Sunday, September 15, 2024
HomeNewsऔद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड जारी

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड जारी

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा. ( हिंदी एवं अंग्रेजी ) परीक्षा 2023 के लिये फॉर्म भरा जा रहा है ,। फॉर्म भरे जाने की तिथि को बढ़ा दिया गया है ।

इस परीक्षा में शामिल होकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( iti ) के प्रशिक्षणार्थी 12वीं के समकक्ष मान्यता पाएंगे ।

शुरुआत26 – 01-2023
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि02 – 02 -2023
Download Admit CardBefore exam
Exam DateComing soon
हेल्पलाइन नंबर 0612-2230051,
0612- 2232227

Download admit Card औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2023

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है ।
  • User Id और पासवर्ड के सहायता से संस्थान डाउनलोड कर वितरित करेंगा ।
  • औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2021 दो पालियों में 14 – 12 – 2023 को होगा ।
  • प्रथम पाली ( 9:30 AM – 12:45 PM ) में हिंदी की परीक्षा और दूसरी पाली ( 1:45 – 5:00 PM ) में अंग्रेजी की परीक्षा होगी ।

इस परीक्षा के लिए कौन है पात्र

  • बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त आईटीआई में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के बाद द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे अभ्यर्थी ।
  • औद्योगिक प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थी

परीक्षा का प्रकार

  • औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी परीक्षा 2023 दो विषयों की होगी ।
  • परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा प्रथम पाली में हिंदी विषय एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी ।
  • दोनों विषय 100 – 100 अंक के होंगे
  • इन दोनों विषय अर्थात हिंदी एवं अंग्रेजी में 11 के 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसकी परीक्षा ओएमआर उत्तर पत्रक पर ली जाएगी ।
  • दोनों विषयों में 50 50 अंक के ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसकी परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर ली जाएगी।
  • प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अवधि 3 घंटे की होगी ।

परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम कितने अंक प्राप्त होने चाहिए

  • अभी आरती के उत्तीर्ण है तो दोनों विषयों में अलग-अलग 30 30 अंक प्राप्त किया जाना आवश्यक है परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का अस्तर इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा ।

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  • इसके ऑफिस वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा
  • Industrial training higher secondary level language ( hindi & english ) examination 2023 पर क्लिक करके जिला का नाम , इंस्टिट्यूट का नाम , कोड डालना होगा ।
  • उसके बाद यूजर आईडी पासवर्ड नाल कॉल लॉग इन करना होगा ।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिल अप फॉर्म पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा ।
  • Submit the application फॉर्म पर क्लिक करके फाइनली सबमिट करना होग
  • अंत में fee पेमेंट का ऑप्शन आएगा ।fee पेमेंट कर अपना फॉर्म डाउनलोड कर ले ।

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2023

2022 के उतीर्ण छात्रों का मार्कशीट एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट आ गया है । अपने प्रधान से जा कर ले सकते है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments