Tuesday, November 19, 2024
HomeNewsSamrat Choudhary Biography in hindi

Samrat Choudhary Biography in hindi

Samrat Choudhary Biography in hindi : सम्राट चौधरी बर्तमान समय मे BJP पार्टी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष है । आइये इनके इस मुकाम तक पहुचने की सभी पहलुओं के बारे में जानकारी इस लेख में देने की कोशी की है । कैसे BJP के इतने करीब हो गए ।

सम्राट चौधरी कौन है ?

बिहार राज्य के एक नेता है । जो अभी BJP पार्टी के बिहार राज्य के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे है । इनका जन्म 16 नवंबर 1968 को लखनपुर के मुंगेर गांव में हुआ था उनके पिता का नाम शकुनी चौधरी है ।

Samrat Chaudhary Biography in Hindi

सम्राट चौधरी के राजनीति , पारिवारिक और सामाजिक जीवन के बारे में अब आपको बताने जा रहा हूँ । आइये उनके बारे में कुछ तथ्यों के बारे में जान लेते है ।

सम्राट चौधरी का जन्म16 नवंबर 1968
जन्मस्थानलखनपुर मुंगेर
जाती (Caste)कुशवाहा
पेशराजनीति
राजनीति पार्टी (वर्तमान में)बीजेपी

ऊपर तालिका में हमने आपको सम्राट चौधरी के बारे कुछ जानकारी दी । अब आपको उनके बारे में और उनके परिवार के बारे में जान लेते है । उनके परिवार में कौन कौन है । उनका जन्म कहा हुआ ।

सम्राट चौधरी का घर कहां है

सम्राट चौधरी का खानदानी घर बिहार के मुंगेर के लखनपुर में है । अगर आप मिलना चाहते है तो पटना इस्थिति उनके आवास पर भी मिल सकते है । या BJP कार्यालय में भी मिल सकते है ।

सम्राट चौधरी का जन्म कब हुआ था

16 नवंबर 1968 में मुंगेर के लखनपुर गाँव मे हुआ था । इसके पिता सकुनी चौधरी राजनीति से जुड़े थे । 7 बार विधायक और सांसद रह चुके हैं ।

सम्राट चौधरी का परिवार ( Samrat Choudhary Family Details )

पिता का नामसकुनी चौधरी
माता का नामपार्वती चौधरी
पत्नी का नामममता चौधरी
पुत्री का नामचारु प्रिया
पुत्र का नामप्रणय प्रियम चौधरी

सम्राट चौधरी का राजनीतिक कैरियर ( Samrat Chaudhary Political Career in hindi )

28 जनवरी 2024उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत है
2023बिहार भाजपा के अध्यक्ष
2022 अगस्तनेता प्रतिपक्ष के तौर पर काम किया
2020भाजपा सरकार में पंचायती राज्य मंत्री
2018भाजपा में उपाध्यक्ष के रूप में काम किया
2014 से 20 फरवरी 2015 तकनगर विकास मंत्री
2010विपक्षी दल के मुख्य सचेतक बने
2000परबत्ता विधानसभा से जीत हासिल की
1999कृषि मंत्री के रूप में काम किया
1995एक राजनीतिक केश में 89 दिन की जेल
1990राजद से शुरुआत

सम्राट चौधरी का इंटरव्यू ( Samrat Chaudhary interview )

समय सेएमी पर अपने विचारों को लोगो तक पहुचने के लिए सम्राट चौधरी ने इंटरव्यू दिए हैं । लालन टॉप पर दिया इस इंटरव्यू में आप सम्राट चौधरी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Samrat Choudhary Biography in hindi

सम्राट चौधरी का सोशल मीडिया लिंक

TwitterClick here
FacebookClick Here

सम्राट चौधरी का मोबाइल नंबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments