Sunday, September 15, 2024
HomeNewsSavita Punia biography in hindi

Savita Punia biography in hindi

Savita Punia अब महिला हॉकी टीम की कप्तान बन गई है । हॉकी में एक गोल कीपर के रूप में खेलती है । हरियाणा के सिरसा जिले की रहने वाली है ।

इन्हें रानी रामपाल की चोटिल होने के कारण आने वाली खेल महिला हॉकी एशिया कप 2022 जनवरी 21 – 28 तक होने वाली है ।

Savita punia biography in hindi

जन्मतिथि11 जून 1990
माता का नाम ( Savita punia mother’s name )Leela Devi
पिता का नाम ( Savita punia father’s name )Mahendra Singh Pinia
Brotherभविष्य पुनिया
hight5 फिट 7 इंच
Weight60 kg
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
net worth जानकारी नहीं
savita Punia Instagram acountClick here

सविता पुनिया का जीवन परिचय

सविता पुनिया का जीवन साधारण लोगों जैसा ही रह है । हॉकी खेलने की शुरुआत कैसे हुई इसके बारे में बात करे तो इनके दादा जी ने प्रोत्साहित किया था । चूंकि खेल में रूचि पचपन से ही है पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी हिस्सा लेने लगी ।

सविता पुनिया का खेल में कैरियर

  • 2007 में लखनऊ में पहले राष्ट्रीय शिविर के लिये चायत हुआ था । राष्ट्रीय टीम के सेलेक्ट भी हुआ ।
  • 2009 में जूनियर एशिया कप में टीम का हिस्सा बानी ।
  • 2013 में आयोजित आठवें महिला एशिया कप जो मलेशिया में हुआ उसमे भाग लिया ।
  • 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम में शामिल रही ।
  • 2016 में सविता पुनिया के कारण भारत महिला हॉकी टीम 36 साल बाद रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई की ।
  • 2018 में विश्व कप और एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के कारण अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments