुमकिन उपाय कर रही है । इस योजना को लाने का उद्देश्य ही यही की प्रदूषण को कम किया जाये ।

इस योजना में 50% या 3 लाख तक का अनुदान देंगी बिहार सरकार ।

इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं प्रखंडों के लोग ले पाएंगे जिनके यहा पेट्रोल पंप और सर्विस सेंटर के अलावा एक भी प्रदूषण जांच केंद्र नहीं है ।

प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना पात्रता / योग्यता

  • बिहार के स्थाई निवासी होना चाहिये ।
  • मोटर वाहन ट्रैड में आई टी आई किया हो । या मोटर वाहन से रखरखाव से जुड़े व्यवसाय करता हो ।
  • जहाँ आप खोलना चाहते है उस ब्लॉक / प्रखंड में पहले से कोई भी प्रदूषण जांच केंद्र नहीं होना चाहिये ।

प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना के लिये आवेदन कैसे करे

प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिये अपने जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन करना होगा ।

प्रदूषण जांच केंद्र क्या है ?

प्रदूषण जांच केंद्र पर वाहनों द्वारा छोड़ी जा रही प्रदूषण को जांच किया जाता है और प्रदूषण सर्टिफिकेट दी जाती है । प्रदूषण की समस्या को देखते हुए इसे अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदूषण सर्टिफिकेट सिर्फ प्रदूषण जांच केंद्र के द्वारा ही दिया जाता है । अगर आपके पास न होने पर सरकार जुर्माना लगती है ।

नया प्रदूषण केंद्र खोलने के लिये कौन कौन सी जरूरी बातें का ध्यान रखना है ।

  • नजदीकी RTO से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है ।
  • प्रदूषण जांच केंद्र रूम का कलर पीले रंग का होना जरूरी है । जिसकी लंबाई 2.5 मीटर चौड़ाई 2 मीटर और ऊँचाई भी 2 मीटर होना चाहिए।
  • जिन वाहनों का प्रदूषण सर्टिफिकेट देंगे उसमे सरकार द्वारा दिये गए स्टिकर का अनिवार्य है ।
  • जिसके नाम से प्रदूषण जांच केंद्र का लाइसेन्स मिलेंगा ।उसी व्यक्ति द्वारा वाहनों का प्रदूषण सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
  • सर्टिफिकेट जारी वाहनों का डीटेल्स 1 साल तक सुरक्षित रखना अनिवार्य है ।

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए जरूरी उपकरण

  • एक लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरूरत होगी है ।
  • इंटरनेट भी होना चाहिए ।
  • यूएसबी वेब कैमरा
  • स्मार्ट एनालाइजर
  • एजेंट प्रिंटर

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र से कमाई कितनी हो सकती है

जहाँ तक कमाई की बात है तो जिस तरह से लोगो द्वारा बाइक खरीदी जा रही है उससे तो लगता है कि बढ़ते रहने वाला है । क्योंकि सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण बनाये रखने के लिये वाहनों को प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य कर दिया है । कब से कम महीने का 30 हजार तो इससे कमाया जा सकता है ।

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र से जोखिम

वाहनों की बढ़ती संख्या और सरकारों द्वारा प्रदूषण कम करने के प्रयासों को देखते हुए इस ब्यापार में जोखिम की गुंजाइश न के बराबर दिख रही है । जब तक सड़कों पर वाहन दौड़ते नजर आएंगे तब तक प्रदूषण जांच केंद्र की आवश्यकता पड़ेगी ।

इसके लिये बिहार सरकार ने प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है ताकि लोगो को आर्थिक रूप से मदद कर इसे प्रत्येक प्रखंड में खोला जा सके ।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि
15 जनवरी 2022
ऑफिसियल वेबसाइट
बिहार में लर्निंग लाइन्स ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments