Cricketer Anunay Narayan Singh biography in hindi | अनुनय नारायण सिंह का जीवन परिचय , net worth , hight , age , ipl 2022 ,
Bihar के पहले आईपीएल खेलने वाले Crikerter Anunay Narayan Singh को राजस्थान रॉयल्स ने 15वी सीजन की आईपीएल 2022 के लिये 20 लाख रुपये में खरीदा है । बिहार से 6 खिलाड़ी ज़हमिल हुये थे । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी है । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को 1819 में मान्यता मिली थी ।
बिहार राज्य से पहली बार ipl खेलने वाले अनुनय नारायण सिंह का जीवन परिचय इस पोस्ट में देंगे । आईपीएल तक का सफर कैसा रहा हर एक छोटी से छोटी बात जो आप नही जानते होंगे इस पोस्ट को पढ़ कर जान सकते है ।
Table of Contents
अनुनय नारायण सिंह का जीवन परिचय (anunay Narayan Biography in Hindi )
पूरा नाम | अनुनय नारायण सिंह |
जन्मदिन date of birth | 3 जनवरी 1993 |
उम्र (2022 तक ) | 29 वर्ष |
पिता का नाम Father | एएन सिंह |
माता का नाम | |
ऊँचाई Height | |
जाति Caste | हिन्दू |
पेशा (Profession) | क्रिकेटर |
BATTING STYLE | Right hand batsman |
Boiling Style | Right arm Medium |
अनुनय सिंह के कोच | ज्वाला सिंह |
जिला का नाम | वैशाली |
राज्य का नाम | बिहार |
Anunay Narayan Singh Family
Anunay singh के पिता 26वीं वाहिनी पीएसी में प्रतिसार निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त है । जिनका अपने बेटे की इस उपलब्धी पर कभी खुश है ।
अनुनय नारायण सिंह का कैरियर (Anunay Narayan Singh Career )
अनुनय सिंह को पहला आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की और से खेलने का मौका मिला है । इससे पहले नौ विजय हजारे व एक एक रणजी तथा सैयद मुश्ताक अली ट्राफी ।
Anunay Singh Instagram
क्रिकेटर अनुनय सिंह इंस्टाग्राम पर कभी एक्टिव रहते है । अगर आप anunay singh की hoby के बारे में बताया है । क्रिकेट के अलावा कभी कभी एक्टिंग भी कर लेते है ।