Friday, December 27, 2024
HomeNewsE Shram Card Payment status bihar 2023 (Check list )

E Shram Card Payment status bihar 2023 (Check list )

E shram card Payment Status 2023 में कैसे check करें ।

रोजगार एवं श्रम मंत्रालय के देख रेख में चलाई जाने वाली श्रम कार्ड योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है । इस योजना के अंतर्गत देश भर के सभी श्रमिकों को रैजिस्ट्रेशन करना पड़ता है । तभी इसका लाभ उन्हें मिल सकेगी। एक तरह से यह सरकार को श्रमिक का डाटा कॉलेक्श करने में मदद मिल जाती है । इस डेटा का उपयोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार श्रमिकों को लाभ पहुचने के लिए किया करते है ।

इस प्रकार से श्रमिकों के पास एक ऑप्शन प्राप्त हो जाता है । जहाँ सरकार द्वारा किसी भी योजना का पैसा उनके पास सीधे पहुचने या यह कह सकते है कि सरकारी योजना का पूरा लाभ आसानी से मिल जा रही है । किस योजना का पैसा आया है यह जानने के लिए आप अपने श्रम कार्ड पैसे का स्टेटस चेक कर सकते है ।

E shram Card Status Details

योजना संचालक संस्था का नामरोजगार एवं श्रम मंत्रालय भारत सरकार
योजना का उद्देश्यदेश के श्रमिकों को मदद पहुचाना
पंजीकरण कौन कर सकता हैंदेश के श्रमिक
पैंशन राशि1000 यआ 3000 ₹ प्रति माह
उम्र सिमा60 से अधिक उम्र होने पर

E shram Card Payment status 2023

बिहार राज्य के श्रमिक E shram Card Payment Status देखने के लिए कुछ स्टेप्स का अनुसरण करना है ।

  • सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाना है । वहा पर already Regist पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जहाँ आपको 16 अंकों वाला पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर को fillup के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है ।
  • आपके रैजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा । उसे भरने के बाद एक नया पेज खुल कर आएगा जहाँ आप पेमेंट स्टेटस दिख जाएंगे ।

ई श्रम कार्ड से जुड़ी दूसरी जानकरी के लिए नीचे लिंक दिया गया है ।

👉 E shram Card में पता कैसे सुधरे
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments