मत्स्य फसल बीमा योजना 2023 | आवेदन करने की प्रक्रिया
बिहार राज्य सरकार ने 2023 में मत्स्य फसल बीमा योजना का लाभ मछुआरा , मत्स्य किसान या मत्स्य श्रमिक एवं मत्स्य विक्रेता को देने के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे है । अगर आप इस योजना से लाभ लेना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी मील जाएंगे । इसे जरूर अंत तक पढ़े ।
योजना का नाम | मत्स्य फसल बीमा योजना 2022 |
संस्थान का नाम | पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग , बिहार |
लाभ्यार्थी | बिहार के निवासी |
आवेदन | ऑनलाइन |
Bihar Matsya Fasal Bima Yojana 2023
#1 तालाब मत्स्यकी से मत्स्य उत्पादन करने वाले लोगों को बीमा प्रीमियम प्रति हेक्टेयर 20700 के साथ GST है ।
#2 नर्सरी / रियारिंग तालाब प्रबंधन से मत्स्य बीज का उत्पादन 52500 +GST है ।
#3 कार्प हैचरी संचालन हेतु मत्स्य प्रजानको का उत्पादन
मत्स्य फसल बीमा योजना दस्तावेज
- तालाब का भू स्वामित्व प्रमाण पत्र
- मत्स्य प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
- बैंक से शेष प्रीमियम का भुगतान करने संबंधी प्रमाण पत्र
मत्स्य फसल बीमा योजना आवेदन करने की प्रक्रिया
- मत्स्य फसल बीमा योजना के लिये आवेदन करने के लिये ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आपको व्यक्तिगत या समूह में से आप जिस तरह आवेदन करना चाहते है उसे चुने
- आवेदक का नाम
- आवेदक के पिता का नाम / पति का नाम
- आवेदक का जन्मतिथि
- आधार कार्ड
- लिंग
- शैक्षणिक योग्यता
- पैश
- स्थाई पता
- प्रमंडल
- जिला
- प्रखंड
- पंचायत
- वार्ड
- गांव / मोहल्ला
- पिन कोड
- बैंक खाता विवरण
- बैंक का नाम
- बैंक अकाउंट नंबर
- ifsc कोड
- मोबाइल नंबर जिसपर ओटीपी प्राप्त हो सके ।