औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा. ( हिंदी एवं अंग्रेजी ) परीक्षा 2023 के लिये फॉर्म भरा जा रहा है ,। फॉर्म भरे जाने की तिथि को बढ़ा दिया गया है ।
इस परीक्षा में शामिल होकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( iti ) के प्रशिक्षणार्थी 12वीं के समकक्ष मान्यता पाएंगे ।
शुरुआत | 26 – 01-2023 |
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 02 – 02 -2023 |
Download Admit Card | Before exam |
Exam Date | Coming soon |
हेल्पलाइन नंबर | 0612-2230051, 0612- 2232227 |
Download admit Card औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2023
- ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है ।
- User Id और पासवर्ड के सहायता से संस्थान डाउनलोड कर वितरित करेंगा ।
- औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2021 दो पालियों में 14 – 12 – 2023 को होगा ।
- प्रथम पाली ( 9:30 AM – 12:45 PM ) में हिंदी की परीक्षा और दूसरी पाली ( 1:45 – 5:00 PM ) में अंग्रेजी की परीक्षा होगी ।
इस परीक्षा के लिए कौन है पात्र
- बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त आईटीआई में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के बाद द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे अभ्यर्थी ।
- औद्योगिक प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थी
परीक्षा का प्रकार
- औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी परीक्षा 2023 दो विषयों की होगी ।
- परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा प्रथम पाली में हिंदी विषय एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी ।
- दोनों विषय 100 – 100 अंक के होंगे
- इन दोनों विषय अर्थात हिंदी एवं अंग्रेजी में 11 के 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसकी परीक्षा ओएमआर उत्तर पत्रक पर ली जाएगी ।
- दोनों विषयों में 50 50 अंक के ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसकी परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर ली जाएगी।
- प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अवधि 3 घंटे की होगी ।
परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम कितने अंक प्राप्त होने चाहिए
- अभी आरती के उत्तीर्ण है तो दोनों विषयों में अलग-अलग 30 30 अंक प्राप्त किया जाना आवश्यक है परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का अस्तर इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा ।
औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- इसके ऑफिस वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा
- Industrial training higher secondary level language ( hindi & english ) examination 2023 पर क्लिक करके जिला का नाम , इंस्टिट्यूट का नाम , कोड डालना होगा ।
- उसके बाद यूजर आईडी पासवर्ड नाल कॉल लॉग इन करना होगा ।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिल अप फॉर्म पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा ।
- Submit the application फॉर्म पर क्लिक करके फाइनली सबमिट करना होग
- अंत में fee पेमेंट का ऑप्शन आएगा ।fee पेमेंट कर अपना फॉर्म डाउनलोड कर ले ।
औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2023
2022 के उतीर्ण छात्रों का मार्कशीट एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट आ गया है । अपने प्रधान से जा कर ले सकते है ।