Monday, April 29, 2024
HomeNewsSavita Punia biography in hindi

Savita Punia biography in hindi

Savita Punia अब महिला हॉकी टीम की कप्तान बन गई है । हॉकी में एक गोल कीपर के रूप में खेलती है । हरियाणा के सिरसा जिले की रहने वाली है ।

इन्हें रानी रामपाल की चोटिल होने के कारण आने वाली खेल महिला हॉकी एशिया कप 2022 जनवरी 21 – 28 तक होने वाली है ।

Savita punia biography in hindi

जन्मतिथि11 जून 1990
माता का नाम ( Savita punia mother’s name )Leela Devi
पिता का नाम ( Savita punia father’s name )Mahendra Singh Pinia
Brother भविष्य पुनिया
hight 5 फिट 7 इंच
Weight 60 kg
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
net worth जानकारी नहीं
savita Punia Instagram acount Click here

सविता पुनिया का जीवन परिचय

सविता पुनिया का जीवन साधारण लोगों जैसा ही रह है । हॉकी खेलने की शुरुआत कैसे हुई इसके बारे में बात करे तो इनके दादा जी ने प्रोत्साहित किया था । चूंकि खेल में रूचि पचपन से ही है पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी हिस्सा लेने लगी ।

सविता पुनिया का खेल में कैरियर

  • 2007 में लखनऊ में पहले राष्ट्रीय शिविर के लिये चायत हुआ था । राष्ट्रीय टीम के सेलेक्ट भी हुआ ।
  • 2009 में जूनियर एशिया कप में टीम का हिस्सा बानी ।
  • 2013 में आयोजित आठवें महिला एशिया कप जो मलेशिया में हुआ उसमे भाग लिया ।
  • 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम में शामिल रही ।
  • 2016 में सविता पुनिया के कारण भारत महिला हॉकी टीम 36 साल बाद रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई की ।
  • 2018 में विश्व कप और एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के कारण अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments