Friday, April 26, 2024
HomeNewsbihar bed entrance exam date 2024 , Notification , Eligibility criteria

bihar bed entrance exam date 2024 , Notification , Eligibility criteria

bihar bed entrance exam date 2024 for online form , Download Notification last date , eligibility criteria| Sylabus bed admission 2024 bihar | bihar bed cet 2024| bihar cet bed lnmu in login | book pdf

अगर आप बिहार में बीएड में एडमिशन लेने चाहते है तो आपको bihar bed entrance exam 2024पास करना होगा । जिसके लिये bihar bed online application form 2024 को अच्छे से भरे ।

Bihar. Bed online application form 2024 को भरने के लिये कौन कौन से अभियार्थी eligible है ,किन doument की आवश्यकता पड़ेंगी, exam fee आदि की जानकारी नीचे मिल जाएंगे ।

bihar bed entrance exam date 2024

bihar bed online form 25 – 04 – 2024
Bihar bed application form 2024 last date 17 – 05 -2024
Bihar bed Application form 2024 With Late fee last date 21 – 05 – 2024
bihar bed entrance exam date 202423 – 06 – 2024
Bihar bed Admit Card 2024Click here
Result NA

Bihar bed entrance exam syllabus 2024

  • English
  • सामान्य हिंदी
  • रीजनिंग
  • गणित
  • शिक्षण और ज्ञान का परिवेश

bihar bed online application form process 2024

firts steponline registration
Second stepcompleting up the application form
third steponline payment and print out application form
बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

First Step :- Online Registration

  • Bihar Cet bed 2024 के लिये ऑफिसियल वेबसाइट पर Registration for new user account पर क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज खुल जायेगा ।
  • अवियर्थी अपना नाम 10th सर्टिफिकेट में लिखा है ।
  • नए user के लिये मोबाइल नंबर और gmail पर अलग अलग OTP जायेगा ।
  • फॉर्म भरते समय जेंडर डोमिसाइल और केटेगरी सही सही भरे ।
  • पेमेंट करने के वाद ऊपर दी गई जानकारी में कोई बदलाव नहीं होंगे ।

Second step : To complete the application form 2024

  • Registration करने के बाद online application forn भरना होगा ।
  • अभियार्थी का Personal details ( हिंदी और अंग्रेजी में )
    • पिता का नाम
    • माता का नाम
    • जन्मतिथि
    • श्रेणी
    • पता
  • अभियार्थी का पहचान पत्र डिटेल्स
  • Education qualification details – मैट्रिक से लेकर स्नातक/स्नातकोत्तर तक के प्राप्तांक एवं पूर्णक भरे जाएंगे ।
  • उसके बाद अभियार्थी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए अपने सेंटर का चुनाव करेंगे ।
  • अंत मे declaration box ko check करे , submit पर क्लिक करना होगा ।

Third Step : – Payments bed entrance application fee and download application fee

  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने से पहले यदि आप अपने द्वारा दी गई जानकारी में बदलाव करना चाहते हैं तो प्रीव्यू बटन को क्लिक का एडिट कर सकते हैं ।
  • पेमेंट करने के बाद किसी भी प्रकार से किसी भी दीये जानकारी को बदल नहीं सकते ।
  • Pay पर क्लिक करें एवं निर्धारित शुल्क पेमेंट वायलेट / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग से जमा करें

bed entrance exam age limit 2024

bihar bed entrance 2024 exam fee

  • सामान्य / अनारक्षित श्रेणी के लिए 1000 ।
  • दिव्यांग या अति पिछड़ा वर्ग या पिछड़ा वर्ग किया महिला एवं ईडब्ल्यूएस के लिए ₹750 ।
  • अनुसूचित जाति या जनजाति के लिए ₹500 ।
  • सभी शुल्क पेमेंट ऑनलाइन सिर्फ होंगे ।
  • जमा किए गए सुन किसी भी स्थिति में वापस नहीं किए जाएंगे ।

B.Ed entrance exam 2024 education qualification

  • बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम देने के लिये कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक ( 10+2+3 )
  • BE / b.tech में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञान वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उपर्युक्त के समतुल्य कोई अर्हता वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने योग्य हैं ।
  • Shastri bed entrance exam के लिये संस्कृत के साथ 50 % अंक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शास्त्रीय बीए या समतोल परंपरागत परीक्षा में होना चाहिए ।

Bihar bed entrance exam 2024 minimum qualifying marks

bihar Cet bed 2024 में उतीर्ण होने के लिए न्यूनतम प्राप्तांक

  • अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 35%
  • अनुसूचित जाति (SC ) अनुसूचित जनजाति ( ST ) पिछड़ा वर्ग ( BC ) , अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( EBC ), पिछड़े वर्गों की महिलाओं ( WBC ) , दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 30%

bihar b.ed entrance exam 2024 best book pdf

बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयरी के लिये बाजार में कई बुक उपलब्ध है । अभियार्थी उस बुक का सहारा ले सकते है । साथ ही आप बीएड एंट्रेंस एग्जाम के पिछले साल के प्रश्नों को जरूर हल करें ।

👉Join Whatsapp Group
👉Join Telegram Group
[ Download Pdf ] Bihar bed entrance exam question paper 2021

FAQ bihar bed entrance exam date 2024

Qs:- बिहार में बीएड करने में कितना खर्च होगा 2024 ?

Ans:- बिहार सरकार प्राइवेट और सरकार कॉलेज का फी एक समान रखा है । दोनों साल का फी 150 लाख है ।

Qs:- ग्रेजुएशन में 50% अंक रहने पर बीएड कर सकते है कि नहीं ?

Ans :- नहीं , बिहार में बीएड करने के लिये ग्रेजुएशन में 50% अंक से अधिक होना चाहिए ।

Qs:- बीएड करने के लिये अधिकतम उम्र ( Age ) कितनी होनी चाहिए ?

Ans:- 35 वर्ष ur के लिये ,ओबीसी के लिये 40 वर्ष और अन्य के लिये भी 40 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा रेखा गया है ।

Qs:- बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम में कम से कम कितना मार्क्स लाना होगा ?

UR के लिये 35 और अन्य के लिये 30 नंबर लाना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments